Campus Beats 4 : चुनौतीपूर्ण चरित्र पर बोले Manasvi Vashist कैंपस बीट्स के पिछले 3 सीजन की भारी सफलता के बाद, अब कैंपस बीट सीजन 4 आ चुका है. इसमें नज़र आ रहे मनस्वी वशिष्ट ने कैंपस बीट्स 4 में अपने चैलेंजिंग किरदार... By Shilpa Patil 24 Nov 2024 in इंटरव्यू New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर कैंपस बीट्स के पिछले 3 सीजन की भारी सफलता के बाद, अब कैंपस बीट सीजन 4 आ चुका है. इसमें नज़र आ रहे मनस्वी वशिष्ट ने कैंपस बीट्स 4 में अपने चैलेंजिंग किरदार, डांसिंग शो और शांतनु के साथ काम करने जैसे मुद्दों पर अपने विचार साझा करते हुए मायापुरी मैगजीन से ख़ास बात की. क्या कुछ कहा उन्होंने आइए जानते हैं. हर बार जब हम आपको देखते हैं, तो हमें शो 'इश्क में मरजावा' की याद आती है और फैंस आज भी उस शो और आपके किरदार को याद करते हैं. व्यक्तिगत रूप से मैं यह जानना चाहूंगी कि आपका उस शो को लेकर अनुभव कैसा रहा? मुझे भी लगता है कि 'इश्क में मरजावा' एक हिट और अमर शो है और मुझे खुद भी हैरानी होती है कि अब भी लोग इसके फैन पेज बना रहे हैं और उस शो की हर चीज पोस्ट कर रहे हैं. सच में, मुझे ये बहुत अच्छा लगता है और ये एक बहुत ही बड़ा फैन फॉलोइंग वाला शो था. इसमें एक पागलपन था. कास्ट की बात करें तो, सभी की ऑफ-स्क्रीन बॉन्डिंग भी बहुत अच्छी थी, चाहे वह राहुल हो हेली हो या चांदनी हो, तो मुझे लगता है कि आप लोग अब भी एक-दूसरे से मिलते होंगे या बातें करते होंगे. इस बारे में क्या कहेंगे आप? हम अब भी एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और उन पुराने दिनों की मस्ती की बातें करते हैं, जो मस्ती मुझे 'कैम्पस बीट्स' में मिली, वहीँ सब हम अपने कॉलेज टाइम में भी करते थे. वह शो बहुत ही एनर्जेटिक था तो मुझे बहुत मजा आया. कैम्पस बीट्स में जो मस्ती और पॉवर थी, वो बिल्कुल वैसी ही थी जैसी ‘इश्क में मरजावा’ के सेट पर हुआ करती थी. हमें एक -दूसरे के साथ काम करने में बहुत मजा आया. यह शो डांसिंग के बारे में है, क्या आपने डांस किया है? और डांसिंग से आपका रिश्ता कैसा है? यह बहुत ही दिलचस्प सवाल है. मैं एक ऐसा इंसान हूं जो कभी ज्यादा डांस नहीं करता. पार्टी में जो व्यक्ति कोने में खड़ा रहता है और नाचता नहीं है, मैं उन्हीं में से हूं या कहे मैं ऐसा व्यक्ति रहा हूं. तो, जब मैंने इस प्रोजेक्ट को साइन किया, तो मुझे पता था कि मुझे कॉलेज के लड़के का किरदार निभाना है, तो मैं यह मौका नहीं छोड़ सकता था लेकिन जब मुझे डांस के बारे में बताया गया, तो मैंने सोचा, ओ माय गॉड, यह अब चैलेंजिंग होने वाला है. मुझे बिल्कुल शुरुआत से डांस सीखना पड़ा और यह बहुत मेहनत वाला काम था. लेकिन मजा भी आया, क्योंकि जब आप खुद को बदलते हुए देखते है, तो आपको लगता है कि वाह! मैं ग्रोथ कर रहा हूं. पहले मुझे पता ही नहीं था कि मैं डांस कर सकता हूं, लेकिन अब मुझे यह पता चल चुका है कि मैं डांस भी कर सकता हूं. सोशल मीडिया के