/mayapuri/media/media_files/2025/12/08/bigg-boss-19-grand-finale-amaal-mallik-reacts-to-gaurav-khanna-bigg-boss-19-victory-2025-12-08-17-39-34.jpg)
‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) का रोमांचक सफर अब खत्म चुका है. फिनाले के बाद अमाल मलिक (Amaal Mallik) ने शो में बिताए दिनों पर पहली बार खुलकर बात की है. टॉप 5 तक पहुँचने वाले अमाल का यह सफर सिर्फ गेम की रणनीतियों तक सीमित नहीं रहा—यह उनके लिए भावनाओं, दोस्ती, विश्वासघात, संघर्ष और आत्म-खोज की पूरी यात्रा रहा. बाहर आते ही उन्होंने फैन्स, कंटेस्टेंट्स और अपने गेम को लेकर कई साफ-साफ बातें बताईं.
पेश है Amaal Mallik से बातचीत के कुछ अंश...
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/08/amaal-mallik-reacts-to-gaurav-khanna-bigg-boss-19-victory-2025-12-08-17-40-57.jpg)
‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) से बाहर आने के बाद कैसा महसूस हो रहा है?
सबसे पहले तो बहुत अमेज़िंग फीलिंग है. यह सीज़न जबरदस्त था और हर कंटेस्टेंट ने दिल से खेला. जीत-हार चलती रहती है, लेकिन जो प्यार ऑडियंस ने दिया है, वो मेरे लिए ट्रॉफी के बराबर है. मैं अपने सफर से बहुत खुश हूं.
गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) की जीत को आप कैसे देखते हैं?
गौरव खन्ना (जीके) ने बहुत अच्छा खेला. लोग कहते थे वो बैकफुट पर है, लेकिन हर किसी की स्ट्रेटेजी अलग होती है. वह टीवी इंडस्ट्री के स्टार हैं, लोगों से एक जुड़ाव होता है. अंत में जो जीतता है, वो जीतता है— और जीके ने डिज़र्व करके जीता. मैं उनके लिए बहुत खुश हूं.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/08/bigg-boss-19-amaal-mallik-gaurav-khanna-2025-12-08-17-41-50.webp)
तानिया मित्तल (Tanya Mittal) के गेम को आप कैसे देखते हैं?
एक पॉइंट तक लगा कि वह दिल से खेल रही है, लेकिन जब उसने अपनी बेस्ट फ्रेंड नीलम गिरी को ही दगा दे दिया, वहीं से मेरा भरोसा टूट गया. मेरा मानना है— जो अपने दोस्त का नहीं, वह किसी का नहीं. इसलिए मैंने दूरी बना ली.
आपने घर में कहा था कि आप मालती चाहर (Malti Chahar) को पहले से जानते हैं. यह कितना सच है?
हां, मैं उसे बाहर से जानता हूं, लेकिन हम अच्छी आर गहरी दोस्त नहीं हैं— बस एक-दो मुलाकातें हुई थीं. गेम में अगर आप किसी को दोस्त बताते हो तो बाकी लोगों को लगता है कि प्लॉटिंग होगी. इसलिए मैंने साफ कह दिया कि हां जानता हूं, लेकिन इतना ही.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/08/amaal-mallik-tanya-mittal-malti-chahar-2025-12-08-17-42-51.webp)
आपने बहुत अच्छा खेला. अपने फैन्स को क्या कहना चाहेंगे?
मैं शो में अपनी लाइफ के बहुत लो फेज में आया था. मुझे क्लीनिकली डिप्रेस्ड सर्टिफाई कर दिया गया था. सबने कहा— मत जा, मुश्किल होगी, लेकिन मैंने इसे चैलेंज लिया. और टॉप 5 तक पहुँचना मेरे लिए बहुत बड़ी जीत है. जीशान क़ादरी (Zeeshan Qadri), बसीर अली (Baseer Ali) और शहबाज़ बदेशा (Shehbaz Badesha)— ये तीन लोग मेरे लिए बहुत खास बने. खासकर शहबाज़ को देखकर जो असली स्माइल आई थी, वह मैं नहीं भूल सकता.
