Advertisment

Lotpot Comics: लोटपोट कॉमिक्स के साथ सितारों के बचपन की यादें- सुभांशी रघुवंशी

लोटपोट कॉमिक्स के साथ अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अभिनेत्री सुभांशी रघुवंशी ने अपने बचपन की सुनहरी यादों को साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे लोटपोट की मज़ेदार कहानियाँ और किरदार—मोटू-पतलू, ड्र. झटका और घसीटाराम—उनके बचपन का अहम हिस्सा थे।

New Update
Subhanshi Raghuvanshi childhood memories with Lotpot Comics
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

‘वसुधा’ में ‘दिव्या’ का किरदार निभा रही सुभांशी रघुवंशी  ने ‘लोटपोट कॉमिक्स’ के साथ अपने बचपन की कुछ शरारतें  और यादगार किस्सों को बड़े ही दिलचस्प अंदाज़ में शेयर किया. 

Advertisment

सवाल-   हम सभी की बचपन से जुड़ी कुछ न कुछ यादें ज़रूर होती है,  आप की भी अपनी कुछ न कुछ यादें और शरारतें रही होंगी,  आपके फैन्स ज़रूर यह जानना चाहते होंगे कि बचपन में आप कितनी शरारती और नटखट थी. इसके अलावा आपको खाने में क्या पसंद है?  इस बारे में हमसे कुछ शेयर करें. (Subhanshi Raghuvanshi childhood memories)

दिव्या 2.0: सुभांशी रघुवंशी का परिवर्तन ज़ी टीवी की वसुधा की चर्चा है

मैं बचपन में बहुत शर्मीली थी और सबसे बहुत डरती थी. ज़्यादा मस्ती नहीं करती थी. लेकिन अब मैं बहुत शरारती हो गई हूँ. जब बड़ी हुई, तो विश्वास हुआ  कि अब डाँट ही पड़ेगी, इससे  ज़्यादा कुछ नहीं होगा. शरारत के तौर पर मैं बहुत जोक्स सुनाया करती थी, किसी की चीज़ें छुपा देती थी, और हर चीज़ को मज़ेदार बना देती थी. मेरे भाई-बहनों को लगता है कि जब मैं नहीं होती, तो उन्हें मज़ा नहीं आता, क्योंकि मैं घर में बहुत ऐनिमेशन, डांस और मिमिक्री करती रहती हूँ. अब भी मैं बहुत शरारती हूँ. पहले तो बहुत डरती थी, लेकिन अब जो भी दिल में आता है, बोल देती हूँ. (Lotpot Comics interview with Subhanshi Raghuvanshi)

Buy Lotpot December 2024 - Lotpot Kids Hindi Magazine Latest Edition  [Paperback] Lotpot Book Online at Low Prices in India | Lotpot December  2024 - Lotpot Kids Hindi Magazine Latest Edition [Paperback]

Vasu और Dev की जिंदगी में आने वाला है नया ट्विस्ट, Abhishek ने किया खुलासा

उन्होंने अपनी बचपन की यादें साझा करते हुए कहा, “मुझे अपना बचपन बहुत याद आता है. नवरात्रि में स्कूल के समय हम सब लड़कियाँ एक गैंग बनाकर स्कूल जाया करती थीं. बच्चों की अपनी ही दुनिया होती है — बहुत बिज़ी रहते हैं, लेकिन फिर भी स्ट्रेस-फ्री रहते हैं. बड़े होकर हम भी बिज़ी हो जाते हैं, लेकिन स्ट्रेस-फ्री नहीं रहते. यही चीज़ मुझे सबसे ज़्यादा याद आती है.” (Subhanshi Raghuvanshi childhood pranks)

Divya 2.0 : Zee TV के शो Vasudha में देखे सुभांशी रघुवंशी का ट्रांसफॉर्मेशन

Lotpot Comics: लोटपोट कॉमिक्स के साथ सितारों के बचपन की यादें

खाने की बात करूं तो, मेरी मम्मी दुनिया का सबसे अच्छा पुलाव बनाती हैं. मुझे वो बहुत याद आता है. उस वक़्त मम्मी हमें डाँटती थीं, तो गुस्सा आता था, लेकिन फिर गोद में खाना खिलाती थीं. वो पल अब बहुत याद आते हैं. अब तो खुद को डाँटना और खुद को मनाना पड़ता है.  (TV actress Subhanshi Raghuvanshi interview)

मुंबई में आयोजित WAVES 2025 में ‘लोटपोट कॉमिक्स’ की रही शानदार भागीदारी

FAQ

प्रश्न 1. सुभांशी रघुवंशी कौन हैं?

सुभांशी रघुवंशी एक प्रतिभाशाली भारतीय टीवी अभिनेत्री हैं, जो वर्तमान में टीवी शो वसुधा में ‘दिव्या’ का किरदार निभा रही हैं।

प्रश्न 2. सुभांशी ने लोटपोट कॉमिक्स के साथ इंटरव्यू में क्या साझा किया?

लोटपोट कॉमिक्स के साथ अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सुभांशी ने अपने बचपन की यादें, शरारतें और खाने से जुड़ी पसंद के बारे में खुलकर बात की।

प्रश्न 3. सुभांशी रघुवंशी ने कौन सी शरारतों का ज़िक्र किया?

उन्होंने बताया कि बचपन में वह काफी नटखट और मस्तीखोर थीं, जो दोस्तों के साथ खूब मस्ती करती थीं और छोटी-छोटी शरारतों में शामिल रहती थीं।

प्रश्न 4. सुभांशी को अपने बचपन की यादें साझा करना क्यों पसंद आया?

उन्होंने कहा कि बचपन की बातें याद करना उनके लिए बहुत भावनात्मक और खुशी से भरा अनुभव था, जिससे पुरानी प्यारी यादें ताज़ा हो गईं।

प्रश्न 5. ‘लोटपोट कॉमिक्स’ का यह सेलेब्रिटी सेगमेंट खास क्यों है?

‘लोटपोट कॉमिक्स’ का यह सेगमेंट फैंस को उनके पसंदीदा सितारों के बचपन से जोड़ता है, जिससे दर्शक उनके निजी और मज़ेदार पलों को करीब से जान पाते हैं।

 

lotpot comics hindi chandrayaan 3 | Collaboration with Lotpot Comics | Vasudha | Dev-Vasudha Honge Juda! | Dev-Vasudha In Shock! | Dev-Vasudha Kaise Smabhalenge Yeh Sajish Se Bhari Situation | Top 5 Telly News | Jaane Anjaane Hum Mile | Naagin 7 | Kumkum Bhagya | YRKKH | Vasudha |22 July 2025 | Top 5 Telly News | Jaane Anjaane Hum Mile | Kumkum Bhagya | YRKKH | Vasudha | 24th July 2025 | Top 5 Telly News | Jaane Anjaane Hum Mile | Anupamaa | YRKKH | Mannat | Vasudha | 16th July 2025 | Vasudha Hui Emotional! not present in content

Advertisment
Latest Stories