चंदू चैंपियन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्तिक-कबीर ने दिए मजेदार जवाब कार्तिक आर्यन की आनेवाली फिल्म 'चंदू चैंपियन' के चर्चे हर जगह हो रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में कार्तिक का डेडिकेशन और बेहतरीन एक्टिंग की एक झलक लोगों को देखने के लिए मिली. कबीर खान द्वारा निर्देशित... By Mayapuri Desk 07 Jun 2024 in इंटरव्यूज New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर कार्तिक आर्यन की आनेवाली फिल्म 'चंदू चैंपियन' के चर्चे हर जगह हो रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में कार्तिक का डेडिकेशन और बेहतरीन एक्टिंग की एक झलक लोगों को देखने के लिए मिली. कबीर खान द्वारा निर्देशित ये फिल्म भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है. फिल्म में कार्तिक मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभा रहे हैं. बता दें फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होनेवाली है. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए हाल हीं में फिल्म के निर्देशक कबीर खान और हीरो कार्तिक आर्यन दिल्ली पहुंचे थे जहाँ उन्होंने मीडिया से फिल्म के बारे में बात की. आप कबीर खान के साथ पहली बार काम कर रहे हैं, उनके साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा और आपका रिएक्शन क्या था जब कबीर खान जैसे फेनोमेनल डायरेक्टर ने आपको ‘चंदू चैंपियन’ में चंदू के किरदार के लिए अप्रोच किया? कार्तिक- मेरे लिए कबीर खान के साथ काम करना बहुत बड़ी बात है. जब हम पहली बार मिले थे तब मुझे पता नहीं था कि सर मुझे कोई फिल्म ऑफर कर रहे हैं, मुझे लगा था सर ने मुझे ऐसे हीं मिलने के लिए बुलाया है. जब मै इनसे मिला उसके बाद कुछ आइडियाज को लेकर हमारा डिस्कशन शुरू हुआ और 20 से 25 की मीटिंग दो से ढाई घंटे चली. उसी दौरन सर ने इस फिल्म का आईडिया बताया और मै इसके लिए बहुत एक्साइटटेड था. जब सर ने मुझे इसकी कहानी के बारे में बताया तो मैंने सर से पूछा था कि क्या ये असल में कहानी है या कोई फिक्शनल कहानी है. सर ने बताया कि ये असल कहानी है. उसके बाद मै ये फिल्म करने में बहुत हीं इंट्रेस्टेड हो गया. इसके पहले आपने कॉमिक और चॉकलेट बॉय इमेज वाली फ़िल्में की हैं. ये आपकी पहली बायोपिक फिल्म है. आप हाइड्रोफोबिक है लेकिन इस फिल्म के लिए आपने स्विमिंग भी सीखी और आपने अपना फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन भी किया. इस फिल्म के साथ आपका सफ़र कैसा रहा? कार्तिक- मेरे लिए बहुत हीं डिसकम्फर्ट, डिफिकल्टी, और स्ट्रगल से भरा हुआ प्रेप था. हाइड्रोफोबिक तो नहीं हूँ लेकिन डीप वाटर से डर लगता है. मैंने कभी ऐसा नहीं सोचा था कि मै स्विमिंग से रिलेटेड कोई चीज कर पाऊंगा और ना हीं कभी ये सोचा था कि बॉक्सिंग से रिलेटेड कुछ करूँगा और ये तो बिल्कुल नहीं सोचा था कि सबकुछ एक साथ एक फिल्म में करूँगा. ये सारी बहुत डिमांडिंग चीजें थी और सबकुछ एक प्रोफेशनल की तरह सीखना था. फिल्म में मेरे सारे ओप्पोनेंट्स भी प्रोफेशनल्स थे. क्योंकि फिल्म में मेरे सभी ओप्पोनेंट्स रियल एथेलेट्स थे इसलिए मेरे लिए ये बहुत डिफिकल्ट टास्क था उनके लेवल को मैच करना. इसमें मैंने वो सबकुछ किया जो मैंने पहले किसी फिल्म में नहीं किया था. इस फिल्म के लिए समय देना भी बहुत जरुरी था क्योंकि इस फिल्म को करने के दौरन ना मै कोई प्रोजेक्ट कर सकता था और ना हीं किसी और चीज के बारे में सोच सकता था. शुरू के डेढ़ साल जब मै इस फिल्म के लिए तैयारी कर रहा था तब भी मै कुछ और शूट नहीं कर सकता था. जिम ट्रेनिंग, बॉक्सिंग ट्रिंग, स्विमिंग ट्रेनिंग, डाइट इन सभी चीजों को लेकर मेरा रूटीन सेट था और इसलिए उस दौरन मेरे पास किसी और चीज के लिए वक़्त हीं नहीं था. इसमें बहुत ज्यादा मेहनत लगी है, ये मेरे करियर का सबसे टफ रोल है. मै बस यही चाहता हूँ कि 14 जून को लोग ये फिल्म थिएटर में देखने आयें और ये फिल्म उनको एंटरटेनिंग तरीके से प्रेरित करके जाये यही उम्मीद है. साजिद नाडियाडवाला के बैनर ने हमेशा अच्छे टॉपिक पर फ़िल्में बनाई हैं. आपने इससे पहले ‘सत्यप्रेम की कथा’ में उनके साथ काम किया था. साजिद