टीवी की लोकप्रिय एपिसोडिक सीरीज़ ‘‘दिल दोस्ती डांस’‘, ‘‘सावधान इंडिया’‘, ‘‘फियर फाइल्स’‘ और सीआईडी’‘ में अपनी शानदार अदाकारी के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री अनसुआ चौधरी अब जल्द ही सूनी तारापोरेवाला की डांस-आधारित ड्रामा सीरीज़ ‘‘वाक गर्ल्स’‘ में नजर आने वाली हैं. यह सीरीज़ नौ एपिसोड्स की होगी, जो न सिर्फ डांस बल्कि उसके माध्यम से महिलाओं की जिंदगी, संघर्ष और एकजुटता को भी दिखाएगी. इस इंटरव्यू में अनसुआ चौधरी बताती हैं कि एक्टिंग और कोरियोग्राफी का यह सफर उनके लिए कैसा रहा, साथ ही दर्शकों को इस सीरीज़ में क्या कुछ खास देखने को मिलेगा.
‘दिल दोस्ती डांस’, ‘सावधान इंडिया’, ‘फियर फाइल्स’ और सीआईडी जैसे एपिसोडिक सीरीज़ में अपने काम के लिए मशहूर अनसुआ चौधरी जल्द ही सूनी तारापोरेवाला की ड्रामा सीरीज़ 'वाक गर्ल्स' में नज़र आने वाली है. ये सीरीज़ एक डांस बेस सीरीज़ है. नौ एपिसोड की इस सीरीज़ में क्या कुछ देखने को मिलेगा साथ ही एक्टिंग और फिर कोरियोग्राफी यह सफ़र कैसा रहा, बता रही है अनसुआ चौधरी.
आप क्लासिकल डांस बैकग्राउंड से आती हैं. क्या आप हमें अपनी एक्टिंग की यात्रा के बारे में बता सकती हैं और कैसे आप दोनों को बैलेंस करती हैं?
हां, मैं क्लासिकल डांस बैकग्राउंड से आती हूँ और मैं 3 साल की उम्र से डांस कर रही हूँ. डांस मेरी दूसरी पहचान बन चुका है. एक्टिंग मेरे लिए बाद में हुई, और मुझे यह बहुत पसंद आई. शुरुआत में मैंने एक्टिंग करने का सोचा भी नहीं था, लेकिन यह एक खूबसूरत सफर बन गया. डांस ने मुझे अभिव्यक्तियों, भावनाओं और कहानी को कहने के तरीके सिखाए. मेरी एक्टिंग से जुड़ी कनेक्शन वहीं से शुरू हुई. जब मुझे पहला शो मिला, तो मुझे कैमरा और एक्टिंग से बहुत प्यार हो गया. मुझे डांस और एक्टिंग दोनों में बराबर ख़ुशी मिलती है, और मैं एक क्रिएटिव इंसान हूँ, तो मुझे स्क्रीन पर और स्क्रीन के बाहर दोनों जगह काम करना अच्छा लगता है, और कभी-कभी लिखना भी.
आपने इस शो के बारे में कहा था कि यह आपके लिए बहुत खास है. इसके बारे में और बताइए.
यह शो मेरे लिए बहुत पर्सनल है, क्योंकि यह उस डांस स्टाइल Wacking पर आधारित है, जो मैं असल जिंदगी में करती हूँ. मैं इस डांस स्टाइल को पिछले 10 सालों से कर रही हूँ. जब मैं कलकत्ता में थी, तो मेरी एक दोस्त और मैं एक साथ Wacking करती थी और हम हमेशा कहते थे कि एक दिन हमारे ऊपर एक फिल्म या शो बनेगा. अब, 10 साल बाद, मेरी दोस्त शो की लीड है, और मैं उसकी बेस्ट फ्रेंड का रोल कर रही हूँ. मैं यह सोचकर बहुत उत्साहित हूँ कि यह वही चीज है, जिसे हम पहले से ही सोचते थे, और अब यह सच हो गया है. यह हमारी मेहनत का ही नतीजा है. इसलिए यह शो मेरे लिए बहुत खास है.
आप पूरी टीम, खासकर महिला कलाकारों और क्रू के बारे में क्या कहेंगी? आपके इस शो के दौरान अपने एक्सपीरियंस को कैसे पाती हैं?
मैं खुद को बहुत ग्रेट फुल और ब्लेस महसूस करती हूँ. मैंने पहले भी इंटरव्यू में कहा है कि इस शो में मुझे हर किसी की तरफ से बेहतरीन एक्सपीरियंस मिला है. चाहे वह कास्ट हो, क्रू हो या डायरेक्टर. यह सफ़र मेरे लिए बहुत खूबसूरत था और मैंने हर एक कलाकार से बहुत कुछ सीखा. मैं एक डांसर हूँ, इसलिए जब मैं किसी क्लास में होती हूँ, तो हर डांसर को ध्यान से देखती हूँ कि वह कैसे डांस करता है और उससे प्रेरित होने की कोशिश करती हूँ. यही चीज़ मैंने सेट पर भी की. क्योंकि हमारे पास इतने अच्छे कलाकार थे और मैं खुद भी स्क्रीन के पीछे काम करती हूँ, तो मैंने यह देखा कि हमारे डायरेक्टर सूनी तारापोरेवाला कैसे काम करती हैं. कैसे सभी लोग एकसाथ काम कर रहे थे. ये मेरी लाइफ का सबसे बेहतरीन एक्सपीरियंस था.
