/mayapuri/media/media_files/2025/01/27/Qvy38ffrGlo2j4WPKcan.jpg)
बिग बॉस 18 में इस बार नॉर्थ-ईस्ट से एक्ट्रेस एंड मॉडल चुम दरंग ने हिस्सा लिया था. शो में वह टॉप 5 तक पहुँची. अब शो खत्म होने के बाद एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी जर्नी से लेकर...
बिग बॉस 18 में इस बार नॉर्थ-ईस्ट से एक्ट्रेस एंड मॉडल चुम दरंग ने हिस्सा लिया था. शो में वह टॉप 5 तक पहुँची. अब शो खत्म होने के बाद एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी जर्नी से लेकर एक्टर करण वीर मेहरा के साथ अपने रिश्ते, रजत के साथ अपनी बोन्डिंग और एल्विश के बिहेवियर सहित कई मुद्दों पर बात की. अपने इंटरव्यू में क्या कुछ कहा चुम ने, आइए जानते हैं.
बिग बॉस के बाद जिस तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, लोग आपको काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, क्योंकि आप टॉप 5 में थी और आपने लोगों का दिल भी काफी जीता, तो अब आप कैसा महसूस कर रही है?
जिस तरह की प्रतिक्रिया मुझे मिल रही है, उसे देखकर बहुत ज्यादा अच्छा लग रहा है. मुझे अन्दर से बहुत खुशी हो रही हैं, कि इतना सारा प्यार मिल रहा है. यह सब बहुत पॉजिटिव है. आप लोगों ने प्यार दिया, इसकी मुझे बहुत ख़ुशी है.
जर्नी जितनी भी बड़ी हो, लेकिन टॉप 5 में आने के बाद कहीं ना कहीं मन में होता है कि सलमान सर के हाथ में एक हाथ मेरा भी हो, यानि कि और आगे ना जा पाना कितना बुरा महसूस कराता है? आप इस बारे में क्या कहेंगी?
हाँ, मैं आगे नहीं जा पाई, लेकिन मैं ये नहीं सोचती थी कि मैं हार गई, मैं इस बात पर फोकस कर रही हूँ कि मेरा दोस्त जीत गया है. लेकिन निराशा तो थी, फिर भी इतना बुरा हाल भी नहीं था. आप कह सकते हैं कि निराशा थी, पर ज्यादा नहीं.
जीत की ख़ुशी के बाद लोगों ने सबके चेहरे को कैप्चर किया था. आपका ही चेहरा सबसे ज्यादा खुशी वाला था. लेकिन वहां मौजूद प्रतियोगी करण वीर की जीत पर उतने ज्यादा खुश नहीं थे. आप इस बारे में क्या कहेंगी?
उफ! मैं क्या ही बताऊं, मुझे बहुत ज्यादा खुशी हो रही थी. ऐसा लग रहा था जैसे मैं ही जीत गई. मैं उसके लिए बहुत खुश हूँ और वो इसका हकदार था.
आप चुमवीर हैशटैग के बारे में क्या कहेंगी?
यह बहुत प्यारा है, मैं ईमानदारी से बोलू तो चुमवीर के जो रील्स इंस्टाग्राम पर बन रहे हैं वह बहुत क्यूट है. आप लोगों ने रील बनाने में बहुत एफर्ट किया है, इसके लिए आपका बहुत- बहुत धन्यवाद. मैं जानती हूँ कि इसमें काफी मेहनत लगती है, आप लोग अपना टाइम निकालकर ये सब बना रहे हैं इसके लिए आपका धन्यवाद.
करण वीर का आपके लिए लव एंगल निकलकर आ रहा है, वो पूरा आपके लिए अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस कर रहे हैं, आपने कहीं ना कहीं वो चीज़ अभी तक दबा के रखी है, आपकी तरफ से क्या है?
अभी तक हम लोग घर के अंदर थे, अभी बाहर निकलकर देखते हैं, क्या होता है. हमें थोड़ा समय दीजिये, फिर हम लोगों को भी पता चलेगा कि हम लोग एक- दूसरे के साथ कैसे है.
