/mayapuri/media/media_files/2025/10/30/subhanshi-raghuvanshi-childhood-memories-with-lotpot-comics-2025-10-30-18-17-51.jpg)
‘वसुधा’ में ‘दिव्या’ का किरदार निभा रही सुभांशी रघुवंशी ने ‘लोटपोट कॉमिक्स’ के साथ अपने बचपन की कुछ शरारतें और यादगार किस्सों को बड़े ही दिलचस्प अंदाज़ में शेयर किया.
सवाल- हम सभी की बचपन से जुड़ी कुछ न कुछ यादें ज़रूर होती है, आप की भी अपनी कुछ न कुछ यादें और शरारतें रही होंगी, आपके फैन्स ज़रूर यह जानना चाहते होंगे कि बचपन में आप कितनी शरारती और नटखट थी. इसके अलावा आपको खाने में क्या पसंद है? इस बारे में हमसे कुछ शेयर करें. (Subhanshi Raghuvanshi childhood memories)
/bollyy/media/media_files/2025/05/28/jGIgCjqBWo0opuYrGE1D.jpg)
मैं बचपन में बहुत शर्मीली थी और सबसे बहुत डरती थी. ज़्यादा मस्ती नहीं करती थी. लेकिन अब मैं बहुत शरारती हो गई हूँ. जब बड़ी हुई, तो विश्वास हुआ कि अब डाँट ही पड़ेगी, इससे ज़्यादा कुछ नहीं होगा. शरारत के तौर पर मैं बहुत जोक्स सुनाया करती थी, किसी की चीज़ें छुपा देती थी, और हर चीज़ को मज़ेदार बना देती थी. मेरे भाई-बहनों को लगता है कि जब मैं नहीं होती, तो उन्हें मज़ा नहीं आता, क्योंकि मैं घर में बहुत ऐनिमेशन, डांस और मिमिक्री करती रहती हूँ. अब भी मैं बहुत शरारती हूँ. पहले तो बहुत डरती थी, लेकिन अब जो भी दिल में आता है, बोल देती हूँ. (Lotpot Comics interview with Subhanshi Raghuvanshi)
![Buy Lotpot December 2024 - Lotpot Kids Hindi Magazine Latest Edition [Paperback] Lotpot Book Online at Low Prices in India | Lotpot December 2024 - Lotpot Kids Hindi Magazine Latest Edition [Paperback]](https://img-cdn.publive.online/filters:format(webp)/mayapuri/media/post_attachments/images/I/81mKA-XycqL._AC_UF1000,1000_QL80_-482412.jpg)
Vasu और Dev की जिंदगी में आने वाला है नया ट्विस्ट, Abhishek ने किया खुलासा
उन्होंने अपनी बचपन की यादें साझा करते हुए कहा, “मुझे अपना बचपन बहुत याद आता है. नवरात्रि में स्कूल के समय हम सब लड़कियाँ एक गैंग बनाकर स्कूल जाया करती थीं. बच्चों की अपनी ही दुनिया होती है — बहुत बिज़ी रहते हैं, लेकिन फिर भी स्ट्रेस-फ्री रहते हैं. बड़े होकर हम भी बिज़ी हो जाते हैं, लेकिन स्ट्रेस-फ्री नहीं रहते. यही चीज़ मुझे सबसे ज़्यादा याद आती है.” (Subhanshi Raghuvanshi childhood pranks)
/mayapuri/media/media_files/2025/02/18/4LJumchm9v99BLJGMi4u.jpg)
Lotpot Comics: लोटपोट कॉमिक्स के साथ सितारों के बचपन की यादें
खाने की बात करूं तो, मेरी मम्मी दुनिया का सबसे अच्छा पुलाव बनाती हैं. मुझे वो बहुत याद आता है. उस वक़्त मम्मी हमें डाँटती थीं, तो गुस्सा आता था, लेकिन फिर गोद में खाना खिलाती थीं. वो पल अब बहुत याद आते हैं. अब तो खुद को डाँटना और खुद को मनाना पड़ता है. (TV actress Subhanshi Raghuvanshi interview)
मुंबई में आयोजित WAVES 2025 में ‘लोटपोट कॉमिक्स’ की रही शानदार भागीदारी
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)