Advertisment

Ahsaas, Gyanendra और Prit Kamani ने Half C.A 2 के बारे में कहा

ओटीटी पर रिलीज हुई वेब सीरीज Half C.A का पहला सीज़न दर्शकों को बेहद पसंद आया. अब इसका दूसरा सीज़न भी रिलीज़ हो चुका है. इस सीरीज में अहसास चन्ना, ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, प्रीत कमानी, रोहन जोशी...

New Update
Half C A 2
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ओटीटी पर रिलीज हुई वेब सीरीज Half C.A का पहला सीज़न दर्शकों को बेहद पसंद आया. अब इसका दूसरा सीज़न भी रिलीज़ हो चुका है. इस सीरीज में अहसास चन्ना (Ahsaas Channa), ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी (Gyanendra Tripathi), प्रीत कमानी (Prit Kamani), रोहन जोशी (Rohan Joshi) और अनमोल कजानी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. सीरीज को प्रतीश मेहता (Pratish Mehta) ने डायरेक्ट किया है. यह सीरीज 27 अगस्त को अमेजन एम एक्स प्लेयर पर रिलीज हो चुकी है. इस सीजन में आपको एक सीए के जीवन की वो मुश्किलें देखने को मिलेगी जो कहीं न कहीं नजरअंदाज हो जाती हैं. इस इस सीरीज के बारे में स्टारकास्ट प्रीत कमानी, अहसास चन्ना और ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दियाजिसमें उन्होंने सीरीज के बारे में खुलकर बात की. आइये जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा...

Ahsaas Channa Gyanendra Tripathi and Prit Kamani Share Insights on Series Half CA 2  (2)

पहले सीज़न को दर्शकों ने खूब सराहा था, उस सफर को आप कैसे याद करते हैं?

ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी- बहुत सुकून मिला. पूरी टीम ने काफी मेहनत की थी और उसे आगे बढ़ाया. खास बात यह है कि जब ऑडियंस किसी शो को अपना बना लेती है और आगे शेयर करती है तो लगता है कि हमारी मेहनत रंग लाई. जैसे एक लंबी मैराथन के बाद मशाल ऑडियंस के हाथ में सौंप दी हो.

सीजन 2 में आर्टिकलशिप को अहम हिस्सा बनाया गया है. इसे आसान शब्दों में समझाएँ तो आर्टिकलशिप क्या होती है?

अहसास चन्ना- C.A कोर्स में आर्टिकलशिप बहुत अहम हिस्सा है. यह बिल्कुल प्रैक्टिकल्स की तरह है जहां स्टूडेंट्स असली काम का अनुभव लेते हैं. लेकिन मुश्किल यह होती है कि पढ़ाई और आर्टिकलशिप दोनों साथ करना पड़ते हैं. यही बैलेंस, प्रेशर और रिलेशनशिप्स पर असर इस सीज़न में खूबसूरती से दिखाया गया है.

Ahsaas Channa Gyanendra Tripathi and Prit Kamani Share Insights on Series Half CA 2  (5)

आपके अब तक के सफ़र में आपने अलग-अलग तरह के रोल किए हैं. आने वाले समय में आपके किरदारों में दर्शक किस तरह का नया बदलाव या नया रंग देखने वाले हैं?

प्रीत कमानी- मेरे कैरेक्टर में इस बार और प्यार बढ़ा है. बहुत कम लोग जानते हैं कि पिछले सीजन में वो एक स्पेशल अपीयरेंस था. शायद दर्शकों को वो कैरेक्टर पसंद आया तो इस कैरेक्टर की कहानी आगे बढ़ी और इस सीजन में आप देखेंगे कि असल में सीए बनना अकेले की जर्नी नहीं है. इसमें परिवार और दोस्तों का बड़ा रोल होता है. ठीक वैसे ही जैसे एक्टिंग में बिना सपोर्ट सिस्टम कुछ भी आसान नहीं होता.

इस बार आपका रोल किस तरह से बदला है? और पहले सीज़न के किरदार से इसमें कौन-सी नई बातें देखने को मिलेंगी?

ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी- देखिए, मेरे किरदार में पिछले सीजन के मुकाबले बदलाव देखने को मिलेगा. इस सीजन में आपको नीरज भैया का अलग ही रूप देखने को मिलेगा. पिछले सीजन में जैसे आरची हमेशा नीरज भैया के पास जाती थी और उनसे सलाह लेती थी इसके अलावा ये कि नीरज भैया कभी गलती नहीं कर सकते लेकिन इस सीजन में आप देखेंगे कि नीरज भैया एक इंसान बने जिनके जीवन में तकलीफें हैं और उनसे गलती भी हुई. इसमें आप देखेंगे कि सिर्फ आपका काम ही आपका वजूद नहीं हो सकता बल्कि आपका एक जीवन भी होता है.

Ahsaas Channa Gyanendra Tripathi and Prit Kamani Share Insights on Series Half CA 2  (4)

आपने बचपन से कैमरे का सामना किया है. उस दौर की एक्टिंग और आज के अनुभव में आपको सबसे बड़ा फर्क कहाँ महसूस होता है?

अहसास चन्ना- बचपन में मुझे “चाइल्ड एक्टर” की तरह ट्रीट किया जाता था. लेकिन मैंने सेट पर ही सबकुछ सीखा. अब हर फेज़ के साथ मेरे किरदार भी बदल रहे हैं. पहले स्टूडेंट्स के रोल थे अब और मैच्योर रोल मिल रहे हैं. यह सफर बहुत रिवॉर्डिंग रहा है.

आपने एक्टिंग की ट्रेनिंग कैसे ली? क्या इसके लिए आपने कोई क्लास या वर्कशॉप जॉइन की थी, या फिर आपने इसे खुद ही सीखा?

प्रीत कमानी- नहीं, मैंने कभी कोई एक्टिंग क्लास जॉइन नहीं की. बचपन से ही मैं बहुत ऑब्जर्व करता था. जब पापा मुझे फिल्में दिखाते थे तो वे अक्सर फिल्म को रोककर समझाते थे कि किसी सीन में क्या हो रहा है और क्यों. वहीं से मेरी समझ बननी शुरू हुई. इसके अलावा मैंने अपनी गलतियों से भी बहुत कुछ सीखा है. सेट पर मैं हर चीज को ध्यान से देखता हूं और कोशिश करता हूं कि हर अनुभव से कुछ नया सीखूं ताकि वही गलती दोबारा न हो.

2025_8image_13_15_261143349hh

साइंस स्टूडेंट से एक्टर बनने तक का आपका सफर कैसा रहा?

ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी- जी देखिए मैं एक साइंस का स्टूडेंट था और हमारी सोसाइटी में ऐसा कहा जाता है कि अच्छे से पढ़ो और अच्छे नंबर लाओ तो मैं जब मैं बीएससी कर रहा था तो मुझे इसका अहसास हुआ कि मैं इसमे अच्छा नहीं कर पाऊंगा और खुश भी नहीं रह पाऊंगा. उस दौरान मैंने स्टेज शोज में हिस्सा लेना शुरू किया और मुझे देखने को मिला कि लोग मुझे सुन रहे हैं और अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. तो मुझे पहचान इस काम की वजह से मिली. इसके लिए मैंने एफटीआई किया क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि एक्टिंग करनी है तो सीखना भी पड़ेगा. यह एक तरह का प्रमाण है.

आप तो बचपन से ही एक्टिंग से जुड़ी रही हैं. अक्सर मॉल्स और पब्लिक प्लेसेज़ पर भी आपको देखा जाता है. कभी ऐसा हुआ कि लगा लोग आपको पहचानकर चारों तरफ से घेर लेंगे?

अहसास चन्ना- नहीं, मुझे तो अच्छा लगता है और मेरे ख्याल से आप एक एक्टर भी इसलिए बनते हो क्योंकि आपको अटेंशन मिले. मैं कभी इन चीजों से परेशान नहीं होती बल्कि मुझे मजा आता है. मैं आपको एक किस्सा बताऊ हम एक शूट मरीन ड्राइव पर शूट कर रहे थे जो जैसे ही मैंने मास्क उतारा तो लोग मुझसे बात करने लगे और मैं भी उनके साथ अच्छे से इन्वॉल्व हुई.