बिग बॉस के घर से निकलने के बाद आपने क्या बदलाव महसूस किए?
अगर बॉडी के हिसाब से कहूँ तो, मेरा वजन काफी कम हो गया है और मैं इससे बहुत खुश हूँ. साथ ही बिग बॉस के बाद जब मैं अपने माता-पिता के साथ बाहर गई, तब सब लोग मुझे पहचान रहे थे, मुझे यह बहुत अच्छा लगा. वे सभी मुझसे रिक्वेस्ट कर रह थे कि मैं करण को बताऊं कि उन्होंने बहुत अच्छा खेला है, हम उसके लिए बहुत खुश हैं.
एक और क्यूट से वीडियो को लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे थे, जब फिनाले के दिन आप लोगों का इंटरव्यू हो गया था, तब करणवीर आपको छोड़ने आए थे, वो कितना ज्यादा प्यारा था और इस रिश्ते को हम क्या नाम दे?
फ़िलहाल तो हम दोस्त हैं और वह एक जेंटलमैन है. उन्होंने मुझे घर तक सुरक्षित पहुँचाया. बाकी अभी पता नहीं, हमें कुछ समय दो, आगे देखते हैं कि क्या होगा.
तो क्या घर से बाहर आने के बाद आपने फिनाले एपिसोड देखा?
अभी मैंने कुछ भी नहीं देखा, मैं रील्स में ही फंसी हुई हूँ. मैंने अभी एपिसोड नहीं देखा, लेकिन मैं इसे देखूंगी.
जो जीतने वाला क्षण था, जिसमें करणवीर का हाथ उठा और उन्हें ट्रॉफी दी गई, आपने सारे प्रतियोगी का चेहरा देखा होगा, कोई भी खुश नहीं था, कोई भी ताली नहीं बजा रहा था, लोग कह रहे थे कि वह सीजन 18 के अयोग्य विजेता हैं. आप इस बारे में क्या कहेंगी?
ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, उसे कैसे अनडिजर्विंग बोल रहे हैं, अगर पूरे सफर के दौरान आप देखोगे तो करण ने बहुत अच्छा किया, और मुझे लगता है कि वो मोमेंट जो कैप्चर हुआ, यही वो मोमेंट था जहां लोग थोड़ा सरप्राइज हो गए थे. बाकी मुझे लगता है कि लोग ताली बजा ही रहे थे. लेकिन अगर करण नहीं जीत पाते तो मैं भी चौंक जाती.
रजत दलाल के साथ आपकी बॉन्डिंग कैसी है?
ठीक है. हम अच्छे दोस्त नहीं हैं, लेकिन हम दुश्मन भी नहीं हैं. आप कह सकते हैं कि ख़राब भी नहीं है और अच्छा भी नहीं है.
रजत की करण वीर के साथ एक कंट्रोवर्सी निकलकर सामने आ रही है कि रजत दलाल के जो भी फैन्स हैं, वो फैन्स नहीं हैं, गुंडे हैं, जो धमकियां , बुरे कमेंट्स और गलिया दे रहे हैं. अब रजत ने इसपर प्रतिक्रिया दी है कि रजत के ऊपर जो बोलना है, बोलो दलाल नाम पर कुछ मत बोलो. आपको इस विवाद पर क्या कहना है?
मुझे लगता है कि रजत बहुत पहले से ही अपने सरनेम को लेकर थोड़ा सेंसटिव थे, लेकिन मुझे लगता है कि अगर सच में लोग धमकियां दे रहे हैं, तो रजत को आगे आना चाहिए और अपने प्रशंसकों से अपील करनी चाहिए. मानो अगर कल को कुछ हो जाता है, तो कौन जिम्मेदार होगा. इसलिए मुझे लगता है कि रजत को लोगों से अपील करनी चाहिए.
एल्विश के बारे में आप क्या कहना चाहेंगी, जिस तरह से वो लास्ट में आए और हंगामा मचाया, वो हंगामा अभी तक चल रहा है. तो उनका लास्ट में आना और इस तरह से मीडिया के सामने बात करना, वो किस हद तक सही है?
