Advertisment

Lotpot Comics: लोटपोट कॉमिक्स के साथ सितारों के बचपन की यादें डॉली जावेद

इस लेख में डॉली जावेद ने लोटपोट कॉमिक्स से जुड़ी अपनी बचपन की यादें साझा कीं। उन्होंने बताया कि कैसे ये कॉमिक्स उनके बचपन का अहम हिस्सा थीं और आज भी उन्हें उन कहानियों और किरदारों से गहरा लगाव है।

New Update
dolly-javed-2025-10-30-18-20-56
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

फैशन जगत में अपने यूनिक कॉन्सेप्ट के लिए जाने- जाने वाली उर्फी जावेद की बहन डॉली जावेद को हाल ही में शो ‘छोरियां चली गांव’ में  प्रतियोगी के रूप में देखा गया था. डॉली ने लोटपोट कॉमिक्स के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपने बचपन से जुड़ी सबसे प्यारी यादें शेयर कीं. (Dolly Javed Lotpot Comics childhood memories)

Advertisment

सवाल- हम सभी की बचपन से जुड़ी कुछ न कुछ यादें ज़रूर होती है, आप की भी अपनी कुछ न कुछ यादें और शरारतें रही होंगी, आपके फैन्स ज़रूर यह जानना चाहते होंगे कि बचपन में आप कितनी शरारती और नटखट थी. इसके अलावा आपको खाने में क्या पसंद है? हमसे अपनी कुछ यादें शेयर करे. (Celebrities’ childhood with Lotpot Comics)

Dolly Javed

सच बताऊँ तो, हम पाँच भाई-बहन थे, हम सब मिलकर बहुत शरारतें करते थे. मुझे याद है कि हम बचपन में क्या-क्या शरारतें करते थे. एक बार उर्फी ने दुपट्टा एक साइड से पकड़ा था और दूसरी तरफ से मेरी दूसरी बहन ने; और मैं बीच में झूल रही थी. फिर दुपट्टा फट गया और मैं नीचे गिर गई ! ये देखकर मम्मी ने सबको डाँट लगाते हुए कहा- “मेरी डॉली को मार दोगे क्या? तुम सब घर में क्या कर रहे हो?” आज मुझे लगता है वो पागलपन से भरी शरारत थी. (Dolly Javed childhood stories)

:विश्व पुस्तक मेले 2024 में मची Motu Patlu कॉमिक्स की धूम

Buy Lotpot December 2024 - Lotpot Kids Hindi Magazine Latest Edition  [Paperback] Lotpot Book Online at Low Prices in India | Lotpot December  2024 - Lotpot Kids Hindi Magazine Latest Edition [Paperback]

Motu Patlu 36 Ghantey Race Against Time - Hotstar

बचपन की बात करूं तो, मैं अपने बचपन का कुछ भी मिस नहीं करती क्योंकि हम अभी भी बच्चे ही हैं. जो हम पहले करते थे, वही सब अब भी करते हैं; और अगर खाने की बात करूँ तो बचपन से ही मुझे मम्मी के हाथ का बना हुआ खाना बहुत पसंद है. घर में सब मम्मी को हमेशा  चिकन बनाने को कहते थे और मम्मी बनाती भी थी फिर हम सब साथ बैठकर खाते थे. मुझे याद है रमज़ान में हम सब साथ बैठकर इफ़्तार करते थे. वो पल मेरी सबसे प्यारी यादें हैं. (Bollywood stars’ favorite comics)

Lotpot Comics: लोटपोट कॉमिक्स के साथ सितारों के बचपन की यादें

FAQ

प्रश्न 1. डॉली जावेद और लोटपोट कॉमिक्स के बीच क्या संबंध है?

उत्तर: डॉली जावेद ने बताया कि लोटपोट कॉमिक्स उनके बचपन का अहम हिस्सा रही हैं और उन्हें अपने पुराने मजेदार पलों की याद दिलाती हैं।

प्रश्न 2. डॉली जावेद ने लोटपोट कॉमिक्स के बारे में क्यों बात की?

उत्तर: उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद करने और यह साझा करने के लिए बात की कि कैसे लोटपोट कॉमिक्स ने उनकी कल्पनाशक्ति को प्रेरित किया।

प्रश्न 3. डॉली जावेद के लिए लोटपोट कॉमिक्स खास क्यों हैं?

उत्तर: लोटपोट कॉमिक्स के मजेदार किरदार और हास्य से भरी कहानियां उनके बचपन को और भी मनोरंजक और यादगार बनाती थीं।

प्रश्न 4. क्या अन्य सितारों ने भी लोटपोट कॉमिक्स से जुड़ी यादें साझा की हैं?

उत्तर: हां, कई सितारों ने भी लोटपोट कॉमिक्स से जुड़ी अपनी बचपन की प्यारी यादों को साझा करते हुए इसकी विरासत का जश्न मनाया।

प्रश्न 5. डॉली जावेद ने अपने प्रशंसकों को क्या संदेश दिया?

उत्तर: डॉली ने सभी को अपने बचपन की यादों को संजोने और लोटपोट जैसी क्लासिक कॉमिक्स के ज़रिए जीवन की सरल खुशियों से दोबारा जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

Vasu और Dev की जिंदगी में आने वाला है नया ट्विस्ट, Abhishek ने किया खुलासा

about Dolly Javed | Dolly Javed Joins 7 Days Live | Dolly Javed News | Dolly Javed Win 7 Days Live | Urfi Javed Sister Dolly Javed | Collaboration with Lotpot Comics | lotpot comics hindi chandrayaan 3 | होली से जुड़ी है रणबीर कपूर के बचपन की डरावनी यादें | Bollywood celebrities | bollywood celebrities 2025 not present in content

Advertisment
Latest Stories