Ahsaas Channa Gyanendra Tripathi and Prit Kamani Share Insights on Series Half CA 2  (3)

शूटिंग के दौरान अक्सर कई मज़ेदार पल भी बन जाते हैं, आपके साथ भी कोई ऐसा किस्सा हुआ है जो आज तक यादगार हो?

प्रीत कमानी- सीजन 2 में एक रोमांटिक सीक्वेंस है जहां अहसास और मैं डेट पर हैं और बारिश होने लगती है. ये शूट नासिक में हुआ था और नकली बारिश करवाई गई थी लेकिन हमे असल में भीगते और ठंड में कांपते हुए रोमांस करना पड़ा. ये शूट रात के 3 बजे करीब हुआ था लेकिन सच में मज़ा बहुत आया था.

FAQ About Half CA Season 2

हाफ सीए सीज़न 2 कब रिलीज़ हुआ और आप इसे कहाँ देख सकते हैं? (When did Half CA Season 2 release, and where can you watch it?)

इस सीरीज़ का प्रीमियर 27 अगस्त, 2025 को हुआ था और यह अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर मुफ़्त में स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध है, जिसे एमएक्स प्लेयर ऐप, अमेज़न शॉपिंग ऐप, प्राइम वीडियो, फ़ायर टीवी और अन्य माध्यमों से देखा जा सकता है.

हाफ सीए सीज़न 2 के बारे में ट्रेलर क्या बताता है? (What does the trailer reveal about Half CA Season 2?)

21 अगस्त, 2025 को रिलीज़ हुए इस ट्रेलर में आर्ची को अपनी सीए आर्टिकलशिप के साथ-साथ कड़ी परीक्षा की तैयारी करते हुए दिखाया गया है, जबकि नीरज सीए परीक्षा में अंतिम प्रयास के लिए तैयारी कर रहा है—और वह भी बढ़ते दबाव में.

सीज़न 2 में मुख्य किरदारों के सामने मुख्य चुनौतियाँ क्या हैं? (What are the main challenges faced by the main characters in Season 2?)

आर्ची एक कठिन आर्टिकलशिप और परीक्षा की तैयारी के बीच संतुलन बनाने के भावनात्मक और शारीरिक दबाव से जूझता है, जबकि नीरज को अपने अंतिम सीए प्रयास में असफलताओं का सामना करना पड़ता है, जो अनसुलझे अतीत के मुद्दों से जटिल है.

अभिनेता ज्ञानेंद्र त्रिपाठी (नीरज) ने अपने किरदार के बारे में क्या कहा? (What did actor Gyanendra Tripathi (Niraj) say about his character’s arc?)

उन्होंने बताया कि सीज़न 1 में नीरज मज़बूत दिखे थे, लेकिन सीज़न 2 ज़्यादा कमज़ोर और यथार्थवादी रास्ता अपनाता है—जिसमें उन्हें गलतियाँ करते, भटकते और ट्रैक पर बने रहने के लिए संघर्ष करते दिखाया गया है. उम्मीद है कि यह ईमानदारी दर्शकों को पसंद आएगी.

कौन से प्लेटफ़ॉर्म Half CA सीज़न 2 को मुफ़्त में स्ट्रीम करने की सुविधा देते हैं? (Which platforms support streaming Half CA Season 2 for free?)

आप इसे Amazon MX Player, इसके ऐप, Amazon शॉपिंग ऐप, Prime Video, Google TV, Fire TV, Airtel Xstream, आदि पर मुफ़्त में देख सकते हैं.

Read More

Vivek Agnihotri और Pallavi Joshi ने राष्ट्रपति मुर्मू से लगाई मदद की गुहार, ‘The Bengal Files’ की बंगाल रिलीज को लेकर बढ़ा विवाद

Ranbir- Vicky Fight Scene: 'Love & War' में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के बीच होगा धमाकेदार इंटेंस फाइट सीन, संजय लीला भंसाली करेंगे भव्य शूट

Jolly LLB 3: Akshay Kumar और Arshad Warsi की ‘Jolly LLB 3’ की रिलीज पर नहीं लगेगी रोक, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज की याचिकाएं

Ashish Kapoor Arrested on Rape Charges: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के एक्टर आशीष कपूर पर लगा रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisment
Latest Stories