हां, मुझे भी उनका ये बिहेवियर, जैसी उन्होंने बात की सही नहीं लगा, लेकिन मुझे लगता है कि अब सब कुछ अच्छा है. यह मेरी व्यक्तिगत राय है. हाल ही में दोनों ने साथ में पॉडकास्ट भी किया, जो देखने में मजेदार है.
बिग बॉस के निकलने के बाद सभी को काफी सारे प्रोजेक्ट्स ऑफर होते हैं, खास कर म्यूजिक वीडियो, अभी हमने करणवीर को टी-सीरीज में जाते हुए भी देखा, आपके आने वाले कुछ प्रोजेक्ट क्या है?
मेरे अभी पहले के प्रोजेक्ट चल रहे है, ये बिग बॉस में आने से पहले चल रहे थे. बाकी अगर कुछ आएगा तो आप लोगों को पता चल जाएगा.
क्या आपका कोई ड्रीम प्रोजेक्ट है, आप इसे किसके साथ करना चाहती है?
ड्रीम प्रोजेक्ट की बात करूं तो बाहर देश की एक फिल्म है ‘मूलन’. इसमें हिरोइन राजकुमारी होती है. अगर ये इंडिया में बनती है, तो मुझे इसमें काम करना अच्छा लगेगा.
आपके अनुसार दोस्ती क्या है?, आपकी बिग बॉस के घर में श्रुतिका के साथ दोस्ती काफी अच्छी देखने को मिली थी.
मुझे लगता है कि दोस्ती एक बोंड है, जो बहुत जरुरी है, क्योंकि इंसान को जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए कोई न कोई चाहिए होता है. मेरे लिए वे शिल्पा मैम, श्रुतिका और करण थे, उन्होंने मेरी बहुत मदद की. आप लोगों को हमारे बीच जो दोस्ती देखने को मिली वो बहुत ही ऑर्गेनिक और प्यारी थी. तो, मुझे लगता है कि हम लोगों का रिश्ता यानी दोस्ती परिवार की तरह था.
बिग बॉस के घर से आप क्या सबसे ज्यादा मिस कर रही है? बिग बॉस के घर में सुबह-सुबह की आवाज सुनाई देती थी.
हां, मैं बिग बॉस की आवाज बहुत मिस कर रही हूँ, इसके अलावा हमारे बीच के पल, जैसे हम लोग जो रात को डिस्कस करते थे, जहां पर करण पूछता था, आपका दिन कैसा था, मैं वो सब मिस कर रही हूँ.
घर के अन्दर आप काफी सारे प्रतियोगी से मिली थी, लेकिन बाहर जो विवियन की पार्टी हुई, उसमें आप नहीं दिखी, इसका कारण था?
विवियन ने मुझे बुलाया ही नहीं, तो मैं कैसे दिखती.
क्या ऐसा कोई है, जिससे आप बिग बॉस के बाद अब नहीं मिलना चाहेंगी?
नहीं नहीं, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. जो भी कुछ था मैं उसे घर के छोड़कर आई हूँ.
घर के अंदर के मजाक और नोकझोक के कारण से बाहर भी कई लोग दोस्ती नहीं रख रहे हैं, इसी की वजह से वो पार्टियों में नहीं बुला रहे हैं. आप इस बारे में की कहेंगी?
अभी जो नहीं बुला रहे हैं, उनसे पूछो. लेकिन अगर मैं पार्टी करूंगी, तो मैं सब को बुलाऊंगी.
आप अपने प्यारे दर्शकों से कुछ कहना चाहेंगी?
आपके समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद, आप लोगों के प्यार ने मुझे बहुत आगे तक बढ़ाया और आप सभी को इसके लिए दिल से धन्यवाद.
आपको बता दें कि चुम साल 2022 में आई हिंदी फिल्म ‘बधाई दो’ में भूमि पेडनेकर के साथ नज़र आई थी.
written by PRIYANKA YADAV
Read More
वेदांग रैना के साथ डेटिंग की अफवाहों के बीच लवयापा की खुशी कपूर ने बताया मैरिज प्लान
शाहरुख खान को सरकार से मिलेगी 9 करोड़ रुपये की राशि, जानिए वजह