Advertisment

Chhoriyan Chali Gaon: Anita  ने  Maera  संग मतभेद, टास्क और जीत की खुशी पर कहा....

अनीता हसनंदानी ने रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ का खिताब अपने नाम कर दर्शकों को रोमांचित किया। जानें उनके सफर और जीत के खास पल।

New Update
Chhoriyan Chali Gaon 2025 winner Anita Hassanandani
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

टीवी की मशहूर अदाकारा अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani)  ने हाल ही में रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ (Chhoriyan Chali Gaon) का खिताब अपने नाम किया है. यह शो सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं था, बल्कि अपने आप को समझने और कुछ नया सीखने का एक सफर था. शो में अनीता ने न सिर्फ हर चुनौती को पूरे दिल से निभाया, बल्कि दर्शकों का दिल भी जीत लिया. हाल ही में ‘मायापुरी’ मैगज़ीन की पत्रकार शिल्पा नालमवार ने उनसे मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपने अनुभव, मायरा मिश्रा (Maera Mishra) संग मतभेद, परिवार की खुशी और शो से मिली सीखों पर खुलकर बातें कीं. आइये जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा...  (Chhoriyan Chali Gaon 2025 winner Anita Hassanandani)

Advertisment

आपने ‘छोरियां चली गांव’ का खिताब जीता है. यह सफर आपके लिए कैसा रहा?

मेरा यह सफर बहुत खूबसूरत रहा. जब मैंने यह शो स्वीकार किया, तब मुझे पता था कि मैं देने से ज़्यादा पाने वाली हूँ. मैंने गांव में जो कुछ सीखा है, उसके लिए जितना भी शुक्रिया कहूं, कम है. मुझे लगता है इस शो ने मुझे उससे कहीं ज़्यादा दिया जितना मैंने सोचा भी नहीं था. यह ट्रॉफी तो मैंने जीत ली, लेकिन असली इनाम मुझे लोगों का प्यार और गांव की सीख के रूप में मिला है. (Anita Hassanandani reality show victory Chhoriyan Chali Gao)

आपने गांव में कई ऐसे काम किए जो शायद शहर में कभी नहीं किए होंगे. वो सब करने का अनुभव  कैसा रहा?

ईमानदारी से कहूं तो मैंने हर काम बहुत इन्वेस्ट होकर किया. मैंने तय किया था कि मैं हर पल का मज़ा लूंगी. चाहे वो कितना भी मुश्किल  क्यों न हो. जैसे — गाय के गोबर को छूना. हां, वो बदबूदार और गंदा है, लेकिन शहर में मुझे कभी ऐसा करने का मौका नहीं मिलेगा. इसलिए मैंने सोचा, “चलो, ट्राय करते हैं.” और फिर जब उसके फायदे पता चले, तो सच में मैं चौंक गई. यह खेती, पकाने, जलाने—हर चीज़ में काम आता है. अब मुंबई में अगर कोई गोबर के पास से गुज़रे और मुंह बनाए, तो मुझे अजीब लगेगा, क्योंकि अब मेरा नज़रिया बदल चुका है.

Rannvijay Singha बनेंगे ज़ी टीवी के 'Chhoriyan Chali Gaon' के होस्ट...

आपने कहा कि आप खाना पकाने में भी शामिल हुईं, जबकि आपने बताया कि आप कुक नहीं हैं?

हाँ! मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं कुकिंग करूंगी, लेकिन वहां मैं खाना पका रही थी. अब कोई मुझे नहीं कह सकता कि “तुमने क्या किया?” मैं कहूंगी — “मैंने गांव में कुकिंग की है!” जो कुछ हमने वहां किया, वो किसी शहरवासी ने शायद ही कभी अनुभव किया होगा. मुझे लगता है अब ज़िंदगीभर के लिए मैं एक कदम आगे हूँ. इस वक्त मैं अपने 40s में हूँ, लेकिन जो डॉली जैसी छोटी लड़कियाँ हैं — उनके लिए यह बहुत कूल अनुभव था.(Chhoriyan Chali Gaon season 2025 highlights and winner)

शो में आपने कई फिजिकल टास्क किए. क्या वो आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहे?

जब मैंने यह शो इस उम्र में लिया, तो सोचा था कि अगर करना है तो पूरे दिल से करना है. हर टास्क में मैंने खुद को पूरी तरह झोंक दिया. अगर कभी नहीं कर पाई तो निराश भी हुई. जैसे military task! मैंने वो सबसे तेज़ किया था. रणविजय ने भी कहा था कि “इससे ज़्यादा तेज़ कोई नहीं कर सकता.” उस पल मुझे लगा कि मैंने अपना बेस्ट दिया. मैं हर टास्क में ‘करो या मरो’ वाली सोच से उतरी. शायद यही वजह है कि आज मेरे हाथ में ट्रॉफी है.

ट्रॉफी जीतने पर आपके परिवार की क्या प्रतिक्रिया रही?  ख़ासकर आपके बेटे आरव (Aarav) की?

