Advertisment

Laughter Chefs Season 2 लॉन्च इवेंट में दिखे प्रतियोगी

‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 1 की सफलता के बाद अब इसका दूसरा सीजन भी आने वाला है. हाल ही में इसके लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जहाँ सेलिब्रिटी शेफ हरपाल सिंह...

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Laughter Chefs Season 2 लॉन्च इवेंट में दिखे प्रतियोगी
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 1 की सफलता के बाद अब इसका दूसरा सीजन भी आने वाला है. हाल ही में इसके लिए...

‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 1 की सफलता के बाद अब इसका दूसरा सीजन भी आने वाला है. हाल ही में इसके लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जहाँ सेलिब्रिटी शेफ हरपाल सिंह और भारती सिंह सहित लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 की पूरी स्टारकास्ट नज़र आई. 

इस शो में पिछले सीजन के कुछ प्रतियोगी देखने को मिलेंगे, वहीँ इसमें बिग बॉस के कुछ एक्स प्रतियोगी भी देखे जाएंगे. वहीँ लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 को सेलिब्रिटी शेफ हरपाल सिंह जज करेंगे और इसे कॉमेडियन भारती सिंह होस्ट करेंगी. 

L

कॉमेडियन भारती सिंह ने कहा

‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ लॉन्च इवेंट में कॉमेडियन भारती सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह पीछले सीजन की ‘जेंन जी’ जन्नत और रीम शैख़ को मिस कर रही है. इस दौरान उन्होंने करण और अली का भी नाम लिया. इस मौके पर भारती ने रूबिना के बारे में कहा कि उसका तरीका अलग है, वह एक बॉस लेडी हैं. लेकिन वह शो में बहुत अच्छे से खाना बना रही हैं. 

सेलिब्रिटी शेफ हरपाल सिंह ने कहा

सेलिब्रिटी शेफ हरपाल सिंह ने कहा कि रुबीना दिलैक बहुत ही स्वादिस्ट खाना बना रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि सीजन 1 में हमें लोगों ने कहा था कि हम "थेरेपिस्ट" जैसे महसूस होते हैं क्योंकि हम खुशियाँ लाने के साथ खाना भी दिखा रहे हैं. हरपाल सिंह ने कहा कि यही इस शो की खूबसूरती भी है.

;

राहुल वैद्य और कश्मीरा शाह ने कहा

राहुल वैद्य और कश्मीरा शाह ने कहा कि इस बार भी हम अपनी TRP कायम रखेंगे. इस दौरान राहुल ने कहा कि इस बार मेरी पार्टनर रुबीना है वो थोड़ी सी स्ट्रीक है, लेकिन उनके साथ मुझे मजा आ रहा हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अली को मिस कर रहा हूं. वहीँ कश्मीरा शाह ने कहा कि इस शो में हम कुछ भी पहले से तैयार करके नहीं आते.

अब्दुल, मनारा और सुदेश लहरी ने कहा 

मीडिया से बात करते हुए मनारा ने कहा कि कलर्स मेरे लिए परिवार की तरह है. मैं बहुत खुश हूँ कि मुझे सुदेश सर के साथ काम करने का मौका मिला है. वहीँ सुदेश लहरी ने कहा कि लोग हमारी जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने सीजन 1 की अपनी पार्टनर निया को भी याद किया. इस दौरान अब्दुल ने कहा कि मैं एल्विश के साथ अपनी एन्जॉय कर रहा हूँ. साथ ही उन्होंने बताया कि वह घर में अपनी मम्मी के साथ किचन में मदद किया करते थे. 

'

इस बार ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में राहुल वैद्य, सुदेश लहरी, एलविश यादव, अब्दुल रोजिक, रुबीना दिलैक, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल प्रतियोगियों के रूप में दिखेंगे.

आपको बता दें कि ‘लाफ्टर शेफ़्स सीज़न 2’ 25 जनवरी से जियो सिनेमा पर शुरू होने वाला है. साथ ही इसे कलर्स पर भी हर वीकेंड, शनिवार और रविवार को 9:30 बजे देखा जा सकता हैं.

;

written by PRIYANKA YADAV

Read More

वेदांग रैना के साथ डेटिंग की अफवाहों के बीच लवयापा की खुशी कपूर ने बताया मैरिज प्लान

शाहरुख खान को सरकार से मिलेगी 9 करोड़ रुपये की राशि, जानिए वजह

'करण अर्जुन’ के सेट पर शाहरुख-सलमान की नादानी से परेशान हुए राकेश रोशन, बोले 'हर दिन प्रार्थना करता था'

तुम जानते हो मैं कौन हूं?’: माधुरी दीक्षित ने सुनाया 2 साल के बेटे का बुली के खिलाफ खड़ा होने का किस्सा

Advertisment
Latest Stories