Advertisment

Dhruv Tara: काजोल श्रीवास्तव ने बताया फ़ोन में क्या-क्या हैं

लाल इश्क, शुभ शगुन, और कर्मफल दाता शनि जैसे शोज से टेलीविज़न इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाली काजोल श्रीवास्तव वर्तमान में सोनी सब के सीरियल ध्रुव तारा में  मीनाक्षी के किरदार में नज़र आ रही हैं. आइये आपको बताते हैं...

New Update
उय
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लाल इश्क, शुभ शगुन, और कर्मफल दाता शनि जैसे शोज से टेलीविज़न इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाली काजोल श्रीवास्तव वर्तमान में सोनी सब के सीरियल ध्रुव तारा मेंमीनाक्षी के किरदार में नज़र आ रही हैं. आइये आपको बताते हैं काजोल के फ़ोन में क्या क्या चीजें हैं.

आप कौन सा फ़ोन इस्तेमाल करती हैं?

आइफोन 14 प्रो.

क्या आप एक आईफोन लवर हैं?

बिल्कुल, और मुझे ऐसा बोलने में कोई दिक्कत नहीं है. मै बहुत सालों से आईफोन इस्तेमाल कर रही हूँ और आप जब एक बार आईफोन इस्तेमाल करने लग जाते हैं कोई दूसरा फ़ोन इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. हमारा ज्यादातर काम कैमरे का होता है और आईफोन का कैमरा बहुत अच्छा है इसलिए मै आईफोन हीं यूज़ करती हूँ.

Dhruv Tara actress Kajol Srivastava

सबसे ज्यादा बार आपके फ़ोन में किसका नंबर डायल किया गया है?

मेरी माँ

आपने जो आखिरी फोटो ली थी वह क्या थी?

अभी तो बहुत समय से कोई तस्वीर नहीं ली है. फोटो तो नहीं है लेकिन एक बूमरैंग है. मेरा और चांदनी का जल्दी पैकअप हो गया था इसलिए हम शॉपिंग करने गए थे जहाँ वो अपने लिए स्कर्ट ढूंढ रही थी और मै बूमरैंग बना रही थी.

आपने लास्ट टेक्स्ट किसको भेजा था?

ईशान को टेक्स्ट किया था कि मुझे भूख लगी है खाना लाये हो क्या?

 Kajol Srivastava

आपने आखिरी चीज क्या गूगल की थी?

मैंने पाकिस्तानी शो मुझे प्यार हुआ थागूगल किया था.

आपकी आपके फ़ोन में बेस्ट सेल्फी कौन सी है?

मै सेल्फी ज्यादा लेती नहीं हूँ, मै आपको पिक्चर दिखा सकती हूँ जो मुझे पसंद है जो मैंने अपने फ़ोन के वॉलपेपर पर लगा रखी है. मुझेयेफोटोबहुतअच्छीलगतीहैऔरमैबहुतकमाललगरहीहूँइसमें.

कोई ऐसी सेल्फी या पिक्चर जो आपको वर्स्ट लगती हो आपके फ़ोन में.

वर्स्ट सेल्फी मेरीनहींहैबल्किमेरेभाईशानूकीहैजोमेरेलिएयेफ़ोनलेनेगयाथाऔरउसनेअपनीसेल्फीइसफ़ोनमेंलीथी.

आपका लास्ट फूड डिलीवरी क्या था?

कलहींहमनेपानीपूरी मंगवाईथी.

आपके फ़ोन में कितने अलार्म हैं?

सचकहूँतोबहुतसारेहैलेकिनमैपहलेअलार्मसेहींउठजातीहूँबाकीसारेबंदकरनेपड़तेहैं.

आपके फ़ोन में सबसे ज्यादा युजड एप कौन सा है?

व्हाट्सएप क्योंकिमुझेविडियोकॉलकरनाऔरवॉइस नोट्स भेजना बहुत पसंद है.

Dhruv Tara | Meenakshi Aka Kajolh Srivastav

क्या आप लोगो को अपना फ़ोन देखने देती हैं?

हाँ, मुझे कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकिमेरेफ़ोनमेंछिपानेजैसाकुछभीनहींहै. लेकिनफिरभीमुझेपसंदनहींकिकोईमेरेफ़ोनदेखे.

क्या अपने कभी भी गुस्से में अपना फ़ोन तोड़ा है?

नहीं, भाईडेढ़लाखकाफ़ोनहैइतनागुस्साकभीनहींआयाकिअपनाफ़ोनतोड़दूँ. औरमुझेबेवकूफलगतेहैंवोलोगजोऐसाकरतेहैं.

उस इन्सान को फ़ोन कीजिये जो कभी भी आपका फ़ोन नहीं उठातेहैं.

ऐसेतोबहुतलोगहैंजिनमेंसेएकहैंइसशोकेक्रिएटिवअभिषेकजिनकोमैकभीभीकॉलकरूँवोकभीनहींउठाताहै. उसकोलगताहैमैयातोमस्तीकरनेकेलिएउसकोफ़ोनकरतीहूँयाखानेपीनेकेलिए. जबइसकामनहोताहैयेफ़ोनतोनहींउठाताहैलेकिनयेखुदजाताहै. औरजोलोगमेराफ़ोननहींउठातेहैंमैंनेउनकोफ़ोनकरनाबंदकरदियाहै

Advertisment
Latest Stories