Advertisment

We The Women इवेंट में पहुंचीं मशहूर हस्तियां

22 नवंबर को मुंबई के सोफिया कॉलेज के भाभा ऑडिटोरियम में फेमस और पद्म श्री पुरस्कार प्राप्त कर चुकी जर्नलिस्ट बरखा दत्त द्वारा क्रिएट किए गए "We The Women" फेस्टिवल के 7वां संस्करण का आयोजन किया गया...

New Update
We The Women इवेंट में पहुंचीं मशहूर हस्तियां
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

22 नवंबर को मुंबई के सोफिया कॉलेज के भाभा ऑडिटोरियम में फेमस और पद्म श्री पुरस्कार प्राप्त कर चुकी जर्नलिस्ट बरखा दत्त द्वारा क्रिएट किए गए "We The Women" फेस्टिवल के 7वां संस्करण का आयोजन किया गया. इस फेस्टिवल में फैशन और मनोरंजन इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियों का जमावड़ा देखने को मिला, जो अपनी प्रभावशाली उपस्थिति से इस आयोजन को और भी खास बना रहे थे. कौन-कौन इस फेस्टिवल का हिस्सा रहे, आइए जानते हैं.

"बॉलीवुड वाइव्स" ने दिखाया जलवा

"बॉलीवुड वाइव्स" शो में नज़र आने वाली शालिनी पासी, महीप कपूर, भावना पांडे, नीलम कोठारी और सीमा सजदेह इस इवेंट में अपना जलवा दिखाते हुए नज़र आई. इस मौके पर शालिनी, भावना और सीमा ने डिजाइनर ड्रेस पहनी हुई थी. वहीँ नीलम एक ब्लैक ऑउटफिट में दिखी. इस दौरान महीप ने येलो ड्रेस पहनी थी.

Star of the Year - अनन्या पांडे

j

2024 की Star of the Year अनन्या पांडे भी इस इवेंट का हिस्सा बनीं. इस मौके पर उन्होंने एक ब्लैक ड्रेस पहनी थी. उनका यह लुक सिंपल होने के साथ- साथ फैशनेबल भी था. अनन्या ने इस इवेंट में अपनी हिट सीरीज़ Call Me Bae के बारे में बात करते हुए दर्शकों से अपने एक्टिंग और महिलाओं की भूमिका पर अपने विचार साझा किए.

सोनम कपूर

इ

हाल ही में Dior की ग्लोबल एम्बेसेडर बनी सोनम कपूर भी इस इवेंट में एक ब्लैक एंड वाइट ड्रेस में पहुँची. उनके इस लुक को देखकर यह साफ़ पता चलता है कि सोनम कपूर को क्यों फैशन आइकॉन कहा जाता है.

सोनाली बेंद्रे

एर

इस मौके पर कैंसर से जंग जीत चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे वाइट एंड ब्लू ड्रेस में नज़र आई. वहीं, इस खास मौके पर राजकुमार राव, जिन्होंने अपनी सुपरहिट फिल्म स्त्री1 और 2 से बॉलीवुड में धमाल मचाया हुआ है, भी इस इवेंट में Man of the Year के रूप में पहुंचे.

इसके अलावा एक्ट्रेस शमिता शेट्टी भी इस इवेंट का हिस्सा बनी. उन्होंने इस खास मौके पर एक डिजाइनर पीस पहना हुआ था. आपको बता दें कि जर्नलिस्ट बरखा दत्त को दुनिया के कुछ सबसे मुश्किल हॉटस्पॉट से अपनी ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाना जाता है. उन्होंने 'दिस अनक्वाइट लैंड: स्टोरीज़ फ़्रॉम इंडियाज़ फ़ॉल्ट लाइन्स' और 'टू हेल एंड बैक: ह्यूमन्स ऑफ़ कोविड' जैसी किताबें लिखी हैं.

written by PRIYANKA YADAV

Read More

Diljit Dosanjh ने शराब और सेंसरशिप के बारे में की बात

Amit Shah ने की विक्रांत मैसी की फिल्म The Sabarmati Report की तारीफ

Hania Aamir को डेट करने की अफवाहों पर Badshah ने दिया रिएक्शन

अभिषेक बच्चन की फिल्म I Want To Talk ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन

Advertisment
Latest Stories