आपके नाम को लेकर बहुत- सी चर्चा होती रहती है. क्या यह अनुष्वरी ही है या कुछ और?
हां, मेरा नाम अनसुआ ही है. लेकिन एक मजेदार बात आप सभी को बताती हूँ. जब मैं मुंबई में आई थी, तो करण जौहर वह पहले इंसान थे जिन्होंने सही तरीके से मेरा नाम लिया था. मुझे यह बहुत अच्छा लगा. यह 2014 की बात है, जब मैं “इंडियास गॉट टैलेंट” में आई थी. उन्होंने कहा, “अनसुआ”! और मैं हैरान रह गई. मुझे बहुत अच्छा लगा. यह नाम मेरी दादी ने मुझे दिया था.
आपके सफर को देखते हुए, खासकर ‘दिल दोस्ती डांस’ से लेकर अब तक, कौन- सी यादें आपके लिए खास हैं?
यह 10 साल का सफर है, तो बहुत सारी यादें हैं. ‘दिल दोस्ती डांस’ मेरा पहला शो था और यह हमेशा मेरे लिए खास रहेगा. मैंने वहां बहुत कुछ सीखा. जो लोग मुझ पर विश्वास करते थे, खासकर अमिता मैम, जिन्होंने मुझे हुमा का रोल दिया. वह हमेशा मेरे दिल में रहेगी. मैं कभी नहीं भूल सकती कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया और जब हम डांस सीक्वेंस करते थे या रिहर्सल करते थे, तो वह बहुत मजेदार होता था. मेरे को-एक्टर जेसन थाम का भी यह पहला शो था, तो दोनों ही पहली बार एक्टिंग कर रहे थे. और जब हम लाइन्स रिवाइज करते थे, तो हम हंसी- मजाक भी करते थे. ऐसे बहुत सारे पल थे जो बहुत मजेदार और यादगार थे.
एक्टिंग और कोरियोग्राफी दोनों अलग-अलग प्रोफेशन हैं. आप दोनों को कैसे मैनेज करती हैं?
दोनों ही चीजें चुनौतीपूर्ण हैं. एक्टिंग में आपको पूरी तरह से खुद को उसमें डालना पड़ता है. समय के साथ और जैसे-जैसे मैं इस कला को और निखार रही हूँ, मैं समझने लगी हूँ कि इसमें कितनी गहरी परतें होती हैं. यह एक कला है, जिस पर आपको हर दिन काम करना पड़ता है. डांस की कोरियोग्राफी भी उतनी ही चुनौतीपूर्ण है. इसमें आपको पहले बेसिक्स समझने होते हैं, फिर डांस स्टेप्स और हुक स्टेप्स को परफेक्ट करना होता है. इसके अलावा, एक्टर्स की भावनाओं को भी समझना होता है. कोरियोग्राफर के रूप में, आपको सबको एकसाथ लाना होता है—डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर्स. तो यह भी बहुत मेहनत का काम है, लेकिन मुझे यह बहुत अच्छा लगता है. डांस फ्लोर की बॉस लेडी बनना मुझे बहुत पसंद है.
आपने हाल ही में ‘कमली नाम पिया दा’ गाने की कोरियोग्राफी की है. इस गाने के साथ आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा और यह आपके लिए कितना चुनौतीपूर्ण रहा?
यह मेरे लिए एक शानदार एक्सपीरियंस था और मैं डायरेक्टर कुक्की गुलाटी की बहुत आभारी हूँ, जिन्होंने मुझे यह मौका दिया. यह फिल्म का एकलौता गाना है और मुझे इसे कोरियोग्राफ करने का अवसर मिला. यह बहुत चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि यह गाना फिल्म के क्लाइमेक्स के दौरान आता है. उस वक़्त शूटआउट हो रहा था और उस बीच में आपको तेज रफ्तार में गाने को कोरियोग्राफ करना था. मुझे फिल्म के मूड को समझना पड़ा, ताकि मैं गाने की स्पीड और एनर्जी के हिसाब से कोरियोग्राफी कर सकूं. यह बहुत ही यादगार एक्सपीरियंस था, क्योंकि हम गाने और क्लाइमेक्स दोनों की शूटिंग एकसाथ कर रहे थे. यह सीखने का बहुत अच्छा मौका था.
आपको बता दें कि इस सीरीज़ में अनसुआ के अलावा मेखोला बोस, रिताशा राठौर, क्रिसन परेरा, प्रियम साहा, रूबी साह, अचिंत्य बोस जैसे नए कलाकारों के साथ-साथ दिग्गज बरुण चंदा, लिलेट दुबे और दिवंगत नितेश पांडे भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
witten by PRIYANKA YADAV