/mayapuri/media/media_files/2025/01/30/MCT2us8G3SFfep0Csuyp.webp)
by PRIYA RAGHUVANSHI
जुनैद खान ने अपनी पहली फिल्म 'महाराज' में शानदार अभिनय का परिचय देते हुए फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और एक खास पहचान बनाई. वहीँ अब वह अपनी दूसरी फिल्म 'लवयापा' के साथ आ रहे हैं, जो...
जुनैद खान ने अपनी पहली फिल्म 'महाराज' में शानदार अभिनय का परिचय देते हुए फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और एक खास पहचान बनाई. उनके निखरे हुए अभिनय ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि फिल्म समीक्षकों ने भी उनकी तारीफ की. अब वह अपनी दूसरी फिल्म 'लवयापा' के साथ आ रहे हैं, जो पहले से कहीं अधिक रोमांचक और चुनौतीपूर्ण भूमिका है. यह फिल्म उनके करियर के लिए एक नया और अहम कदम साबित हो सकती है, क्योंकि इस बार वह एक बिल्कुल नए और अलग अवतार में दिखेंगे. उनकी बढ़ती लोकप्रियता और अभिनय की गुणवत्ता ने फैंस और फिल्म इंडस्ट्री से एक नई उम्मीदें जगा दी हैं.
हाल ही में मायापुरी मैंगजीन की पत्रकार प्रिया रघुवंशी ने जुनैद खान से उनकी नई फिल्म 'लवयापा' को लेकर खास बात की. अपनी इस बातचीत में जुनैद ने बताया कि वह इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित है, और क्या कहा उन्होंने आइए जानते हैं.
आप अपनी फिल्म 'लवयापा' के लिए कितने उत्साहित है?
मैं 'लवयापा' के लिए काफी उत्साहित हूँ. मुझे यह फिल्म बहुत ही ज्यादा पंसद आई है.
हमने 'लवयापा' का ट्रेलर देखा. लोगों द्वारा इसे काफी पसंद किया जा रहा है. फोन स्वैप करना काफी रोमांचक है. इस बारे में आप क्या कहेंगे?
मुझे कहानी का हुक बहुत ही ज्यादा पंसद आया. हुआ यूँ कि जब 'लवयापा' के प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने मुझे फिल्म का हुक बताते हुए बस 1 लाइन बताई कि लड़का लड़की के घर शादी की बात करने आ जाता है और लड़की के पिता हाँ भी कर देते हैं, लेकिन उनकी एक शर्त होती है कि लड़का और लड़की दोनों को अपने फोन एक-दूसरे के साथ स्वैप करने होंगे. यह सुनते ही मैं बहुत उत्साहित हो गया था. साथ ही मैंने सोच लिया कि हाँ, मुझे ये करनी चाहिए, और आज मैं इस फिल्म का हीरो हूँ और अब ये रिलीज होने को तैयार है.
इस फैक्टर के अलावा ऐसा और क्या कारण था कि आपने इस फिल्म को तुरंत ही हाँ कर दिया?
मुझे फिल्म की कहानी और इसका हुक काफी पसंद आया था, यही कारण है कि मैंने इस फिल्म के लिए तुरंत ही हाँ कर दिया.
आपने अपनी आने वालि फिल्म 'लवयापा' में ख़ुशी के साथ काम किया है, उनके साथ काम करने का आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
ख़ुशी कमाल की एक्टर हैं. लेकिन मैं आपको एक बात बता दूँ कि हम दोनों बहुत ही शर्मीले है. मैं उनसे अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताउं तो हम फिल्म के बारे में बात करने के लिए निर्माता के ऑफिस में ही मिले थे. हम दोनों ही वहां एक कोने में बैठ हुए थे, जैसे बच्चे स्कूल के कोने में बैठते हैं और जब हमसे कोई सवाल पूछा जा रहा था तो हम उसका जवाब एक-दो शब्दों में दे रहे थे. सब कुछ तय करने के बाद 5-6 हफ्ते तक रिहर्सल चली. रिहर्सल के पहले दिन जब वो मुझपर चिल्ला रही है तो मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं करूं. लेकिन रिहर्सल के दौरान ही सब नॉर्मल हो गया.
आपके डैड इतने एक्सेप्शनल और आउटस्टैंडिंग एक्टर है, इस फिल्म के दौरान क्या अपने उनसे कुछ हेल्प ली थी?