ज़रिये स्टार्स फैंस से जुड़े रहते हैं, इस समय आप अपने फैंस से कैसे जुड़े हैं? मुझे काफी डीएम मिल रहे हैं. फैंस मुझसे लगातार यह पूछ रहे हैं कि आप कब नया शो लेकर आ रहे हो, क्या कर रहे हो? वे बस मुझे देखना चाहते हैं. वे मुझे देखने के लिए बहुत बेताब होते हैं. अब आखिरकार मुझे यह मौका मिल गया है. कैंपस बीट्स 4 शो आ चुका है और अब धीरे-धीरे मुझे इसका फीडबैक मिलने लगा है. जो लोग मुझे पहले से जानते हैं, वे कह रहे हैं कि हमें शो बहुत पसंद आ रहा है. अब मैं अपने नए फैन बेस से जुड़ने वाला हूं. पिछले सीजन का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स था, तो अब मैं उसी प्यार की उम्मीद कर रहा हूं. शांतनु और श्रुति के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा? शांतनु और श्रुति दोनों बहुत अच्छे लोग हैं. शांतनु बेहद शांत और जमीन से जुड़े हुए हैं. जब मैंने उन्हें पहली बार देखा, तो मुझे लगा कि वह मेरे जैसा ही हैं तो हमारी बॉन्डिंग बहुत शानदार थी. हमें एक-दूसरे के साथ काम करने में बहुत मजा आया. श्रुति भी बहुत चुलबुली और प्यारी हैं और बाकी कास्ट में भी बहुत अच्छे लोग हैं. आपने इमली में भी लीड रोल किया था. उसके बाद टीवी पर बहुत अच्छे ऑफर आए. लेकिन आप इतने लंबे वक़्त के बाद अब इस शो में आ रहे हैं तो आपने इतना ब्रेक क्यों लिया? सच कहूं तो, इमली के बाद मुझे बहुत अच्छे ऑफर मिले थे. वह शो बहुत पॉपुलर था और दर्शकों ने उसे खूब पसंद किया. लेकिन मैं जानता था कि मुझे कुछ अलग करना है, तो मैंने वेब सीरीज करने का फैसला लिया. अब ये नहीं है कि मैं वापस टीवी पर काम नहीं करूंगा, लेकिन मैं खुद को नए तरह के प्रोजेक्ट्स में देखना चाहता था. वेब सीरीज में मैंने बहुत कुछ नया सीखा और मुझे वह अनुभव बहुत अच्छा लगा. फैंस को क्या कहना चाहेंगे? मैं फैंस से बस यही कहना चाहूंगा कि जिस पल आप इंतजार कर रहे थे, वह अब आ चुका है. कैम्पस बीट्स सीजन 4 अब MX Player पर आ चुका है. यह एक मस्ती से भरा शो है, जिसमें ढेर सारे ट्विस्ट्स और टर्न्स हैं. मेरा किरदार बहुत ही शानदार है. शो में रोमांस, प्यार, झगड़े और सब कुछ है. कॉलेज के जीवन से जुड़ी हर चीज़ आपको इसमें देखने को मिलेगी. तो इसे देखिए और अपना प्यार दिखाते रहिए. आपको बता दें कि मनस्वी वशिष्ट ने पूरे 2 साल के बाद ‘कैंपस बीट्स सीज़न 4’ के साथ वापसी की है. उनका यह शो एक रोमांटिक डांस शो है, जो 20 नवंबर को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ हो चुका है और फैंस से उन्हें इसका अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. by SHILPA PATIL Read More Diljit Dosanjh ने शराब और सेंसरशिप के बारे में की बात Amit Shah ने की विक्रांत मैसी की फिल्म The Sabarmati Report की तारीफ Hania Aamir को डेट करने की अफवाहों पर Badshah ने दिया रिएक्शन अभिषेक बच्चन की फिल्म I Want To Talk ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article