Advertisment

Aditi Sharma नए शो Apollena: Sapnon Ki Unchi Udaan पर बोली

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अदिति शर्मा कलर्स के नए शो 'अपोलीना - सपनों की ऊंची उड़ान'  में नज़र आने वाली है. इस शो में वह 'अपोलीना’ की भूमिका और संदीप बासवाना उनके पिता गिरधर की भूमिका में हैं...

New Update
Apollena: Sapnon Ki Unchi Udaan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अदिति शर्मा कलर्स के नए शो 'अपोलीना - सपनों की ऊंची उड़ान'  में नज़र आने वाली है. इस शो में वह 'अपोलीना’ की भूमिका और संदीप बासवाना उनके पिता गिरधर की भूमिका में हैं. शो में अपने किरदार, कहानी, दूसरी बार एक ही प्रोड्क्शन हाउस के साथ काम करना और कलर्स की अलग तरह के शो बनाने की खासियत पर अपने विचार साझा करते हुए अदिति ने मायापुरी मैगजीन से ख़ास बात की. क्या कुछ कहा उन्होंने आइए जानते हैं

आपका कलर्स के साथ ये पहला शो है, हालाँकि आपने इनके साथ खतरों के खिलाड़ी भी किया है, इस वक़्त आपको कलर्स के साथ जुड़कर कैसा लग रहा है?

मैं कलर्स के साथ काम कर रही हूँ इसके लिए मैं बहुत खुश हूँ. कलर्स का कंटेंट बहुत अलग और अच्छा होता है. ये चैनल सबसे अच्छे चैनलों में से एक है, इसलिए मैं इसके साथ करने को लेकर बहुत उत्साहित हूँ.

जैसा कि अपने कहा कि कलर्स का कंटेंट बहुत अलग होता है तो आप इस शो के बारे में क्या कहना चाहेंगी? शो की स्टोरी लाइन क्या है?

शो की स्टोरी लाइन की बात करूं तो मैं इस शो में एक ऐसी लड़की बनी हूँ जो इंटर कॉलेज में पढ़ती है और वो ऐसे घर से बिलोंग करती है जहाँ पढ़ाई को सपोर्ट नहीं किया जाता है. ये एक तरह की प्रेरणादायक कहानी है जो लोगों को प्रेरणा देगी. अभी भी ऐसी कई जगह है जहाँ लड़कियों को पढ़ने नहीं दिया जाता है. उन्हें सपने देखना कोई नहीं सिखाता हैं. उनकी छोटी उम्र में शादी कर दी जाती है. उन्हें हमारे इस शो की कहानी से उन्हें प्रेरणा मिलेगी.

क

प्रोमो में दिखाया गया है कि आपके पापा को गददार कहा जा रहा है, तो आपको इस टैग को लेकर पूरी ज़िन्दगी चलना पड़ेगा. इसपर आप क्या कहना चाहेंगी?

ये बहुत ही इमोशनल स्टोरी है. इसमें बाप-बेटी के बहुत प्यारे रिश्ते को दिखाया गया है. साथ ही लड़की के सपने को भी. हमारे पास बहुत ही अच्छे राइटर है, जिन्होंने बहुत अच्छे सीन लिखे हैं. शो की कहानी की बात करू तो रजिता जी ने इसे लिखा है.

इस शो के साथ आप एक बार फिर से ‘फोर लायंस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड’ प्रोडक्शन हाउस के साथ जुड़ी है, आपको उनके साथ दोबारा काम करके कैसा महसूस हो रहा है?

फोर लायंस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ मेरा यह दूसरा शो है. एक प्रोडक्शन हाउस अगर आपको दोबारा अप्रोज कर रहा है, अगर आपको वह फिर से अपने शो में ले रहा है तो इसका मतलन यही है कि आपने ज्यादा नखरे नहीं किए हैं. तभी वह आपको कास्ट कर रहा है. करिश्मा के साथ काम करना बहुत अच्छा रहा. वह एक बहुत अच्छी दोस्त और प्रोड्यूसर है.

i

टीवी पर आजतक ऐसा शो कभी आया नहीं है, कलर्स ऐसा शो पहली बार लेकर आ रहा है. शो में किरदार भी बहुत अच्छे हैं. आप इस बारे में क्या कहेंगी?

जैसा कि मैंने कहा कलर्स का कंटेंट बहुत अलग और अच्छा होता है, तो इसमें भी आपको  यही देखने को मिलता है. कलर्स हमेशा ही नए कंटेंट के साथ अपने शो लेकर आता है. इनके प्रोड्यूसर और राइटर भी नए- नए आईडिया सुझाते है. ये बहुत क्रीएटिव लोग है. मैं इनके साथ जुड़कर बहुत खुश हूँ.

अपोलीना तो अपनी उड़ान भर रही है, अगर अदिति के सपनों की बात करे तो उसके सपनों की उड़ान क्या है. एक्टिंग तो वो कर ही रही है.

मेरे सपनों की उड़ान उसी वक़्त शुरू हुई जब मैंने अपने माता- पिता से कहा कि मैं एक्टिंग करना चाहती हूँ. मैंने उनसे 1 साल का समय माँगा और उन्होंने मुझे वह दिया भी. मुझे 1 महीने में एक्टिंग का ऑफर मिल गया और मैं यहाँ (मुम्बई) आ गई. तब से मैं अब तक बस उड़ रही हूँ.

न्क्क्क

अपोलीना का किरदार आपके अब तक निभाए गए सभी किरदारों में से अलग है. आपके लिए अब तक अपोलीना का किरदार निभाना कैसा रहा?

हाँ, ये मेरे सारी किरदारों में से काफी अलग है. अभी तक आपने मुझे एक हाउसवाइफ, बिजनेस वुमन और तवायफ की बेटी के रूप में देखा है. लेकिन अब आप इस शो में जो देखेंगे उसमें मेरी खुद की कहानी है. जो लोगों को प्रेरणा दे रही है. इसे करते हुए मुझे काफी मजा आया.

आप अपने फैंस से क्या कुछ कहना चाहेंगी?

आप लोगों ने मुझे अब तक जैसे प्यार दिया है, वैसे ही प्यार देते रहें. हम ने इस शो में बहुत मेहनत की है. आप इस शो को ज़रूर देखे यह कलर्स पर शाम 6 बजे आएगा.

आपकोबता दें कि यह सीरीज भारत की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री बनने के अपोलीना के सपने को दर्शाती है, जबकि उसे एक ब्रांडेड "गद्दार" (देशद्रोही) की बेटी के रूप में सामाजिक कलंक का सामना करना पड़ता है. फोर लायंस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड और कथा कॉटेज प्रोडक्शन एलएलपी द्वारा निर्मित शो ‘अपोलीना - सपनों की ऊंची उड़ान’ हर रोज शाम 6:00 बजे कलर्स पर प्रसारित होगा. 

witten by PRIYANKA YADAV

Read More

Jimmy Shergill ने अमिताभ बच्चन के साथ अपनी पहली मुलाकात को किया याद

अपनी पहली फिल्म साइन करते समय रोई थीं प्रियंका, मां मधु ने किया खुलासा

पोर्नोग्राफी केस में ED की रेड के बाद Raj Kundra का रिएक्शन आया सामने

Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 को सेंसर बोर्ड से मिला U/A सर्टिफिकेट

Advertisment
Latest Stories