/mayapuri/media/media_files/2025/12/01/sehar-hone-ko-hai-2025-12-01-15-05-47.jpg)
प्रोमो के रिलीज़ होने के बाद से ही कलर्स टीवी के शो ‘सहर होने को है’ (Seher Hone Ko Hai) अपनी दिल को छू लेने वाली कहानी के कारण लगातार चर्चा में है. शो में फिल्म एक्टर अपूर्व अग्निहोत्री (Apurva Agnihotri) रहस्यमयी और प्रभावशाली किरदार—डॉ. फ़रीद—का रोल निभा रहे हैं. हाल ही में अपूर्व ने मायापुरी मैगज़ीन की पत्रकार शिल्पा नालमवार से बातचीत में अपने किरदार की परतों, इंडस्ट्री में अपने सफ़र, शो के संदेश और अपनी निजी जीवन–दर्शन को साझा किया. पेश हैं उनसे हुई बातचीत के कुछ अंश.....
/bmi/media/media_files/2025/11/28/sahar-2025-11-28-09-29-58.png)
‘सहर होने को है’ शो को लेकर आपकी पहली प्रतिक्रिया क्या थी?
जब मुझे बताया गया कि शो का नाम ‘सहर होने को है’ है, उसी पल मुझे यह शीर्षक बेहद सकारात्मक और खूबसूरत लगा. मेरा किरदार डॉ. फ़रीद भी ऐसा ही है—लिबरल, शांत, सकारात्मक और उम्मीद जगाने वाला. जैसे तूफान में खड़ा एक लाइटहाउस, वैसा ही यह किरदार है. मुझे पूरा विश्वास है कि यह शो दर्शकों को उम्मीद देना सिखाएगा. (Sehar Hone Ko Hai show Dr. Farid character details)
/mayapuri/media/post_attachments/6430ad52-8e1.png)
आपके अनुसार किसी व्यक्ति के जीवन में ‘सहर’ कब होती है?
हर इंसान के लिए ‘सहर’ का मतलब अलग है. लेकिन मेरे लिए असली सहर तब होती है, जब आपके आस-पास के लोग मुस्कुरा रहे हों, खुश हों. किसी की मदद करना, किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना ही जीवन का असली उद्देश्य है—और डॉ. फ़रीद का भी यही मकसद है.
/mayapuri/media/post_attachments/img/popcorn/profile_photos/apurva-agnihotri-20230830180924-59074-201482.jpg)
शो में आपका किरदार फ़रीद कितनी अहम भूमिका निभाता है?
फ़रीद कहानी का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो अलग-अलग मोर्चों पर कई किरदारों से जुड़ता है—उसकी बेटी अमन, उसके पिता, महिद और खासतौर पर कौसर. कौसर और फ़रीद का रिश्ता रहस्य से भरा है, जो धीरे-धीरे खुलकर सामने आएगा. यह किरदार धीरे-धीरे दर्शकों के दिल में जगह बनाएगा. (Apoorva Agnihotri role in Sehar Hone Ko Hai)
/mayapuri/media/post_attachments/images/images/2025/nov/appro-1764507332287_d-929312.png)
आपने टीवी, फ़िल्म और अब OTT का दौर देखा है. इस बदलाव को कैसे देखते हैं?
मेरे लिए स्क्रीन का आकार कभी मायने नहीं रखता. अच्छा काम—अच्छा काम होता है, चाहे वह टीवी हो, OTT हो या फिल्म. अब यह फर्क लगभग खत्म हो चुका है कि कौन टीवी एक्टर है और कौन फिल्म एक्टर. अच्छा काम करते ही लोग आपकी कद्र करते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/image/upload/f_auto,q_auto/sources/r1/cms/prod/9217/1764414579217-i-784329.jpeg)
इंडस्ट्री में अपनी लंबी यात्रा को आप कैसे देखते हैं?
हम (मैं और मेरी पत्नी शिल्पा सकलानी, Shilpa Saklani) चीज़ों को बहुत सहजता से लेते हैं. हमारा लक्ष्य कभी सुपरस्टार बनना या बड़ी दौलत कमाना नहीं था. हमारा लक्ष्य बस खुश रहना है. हमने तनाव भरी जिंदगी नहीं चुनी, हमने खुश और शांत जीवन चुना है. लोग सब पाकर भी दुखी रहते हैं, इसलिए हमने खुशी को चुना है. (Sehar Hone Ko Hai cast and story highlights)
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2023/03/11/shalpa-sakalna_1678557975-599547.jpeg?q=80&w=480&dpr=2.6)
क्या करियर के शुरुआती दिनों में संघर्ष करना पड़ा?
बहुत ज़्यादा संघर्ष तो नहीं रहा, लेकिन टीवी की तेज़ रफ्तार से निकलकर फिल्मों की धीमी प्रक्रिया मेरे लिए एक तरह का कल्चर शॉक थी. ‘जस्सी जैसा कोई नहीं’ (Jassi Jaissi Koi Nahin) के पहले ही दिन मुझे 12 सीन शूट करने थे! इसके बावजूद लोगों ने मुझे इतना प्यार और अपनापन दिया कि पूरा सफर अपने आप आसान बनता चला गया.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMzY1ZWE4OTUtYzdmMi00YmNlLWIzYzgtMGJhY2Y5YjQ5ODNjXkEyXkFqcGc@._V1_-250825.jpg)
मां–बेटी की जोड़ी Kajol और Tanuja ने Marathi Film ‘Uttar’ के ट्रेलर लॉन्च में जमाया रंग
शो के अन्य कलाकारों के पार्थ समथान (Parth Samthaan), एक्ट्रेस माही विज (Mahi Vij) और ऋषिता कोठारी साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?
बहुत अच्छा. मैंने पार्थ के साथ 2 सीन, माही के साथ आधा और शो में मेरी बेटी बनी कलाकार के साथ कुछ सीन किए हैं, लेकिन सबका माहौल बहुत सकारात्मक है. निर्देशक और टीम भी शानदार है.
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/201206/apurva-agnihotri_650_062312100926_0_0-710303.jpg?VersionId=WG1ZZzQbglEnMQQJwcYlex38z3Rz3KhJ)
आप नए कलाकारों को क्या सलाह देना चाहेंगे?
मैं तो खुद उनसे सीखता हूँ! आजकल के नए एक्टर्स बहुत तैयार होकर आते हैं. एक बात जिसका मुझे अफसोस है कि मैंने एक्टिंग की औपचारिक ट्रेनिंग नहीं ली. ‘नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा’ (NSD) में पढ़ने की इच्छा थी… काश कर पाता. ट्रेनिंग से आपके अंदर किरदार को समझने का एक खास तरीका आता है. (Colors TV latest heartfelt drama 2025)
/mayapuri/media/post_attachments/images/big/seher-hone-ko-hai-1764483339-738921.jpeg?impolicy=ottplay-202501_high&width=350&height=200)
मायापुरी मैगज़ीन से आपका रिश्ता कैसा रहा है?
मायापुरी मेरे लिए किसी पत्रिका से बढ़कर एक इंसान जैसी है, जिससे मेरा पुराना और आत्मीय रिश्ता रहा है. मेरे पिता 80–90 के दशक में लेखक थे और उस समय मायापुरी के संपादक के साथ उनकी बेहद गहरी दोस्ती थी. घर में अक्सर मायापुरी की बातें होती थीं, उसकी खुशबू, उसके पन्नों की सरसराहट—सब मेरी यादों का हिस्सा हैं. इसी वजह से मायापुरी मुझे हमेशा परिवार जैसी ही लगती है. इसके 50 साल पूरे होना मेरे लिए किसी निजी खुशी से कम नहीं। दिल की गहराइयों से मायापुरी टीम को ढेरों शुभकामनाएं और आने वाले वर्षों के लिए बहुत-बहुत बधाई!
/mayapuri/media/post_attachments/2016/01/apurva-agnihotri-480-623755.jpg?w=414)
/mayapuri/media/post_attachments/read/imageapi/coverforissue/2868065/magazine/600-285753.jpeg)
Udit Narayan Birthday: रोमांटिक गीतों के राजा उदित नारायण, जिनकी आवाज़ आज भी दिलों की धड़कन है
आप अपने दर्शकों को क्या संदेश देंगे?
मैं बहुत काम नहीं करता, इसलिए यह जानकर अच्छा लगता है कि लोग मुझे याद रखते हैं. आपके प्यार और दुआओं के लिए दिल से धन्यवाद. ‘सहर होने को है’ जरूर देखें—2 दिसंबर से, रात 10 बजे, कलर्स टीवी पर.
FAQ
Q1. ‘सहर होने को है’ किस चैनल पर प्रसारित होता है?
A. यह शो कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है।
Q2. शो में अपूर्व अग्निहोत्री कौन-सा किरदार निभा रहे हैं?
A. अपूर्व अग्निहोत्री शो में डॉ. फ़रीद की अहम भूमिका निभा रहे हैं।
Q3. ‘सहर होने को है’ किस तरह की कहानी पर आधारित है?
A. यह शो एक दिल को छू लेने वाली, भावनात्मक कहानी है जो रिश्तों, संघर्षों और उम्मीद की नई शुरुआत को दर्शाती है।
Q4. क्या ‘सहर होने को है’ में मां–बेटी का ट्रैक भी दिखाया गया है?
A. हाँ, शो का भावनात्मक केंद्र मां–बेटी का गहरा रिश्ता और उनकी जर्नी है।
Q5. क्या यह शो परिवार के साथ देखने लायक है?
A. हाँ, इसकी संवेदनशील और सकारात्मक कहानी इसे फैमिली-वॉच शो बनाती है।
Sehar Hone Ko Hai Latest Episode | Sehar Hone Ko Hai Serial | Sehar Hone Ko Hai Story | Sehar Hone Ko Hai Colors TV Show | Sehar Hone Ko Hai Apoorva Agnihotri not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/28/cover2669-2025-11-28-20-25-24.png)