फैमिली वीक में अरमान मलिक (Armaan Malik) को देखकर कैसा लगा?
सच कहूं तो मुझे शॉक लग गया. वो खुद कह रहा था कि मत जा, पंगे लेगा, मुश्किल होगी— तो मुझे लगा शायद नहीं आएगा. लेकिन बिग बॉस ने सरप्राइज़ दे दिया. फैमिली वीक ने सभी को नई एनर्जी दे दी थी.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/08/amaal-mallik-armaan-malik-bigg-boss-19-2025-12-08-17-44-21.jpg)
आपको जो एकता कपूर (Ekta Kapoor) मैम की तरफ से ऑफर मिला है , उसकी क्या प्लानिंग है?
एकता मैम ने जो भी किया, बहुत स्वीट था. आगे क्या होता है, वो वक़्त बताएगा. हाँ, म्यूजिक मेरे लिए जिंदगी है— वह तो मैं करता ही रहूंगा. बाकी जो भी दिल को सही लगेगा करूंगा.
फरहाना भट्ट (Farrhana Bhatt) के गेम को आप कैसे देखते हैं?
फरहाना भट्ट की जर्नी भी शानदार रही. लड़ाई-झगड़े हुए, लेकिन उसकी फाइटिंग स्पिरिट स्ट्रॉन्ग थी. मुझे हमेशा लगता था कि वह टॉप 5 में ज़रूर आएगी, और टॉप 2 में पहुँचना भी बड़ी बात है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/08/farahan_amaal_angry-2025-12-08-17-45-21.jpg)
इन्स्टाग्राम (Instagram) पर मिलने वाले प्यार के बारे में क्या कहना चाहेंगे?
असली प्यार तो तब समझ आता है जब लोग सामने आकर गले मिलते हैं. कई लोग दूर-दूर से आए, यूपी से आए, दूसरे शहरों से आए— यही असली प्यार है. इससे लगता है कि जरूर कुछ अच्छा किया होगा.
फिनाले में जीके के इमोशनल होने और मीडिया के सवालों पर आपकी राय?
हम इतने दिनों तक दुनिया से कटे रहते हैं कि अचानक बाहर आकर सब भारी लगता है. मीडिया ज़रूरी है, लेकिन कभी-कभी कुछ लाइन्स क्रॉस हो जाती हैं. जीके से बहुत पर्सनल सवाल पूछा गया, जो मुझे भी जरूरी नहीं लगा. उनका रिएक्शन सौ प्रतिशत जायज़ था.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/08/amaal-mallik-zeeshan-baseer-ali-shahbaz-2025-12-08-17-48-29.webp)
आप घर के बाहर किससे दोस्ती या नाराज़गी लेकर जा रहे हैं?
घर में मेरी सबसे लड़ाई हुई, यह सच है. लेकिन बाहर किसी से कोई गिला नहीं. मेरे तीन अनमोल रत्न— जीशान क़ादरी, बसीर अली और शहबाज़ बदेशा — ये मेरे जिंदगीभर के दोस्त हैं.
Read More:
Farrhana Bhatt ने Gaurav Khanna को बताया ‘अनडिजर्विंग विनर’, जीत के बाद बढ़ी कंट्रोवर्सी
बिलियनेयर Naveen Jindal की बेटी की शादी के वीडियो वायरल, Kangana Ranaut के डांस ने लूटी महफ़िल
Tags : 'Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 and Bigg Boss OTT4 | Bigg Boss 19 BIG TWIST | bigg boss 19 big udate | Amaal Mallik | Amaal Mallik breaks ties | Amaal Mallik Interview | Amaal Mallik FIRST Interview | Amaal Mallik FIRST Interview After Bigg Boss 19 Grand Finale | Amaal Mallik parents | Amaal Mallik post | Amaal Mallik social media
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)