Advertisment

Bharat ने आने वाले नए शो में आयुषी के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात की

जल्द ही 11 नवंबर से जी टीवी पर एक नया शो ‘जाने अनजाने हम मिले’ आ रहा है. इस शो में दर्शकों को भरत अहलावत और आयुषी खुराना की जोड़ी देखने को मिलेगी...

फ
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

जल्द ही 11 नवंबर से जी टीवी पर एक नया शो ‘जाने अनजाने हम मिले’ आ रहा है. इस शो में दर्शकों को भरत अहलावत और आयुषी खुराना की जोड़ी देखने को मिलेगी. उनके साथ जयंती भाटिया भी है. यह शो आटा और साटा की प्रथा पर आधारित है. शो में अपने किरदार, अपने को- स्टार आयुषी खुराना और जयती भाटिया के साथ उनके अनुभव कैसे रहे, इस पर भरत ने मायापुरी मैगज़ीन से ख़ास बात की.  कुआ कुछ कहाँ भरत ने आइए जानते हैं. 

एक लीडर के तौर पर आप क्या कहना चाहेंगे, आपके लिए यह शो कितना खास है?

मेरे लिए यह शो बहुत खास है, क्योंकि काम करते समय आपको अलग-अलग चीजें, अलग-अलग किरदार निभाने को मिलते हैं. यह मेरे लिए ज़्यादा चुनौतीपूर्ण है. आपको हर बार कुछ अलग करने को मिलता है. मेरे अपने पिछले किरदारों इसमें आपको और सुधार देखेने को मिलेगा. बस दर्शकों को देखना यह है कि मैं किरदार के साथ न्याय कर रहा हूँ या नहीं. 

n

हम प्रोमो में देख पा रहे हैं कि आप शादी में आटा और साटा की प्रथा को बढ़ावा दे रहे हैं. आप इस प्रथा के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे?  क्या आप इसे गुस्से में कर रहे हैं या आप इसमें विश्वास कर रहे हैं?

मैं नहीं जानता था कि इसे आटा और साटा की प्रथा कहते है. हाँ मुझे यह पता है कि ये राजस्थान और के मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों पर आज भी लोग इस अवधारणा का पालन कर रहे हैं. यह एक परंपरा है, लोग इसका पालन कर रहे हैं. यह न तो सही है और न ही गलत.  मैंने तो यह सब बस अपनी बहन की ख़ुशी के लिए किया है. यह परिवारों का आदान-प्रदान है. लेकिन मुझे मतलब सिर्फ उन्नति से है.

जिस तरह से शो में एक लव स्टोरी भी देखने को मिलने वाली हैतो उसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगेआप दर्शकों से कैसे जुड़ पाएंगेअभी हम इसे प्यार का नाम नहीं देते हैं. देखते हैं कि प्यार होगा या नहीं. दोनों की पर्सनालिटी एक जैसी ही है एकदम अल्फा की तरह. अब हम एडजस्ट करेंगे, प्यार होगा या नहीं यह सब अभी नहीं पता. हाँ, शाद हो चुकी है और इसे निभाना भी है. लेकिन प्यार होगा या नहीं, यह आपको शो में ही  देखने को मिलेगा.

;

शो में आयुषी और जयति मैम भी हैं. आपका अब तक का अनुभव उनके साथ कैसा रहा है

मेरा सबके साथ अनुभव बहुत अच्छा रहा है. मुझे जयति मैम से बहुत कुछ सीखने को मिलता है और अगर कोई संदेह होता हैतो मैं जयती मैम के पास जाता हूँ कि मुझे यह बात समझ में नहीं आ रही हैतो हम इसमें क्या कर सकते हैं बाकी धीरे-धीरे किरदार निभाते हुए मैं चीज़ों को समझ पा रहा हूँ कि क्या करना चाहिएइसमें अपनी तरफ़ से मैं क्या डाल सकता हूँ. आयुषी के साथ बहुत अच्छा है, वह मेरी आयुषी अच्छी दोस्त है. हम साथ में बहुत समय बिताते हैं. 

इस शो के लिए हाँ कहने का आपका कोई कारण हैक्या इस शो में कुछ खास है जो आपको पसंद आयाइसका कॉन्सेप्ट अलग है, मेरे लिए यह भूमिका चुनौतीपूर्ण थी.  वो राघवउसमें इतना कुछ है और फिर भी वो इतना एक्सप्रेसिव नहीं है. एक इंसान खुद को इतनी सारी चीज़ों से कैसे भर सकता है और इतने सालों तक कैसे जी सकता है यह मेरे लिए अलग है.

'

हमने प्रोमो में देखा कि आपके किरदार को  पैसे को लेकर बहुत घमंड है और बहुत सी चीज़ेंहम असल ज़िंदगी में ऐसे नहीं जीते. तो इस किरदार को निभाने के लिएक्या कैमरे पर आपके लिए कोई चुनौतियाँ थीं

आपके अंदर एक ऐसा पक्ष होता है जिससे आप जुड़ पाते हैं. मैं राघव से जुड़ पाया क्योंकि ये सब करने के बाद यह बहुत ठंडा हो गया है. मैं असल ज़िंदगी में ऐसा ही हूँ. मैं अपनी फ़ीलिंग्स को व्यक्त करता हूँऔर फिर मैं ठंडा हो जाता हूँजैसे राघव हो गया है. तो मैंने खुद को राघव से कनेक्ट किया है.  

आप प्रशंसकों से क्या कहना चाहेंगेआप बहुत प्यार दे रहे हैंऔर प्रोमोजिस तरह से मैंने प्रतिक्रिया देखीआपको यह बहुत पसंद आ रहा है तोकृपया हमारा समर्थन करते रहें. हम बहुत मेहनत कर रहे हैं. ऐसे ही फैन पेज बनाएं और हमें आगे बढ़ें.  

आपको बता दें कि ‘जाने अनजाने हम मिले’ का मुख्य विषय आटा साटा विवाह की प्रथा हैजिसमें रीत और राघव हैंजो प्यार के बजाय अपने भाई-बहनों की खुशी के लिए शादी करते हैं. यह शो उनकी भावनात्मक यात्रा को दर्शाता है और यह भी बताता है कि क्या ऐसा मिलन सच्चे प्यार में बदल सकता है.

Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe