Bigg Boss 18 के घर से बाहर निकलते ही Alice ने किसे कहा नकली इंसान? इस हफ्ते बिग बॉस के घर से टीवी की फेमस एक्ट्रेस एलिस कौशिक बेदखल हुई है. घर से बाहर आकर उन्होंने मायापुरी मैगज़ीन से ख़ास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने अपने एविक्शन... By Shilpa Patil 01 Dec 2024 in इंटरव्यूज New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर इस हफ्ते बिग बॉस के घर से टीवी की फेमस एक्ट्रेस एलिस कौशिक बेदखल हुई है. घर से बाहर आकर उन्होंने मायापुरी मैगज़ीन से ख़ास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने अपने एविक्शन, अविनाश के गुस्से, ईशा, अविनाश, विवियन और बग्गा के साथ अपने रिश्ते, शिल्पा के माइंड गेम और कंवर के साथ अपने रिलेशन पर खुलकर बात की. क्या कुछ कहा उन्होंने आइए जानते हैं. आप अपने एविक्शन को लेकर क्या कहना चाहते हैं, आप इससे सहमत है या नहीं? मुझे इस बारे में एक gut feeling थी, जब भी कोई नॉमिनेट होता था, मैंने हमेशा सही महसूस किया और वह हमेशा सही साबित हुआ. इस बार भी मुझे ऐसा लगा था कि मुझे नॉमिनेट किया जाएगा, तो मुझे बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई. अगर आप अपनी एविक्शन को नहीं चाहती थीं, तो फिर आपको लगता है कि घर से किसे बाहर होना चाहिए था? मुझे अपनी एविक्शन की उम्मीद थी, लेकिन अगर मुझे अपनी जगह चुनने का मौका मिलता, तो मैं कहती कि करण को बाहर होना चाहिए था. करण के बारे में आपकी राय क्या है, क्योंकि वह काफी लोगों को खटकते हैं? आप उनके बारे में क्या कहना चाहेंगी? ठीक है, वह बहुत लोगों को खटकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वह बहुत ही नकली इंसान हैं. वह अपनी लड़ाई खुद नहीं लड़ते, बल्कि दूसरों से अपनी लड़ाइयां लड़वाते हैं. वह बहुत ही अहंकारी हैं और मुझे वह बिल्कुल भी पसंद नहीं आते. शिल्पा के बारे में क्या कहेंगी, उन्होंने भी करण और विवियन के बारे में कई बातें की हैं. क्या आपको लगता है कि उनका व्यवहार डबल फेस है? हां, मुझे शिल्पा का यह तरीका समझ में नहीं आता. एक ओर तो वह कहती हैं कि वह सबका साथ चाहती हैं, लेकिन फिर करण को नॉमिनेट भी करती हैं. मुझे उनके रिश्तों की स्पष्टता समझ में नहीं आती, खासकर करण के साथ उनका व्यवहार. मुझे एक बार उन्होंने कहा था कि वह किसी से लड़ना नहीं चाहती. बिग बॉस के घर में आपके रिश्ते जैसे ईशा, अविनाश, विवियन और बग्गा के साथ कैसे रहे? मैं बग्गू (बग्गा) को बिल्कुल नहीं भूल सकती, वह सबसे प्यारा इंसान है. मेरे इन रिश्तों को मैं हमेशा अपने साथ रखूंगी. ये रिश्ते बहुत ही सच्चे और ऑर्गेनिक हैं. अविनाश के बारे में आपने कहा था कि वह बहुत गुस्से में रहते हैं, लेकिन विवियन के साथ शांत रहते हैं. क्या आपको कभी ऐसा लगा कि विवियन के बारे में कोई संदेह हो सकता है? नहीं, मुझे कभी विवियन के बारे में कोई संदेह नहीं हुआ. वह बहुत प्यारे और समझदार हैं. वह दिल के बहुत साफ़ है. अविनाश कभी-कभी गुस्से में आ जाते हैं, लेकिन विवियन उन्हें शांत कर देता हैं. वह एक-दूसरे के लिए भाई जैसे हैं. अविनाश को लेकर सोशल मीडिया पर कई जजमेंट्स हो रहे हैं कि वह दोनों को सपोर्ट कर रहे हैं, क्या आप इस पर कुछ कहना चाहेंगी? लोगों के अपने-अपने मत होते हैं. अगर आप किसी का सपोर्ट करते हैं तो वह कहते हैं कि आप धोखा दे रहे हैं, और अगर आप दोनों को सपोर्ट नहीं करते तो फिर भी आपको आलोचना का सामना करना पड़ता है. तो, मुझे नहीं लगता कि लोगों की बातों पर ध्यान देना चाहिए. बिग बॉस के घर में आपके फैंस के लिए क्या संदेश है? यह मेरे लिए एक रोलरकोस्टर राइड जैसा था, लेकिन बुरी बातें को अगर साइड में रखूं तो मैंने यहां चार बहुत अच्छे रिश्ते बनाए हैं, जो हमेशा मेरे साथ रहेंगे. यह एक ऐसा शो है जो कभी नहीं भूलूंगी. मुझे यहां बहुत कुछ सीखने को मिला और मैं इन 50 दिनों को हमेशा याद करूंगी. सलमान खान ने आपके बारे में जो कुछ कहा, उसके बाद क्या आपने कंवर मिलकर इस बारे में बात की? इस बारे में कोई ट्रस्ट इशू नहीं था. हां, मुझे थोड़ी- सी इमोशनल रिएक्शन जरूर आई थी, लेकिन मेरे और कंवर के रिश्ते में बहुत भरोसा है. वह हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं और मैं भी उनके साथ. हमारे बीच जो भी हुआ, हम उसे आगे नहीं बढ़ाते, क्योंकि हम एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं. ‘पांडेय स्टोर’ पर भी आपका और कंवर का रिलेशन हमेशा मजबूत रहा है. इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगी? जी हां, वह मेरे लिए हमेशा एक पिलर की तरह रहे हैं. हम दोनों ने एक-दूसरे का साथ दिया है और वह हमेशा मेरे लिए खड़े रहे हैं. यह रिश्ता बहुत खास है और मैं इसके लिए हमेशा आभारी रहूंगी. आप अपने फैंस से क्या कुछ कहना चाहेंगी? मुझे जितना भी प्यार और सपोर्ट बिग बॉस के घर में मिला, उसके लिए मैं सभी फैंस का दिल से धन्यवाद करती हूं. मुझे 7 हफ्ते तक आप सभी के प्यार की वजह से शो में बने रहने का मौका मिला. उम्मीद है कि बहुत जल्द मैं आपको कहीं यानि दूसरे प्रोजेक्ट में नजर आऊंगी. आपको बता दें कि बिग बॉस के घर से एलिस के निकलने के बाद अब शो में सारा, विवियन, रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर, श्रुतिका, चुम दरंग, करणवीर मेहरा, अविनाश, चाहत, दिग्विजय राठी, कशिश कपूर, ईशा, अदिति मिस्त्री, एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा बचे हैं. witten by PRIYANKA YADAV Read More Jimmy Shergill ने अमिताभ बच्चन के साथ अपनी पहली मुलाकात को किया याद अपनी पहली फिल्म साइन करते समय रोई थीं प्रियंका, मां मधु ने किया खुलासा पोर्नोग्राफी केस में ED की रेड के बाद Raj Kundra का रिएक्शन आया सामने Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 को सेंसर बोर्ड से मिला U/A सर्टिफिकेट हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article