नहीं, उन्होंने मुझे मेरी राह बनाने दी. वह ज्यादा सलाह नहीं देते. अगर आपका कोई सवाल होता है, तो आप उनसे पूछ सकते हैं. उनके पास देने के लिए बहुत सारी सलाह होती है.
आपने इस फिल्म में ख़ुशी के साथ काम किया है तो क्या आपके पास फिल्म से जुडी कोई फनी स्टोरी है या सेट पर कुछ हुआ हो?
हमने साथ में ज्यादा शूटिंग नहीं की थी. हमने सिर्फ 6-7 दिन ही साथ में शूट किया था. हम ज्यादातर फोन पर ही शूट करते थे, क्योंकि दोनों की लोकेशन अलग थी. वह अपने घर पर होती थी और मैं अपने घर पर होता था. हम फोन पर बात करते थे. इसमें काफी समय लगता था. हमने 5-6 दिन शूट किया और 5-6 दिन ही रिहर्सल भी की. इसके बाद हम दोस्त बन गए.
आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप फोन पर शूटिंग के लिए किसी से लड़ रहे हो और आपने वो सब कह दिया जो आपके मन में था?
नहीं, ऐसा कभी नहीं हुआ.
आपकी फिल्म 'महाराज' एक बहुत बड़ी सक्सेस थी, 'लवयापा' से आपकी क्या एक्सपेक्टेशंस है?
मैं, 'लवयापा' के लिए बहुत उत्साहित हूँ, मैं चाहता हूँ कि ऑडियंस इसे पसंद करे.
आपके डैड अपने करियर के स्टार्ट से मायापुरी के शुभ चिंतक और फैन रहे हैं, क्या आपकी मायापुरी मैगज़ीन से कुछ यादें जुडी हैं?
मेरे पिता आमिर जी ने मुझे एक बार बताया था कि वह श्रीनिवास जी के साथ काम करना चाहते थे. इसके साथ ही उन्होंने मुझे यह भी बताया कि ‘मायापुरी मैगजीन’ नई प्रतिभा को उजागर करता है. इसके लिए उन्होंने ‘आकाश मेरी मुठ्टी में’ इंटरव्यू के अंतर्गत उनका पहला इंटरव्यू भी लिया था. इतना ही नहीं कई बार उन्हें अपने कवर पेज पर जगह भी दी थी, इससे वह बेहद खुश थे और उनके लिए ये बहुत स्पेशल था. इतना ही नहीं, पापा ने मुझे यह भी बताया था कि जब साल 2008 में उनकी फिल्म ‘गजनी’ आ रही थी तो फिल्म के डायलॉग ‘इस हफ्ते की ताज़ा खबर पढ़िए मायापुरी में, जाने- माने बिजनेसमैन संजय सिंघानिया का अपकमिंग मॉडल कल्पना के साथ चक्कर’ का भी इस्तेमाल किया गया है, और आज मैं इसी मैगजीन के लिए इंटरव्यू दे रहा हूँ, तो मेरे लिए भी ये बहुत ख़ास है.
कभी रियल लाइफ में ऐसा हुआ है कि आपका फ़ोन किसी से एक्सचेंज हुआ हो? और अगर कभी ऐसा हुआ है तो आपको सबसे ज़्यादा डर कौन- सी ऐप खुलने का होगा?
मेरे फोन में ज्यादा कुछ नहीं होता. जो स्क्रिप्ट्स मेरे पास हैं, वह कुछ अन्य प्रोड्यूसर की हो सकती हैं. अगर मैं जानता हूँ कि वह लीक नहीं होंगी, तो भी मैं फोन किसी को नहीं दूंगा. लेकिन मुझे कोई डर नहीं है.
आपकी मूवी रिलेशनशिप पर बेस्ड है, तो जुनैद आपका रिलेशनशिप स्टेटस क्या है? ये हमारी ऑडियंस ज़रूर जानना चाहेगी.
नहीं, अभी मैं सिर्फ अपने काम पर फोकस कर रहा हूँ.
क्या आप उन तीन ऐप्स का नाम बता सकते हैं, जो आप सबसे ज़्यादा यूज़ करते हैं?
व्हाट्सएप, चेस डॉट कॉम और गूगल ऐप्स.
मायापुरी की तरफ से जुनैद खान और 'लवयापा' की पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएँ. हम उम्मीद करते हैं कि सभी दर्शक थिएटर में जाकर इस फिल्म को देखेंगे और इसे पसंद करेंगे.