मेरे परिवार को मुझपर बहुत गर्व है. आरव तो सबसे ज़्यादा खुश है. वो स्कूल गया और सबको बताया कि मेरी मम्मी ने ट्रॉफी जीती है. मेरा असली मकसद यही था कि मेरा परिवार और आरव मुझ पर गर्व करें और यही मेरे लिए सबसे बड़ी जीत है. (Chhoriyan Chali Gaon winner moments 2025)

Here's why Anita Hassanandani cannot lose 'a few kilos'

शो में कुछ मतभेद भी दिखे, खासकर  मायरा के साथ. उस पर क्या कहेंगी?

सच कहूं तो मुझे किसी बात से चोट नहीं पहुंची, लेकिन मायरा का टोन मुझे पसंद नहीं आया. जब वो आती थी तो उसने कहा था कि वो मुझे रिस्पेक्ट करती हैं, लेकिन बाद में उनके बोलने का तरीका अच्छा नहीं लगा. मैंने कभी उनके खिलाफ कुछ नहीं कहा, इसलिए जब मैंने देखा कि उनके मन में मेरे लिए इतने बुरे विचार हैं, तो मैं हैरान रह गई. हो सकता है उनका कोई नज़रिया हो, लेकिन मुझे अच्छा नहीं लगा.

Chhoriyan Chali Gaon 2025 winner Anita Hassanandani

शो में आपने किन लोगों से सबसे अच्छी बॉन्डिंग बनाई?

मुझे डॉली (Dolly), समृधि  (Samriddhi) और सुरभि  (Surabhi) बहुत पसंद हैं. डॉली तो अब परिवार जैसी है — मैंने हमेशा कहा कि वो आरव की बड़ी बहन है जो मुझे हमेशा चाहिए थी और  सुरभि मुझे मेरी स्कूल फ्रेंड की याद दिलाती थी, इसलिए मैं उससे भी बहुत जुड़ गई थी

Chhoriyan Chali Gaon Shoot: Krishna, Anita, Surabhi, Samriddhi Spotted at  Mumbai Airport.

आप अपने फैन्स से क्या कहना चाहेंगी?

मैं बस इतना कहना चाहूंगी — हम अपने फैन्स के प्यार के बिना कुछ भी नहीं हैं. आप सबका बहुत-बहुत शुक्रिया, आपने मुझे इतना प्यार दिया, इतना सपोर्ट किया. मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह नया रूप पसंद आया होगा. 

FAQ

Q1. ‘छोरियां चली गांव’ का हालिया विजेता कौन है?

अनीता हसनंदानी ने रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ का खिताब अपने नाम किया।

Q2. अनीता ने शो में किस तरह का प्रदर्शन किया?

अनीता ने विभिन्न टास्क, चुनौतियाँ और प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की।

Q3. शो में अनीता और Maera के बीच क्या हुआ?

अनीता ने Maera के साथ कुछ मतभेद और टास्क में मुकाबला किया, लेकिन अंत में जीत उनके नाम रही।

Q4. रियलिटी शो की थीम क्या थी?

‘छोरियां चली गांव’ एक फेमिली-एंटरटेनमेंट और रोमांचक रियलिटी शो है, जिसमें प्रतिभागियों को गांव के विभिन्न टास्क और चैलेंजेस में हिस्सा लेना पड़ता है।

Q5. दर्शकों और जजेस की प्रतिक्रिया कैसी रही?

दर्शकों और जजेस ने अनीता के प्रदर्शन को बहुत सराहा, और उनकी जीत को सही और रोमांचक निर्णय माना।

Read More

Farhan Akhtar: फरहान अख्तर की मां के साथ हुई लाखों की धोखाधड़ी

Priya Sachdev की वजह से हुआ करिश्मा- संजय का रिश्ता खत्म!

Shoaib Malik: सानिया मिर्जा के एक्स पति शोएब मलिक तीसरी बार लेंगे तलाक

Vijay Deverakonda: विजय देवरकोंडा और Rashmika Mandanna की हुई सगाई, 2026 में लेंगे सात फेरे

 AISHWARYA KHARE EVICTED CONTESTANTS OF CHHORIYAN CHALI GAON | Chhoriyan Chali Gaon | Aishwarya Khare Exclusive interview after eviction from Chhoriya chali gaon | chhoriyan chali gaon all contestants Name | Chhoriyan Chali Gaon episode | CHHORIYAN CHALI GAON CONTESTANTS RETURNS MUMBAI | Chhoriyan Chali Gaon today episode | Chhoriyan Chali Gaon Spoiler | Chhoriyan Chali Gaon Show | Chhoriyan Chali Gaon Latest Update | Chhoriyan Chali Gaon New Episode | Exclusve: Reha Sukheja Talks About Her Unfair Eviction From Chhoriyan Chali Gaon | Chhoriyan Chali Gaon Update | entertainment not present in content

Advertisment
Latest Stories