नाडियाडवाला बैनर के साथ काम करने का आपका अनुभव कैसा रहा? कार्तिक- बहुत हीं अच्छा अनुभव रहा है और उम्मीद करते हैं आगे भी ऐसे हीं कंटिन्यू रहे. ‘सत्यप्रेम की कथा’ एक सक्सेसफुल फिल्म रही है जिसे आज भी प्यार मिल रहा है, मुझे लगता है वो जर्नी बहुत अच्छे से शुरू हुई थी. मै यही चाहता हूँ कि ‘चंदू चैंपियन’ और भी बड़ी सक्सेसफुल फिल्म हो और इस जर्नी में और भी ज्यादा चार चाँद लगते रहे. हम और भी ज्यादा फ़िल्में करें. वो अपनी फिल्मों को बहुत पॉवर देते हैं और मै उनके साथ बार-बार काम करना चाहुंगा. जब आपने ‘चंदू चैंपियन’ बनाने के बारे में सोचा तो क्या आपने कार्तिक आर्यन को हीं कास्ट करने का सोचा था या आपके दिमाग में कोई और एक्टर था? कबीर- मै किसी भी एक्टर को उनकी पुरानी फिल्मों के बेस पर कास्ट नहीं करता हूँ. मेरी फिल्मों में हमेशा एक्टर्स ऐसे किरदार निभाते हैं जो उन्होंने पहले कभी नहीं निभाए फिर ‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान खान हो या ‘83’ में रणवीर सिंह. मुझे ‘चंदू चैंपियन’ के लिए जो यूनिकनेस चाहिए था वो मुझे कार्तिक में दिखी इसलिए मुझे पता था कि कार्तिक ये रोल कर लेंगे. कुछ ऐसे एलिमेंट मुझे चाहिए थे जो इस समय सिर्फ कार्तिक में हैं और मुझे उनको बाहर निकालना था और वो बखूबी बाहर निकल कर आया है. ये पूरा एक्सपीरियंस बहुत अच्छा था क्योंकि ये जर्नी ऑफ़ डिस्कवरी हम दोनों के लिए साथ में थी. चंदू चैंपियन एक ऐसी फिल्म है जिसमें हम जैसा चाहते थे वो बिल्कुल वैसे हीं बनकर आई है. मेरा ये मानना है कि एक अच्छी फिल्म वो होती है जो अपने स्क्रिप्ट का 90% कैप्चर करती है, इसमें हम लग रहा है कि हम 110% चले गए हैं. इसलिए हम इस फिल्म से बहुत खुश हैं. एक किरदार से दुसरे किरदार में शिफ्ट करना कितना मुश्किल होता है? कार्तिक- फिजिकली मेरे लिए डिफिकल्ट हो गया था क्योंकि ‘फ्रेडी’ के लिए मैंने वजन बढ़ाया था और चंदू चैंपियन के लिए मुझे वजन कम करना था. वजन कम करना एक्सटर्नली मेरे लिए बहुत ज्यादा डिफिकल्ट हो गया था. इंटरनली भी ये होता है कि कई बार आप एक किरदार में इतना घुस जाते हैं कि आप उसके जैसा सोचने लगते हैं या उसके जैसे बातें करने लगते हैं. कई सारी ऐसी छोटी छोटी चीजें होती हैं जिसको बदलने में थोड़ा समय लगता है. जैसे चंदू चैंपियन की शूटिंग खत्म होने के बाद जब मै भूल भुलैया के सेट पर गया तब मुझे लगने लगा कि कहीं मै ज्यादा एक्टिंग तो नहीं कर रहा हूँ क्योंकि भूल भुलैया एक कॉमेडी फिल्म है और उसमें काम करने का तरीका थोड़ा अलग है. अलग अलग फिल्मों में अलग अलग किरदार के लिए अलग अलग तरीके अपनाने पड़ते हैं. मै एक डायरेक्टर्स एक्टर हूँ जैसा डायरेक्टर करने के लिए बोलते हैं मै वैसा हीं करता हूँ और इसलिए आप मुझे इसमें एक नए अवतार में देख रहे हैं. ट्रेलर के एंड में आपके किरदार का एक ओल्ड लुक है, उसके बारे में कुछ बताइए? कार्त्तिक- वो सरप्राइज है फिल्म के लिए. मुझे ओल्ड पार्ट का किरदार करके बहुत मज़ा आया. उस पोर्शन की शूटिंग करके बहुत मज़ा आया क्योंकि उसमें एक अलग हीं सुर था. मुझे लगता है वो फिल्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. मेरी ऑडियंस ने मुझे कभी भी इस तरह के किरदार में नहीं देखा है तो ये एक बहुत हीं अलग चीज है. इस ओल्ड पार्ट का जो फन पार्ट नहीं था वो था इसके लिए 6 घंटे प्रोस्थेटिक में चले जाते थे. अगर 10 बजे का कॉल टाइम है तो मुझे और मेरी टीम को सुबह 4 बजे आना पड़ता था ताकि मै उस प्रोस्थेटिक के साथ तैयार हो सकूं. इसमें समय बहुत लगता था लेकिन मुझे इसको शूट करने में बहुत मज़ा आया. View this post on Instagram A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) "Chandu Champion" Movie Delhi Press conference with Kartik Aaryan & Kabir Khan Read More: अवनीत कौर ने बताया लोगों ने उनसे कहा, 'ये क्यों चली गई कान्स 'उल्टा..' वर्कआउट वीडियो में रणबीर ने दिखाया जिमनास्टिक,आलिया ने किया रिएक्ट स्वर्ण पदकों पर कपिल शर्मा ने पूछा सवाल,सानिया मिर्ज़ा हुई नाराज़? काम की तलाश में विवेक की तस्वीर लेकर निर्माताओं के पास जाते थे सुरेश? हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article