/mayapuri/media/media_files/2024/11/23/mwvyCRrXYE82B0x9sBOz.jpg)
अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में में नज़र आने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘NBK 109’ और ‘डाकू महाराज’ को लेकर चर्चा में है. इसी सिलसिले में उन्होंने मायापूरी मैगज़ीन की पत्रकार शिल्पा पाटिल से खास बात की. अपने इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म में अपने किरदार, फिल्म को लेकर बढ़ रही और नन्दमुरी बालकृष्ण के साथ दोबारा काम करने के अनुभव के बारे में अपने विचार साझा किए.
सबसे पहले, NBK 109 के लिए आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं! आप अपने उत्साह के बारे में क्या कहना चाहेंगी?
धन्यवाद! मैं इस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हूं. 2024 मेरे लिए बहुत पॉजिटिव तरीके से खत्म हो रहा है. मैंने अपनी पहली हिंदी फिल्म ‘खेल–खेल में’ पूरी की, जो पहले ही रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म को थिएटर में बहुत प्यार मिला और अब यह Netflix पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. तो, मेरा साल 2024 बहुत अच्छे तरीके से खत्म हो रहा है और अब, मेरी दूसरी फिल्म डाकू महाराज और NBK 109 आने वाली है, जो बहुत खास है क्योंकि यह मेरी बालकृष्ण सर के साथ दूसरी फिल्म है. पहली फिल्म बहुत हिट साबित हुई थी, तो मैं उम्मीद करती हूं कि यह भी उतनी ही हिट होगी. मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म भी दर्शकों को बहुत पसंद आएगी.
NBK 109 फिल्म के बारे में क्या कहेंगी? दर्शकों के लिए यह कितनी खास होगी?
यह एक कमर्शियल मसाला फिल्म है, लेकिन इसका विषय बहुत मजबूत और महत्वपूर्ण है. फिल्म में मेरा किरदार बहुत ही दिलचस्प है, कुछ अलग और शक्तिशाली. यह डिग्लैम भूमिका है, लेकिन पूरी तरह से प्रदर्शन पर आधारित है, जो मेरे लिए एक चुनौतीपूर्ण काम था. मैंने पहले कभी ऐसा किरदार नहीं निभाया, इसलिए यह थोड़ा कठिन था. मैं उम्मीद करती हूं कि दर्शक मुझे इस रूप में पसंद करेंगे.
आप नन्दमुरी बालकृष्ण के साथ दूसरी बार काम कर रही है. आप उनके बारे में क्या कुछ कहना चाहेंगी?
यह मेरे लिए एक बड़ा अवसर था और मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे बालकृष्ण सर के साथ फिर से काम करने का मौका मिला. वह बहुत प्यारे और सम्मानजनक व्यक्ति हैं. सेट पर उनकी पॉजिटिव एनर्जी और मेहनत देखकर बहुत कुछ सीखने को मिलता है. वह हर दिन अपने काम में पूरी तरह से लगा रहते हैं, और जब आप उन्हें काम करते हुए देखते हैं, तो यह आपको भी प्रेरित करता है कि आप अपने सीन में और बेहतर करें.
इस फिल्म में बॉबी देओल भी एक निगेटिव किरदार में हैं. उनके साथ शूट करने का क्या अनुभव रहा?
मैं अभी तक बॉबी सर के साथ शूट नहीं कर पाई हूं, क्योंकि हम अभी भी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. लेकिन अब तक मैंने जो glimpses देखे हैं, वह शानदार हैं. बॉबी सर का किरदार बहुत दमदार और माइंडब्लोइंग है. उनका लुक भी बहुत जोरदार है, और मुझे उम्मीद है कि दर्शक उन्हें बहुत पसंद करेंगे. मैं उनके साथ शूट करने के लिए बहुत उत्साहित हूं.
इस फिल्म का बहुत hype है, और दर्शक पहले से ही इसके बारे में बहुत उत्साहित हैं. आपको क्या लगता है कि इसके पीछे क्या कारण हो सकते हैं?
मुझे लगता है कि हर फिल्म की अपनी एक अलग वाइब होती है और यह फिल्म शुरू से ही पॉजिटिव वाइब्स के साथ आई है. यह फिल्म बॉबी कोहली और बालकृष्ण सर के साथ आ रही है, दोनों की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है. साथ ही, फिल्म का विषय भी बहुत खास है, जो दर्शकों को आकर्षित करता है. बॉबी देओल सर फिल्म के विलन हैं और वह इस समय एक बहुत ही अच्छे फेज में हैं. इसके अलावा, फ़िल्म के निर्देशक ‘अखंडा’ जैसी बड़ी हिट फिल्म के बाद, इस फिल्म में एक अलग पॉजिटिविटी है. मुझे खुशी है कि मैं फिर से इस टीम के साथ काम कर रही हूं.
जैसा कि आपने कहा कि ये किरदार थोड़ा अलग है. तो क्या यह किरदार आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहा? इस किरदार को निभाने में क्या मुश्किलें आईं और आप इसे लेकर कितना उत्साहित है?
सच कहूं तो यह मेरे लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण था. यह किरदार डिग्लैम और प्रदर्शन आधारित था, और इसमें ज्यादा एंटरटेनमेंट या मस्ती का मौका नहीं था. शूटिंग के दौरान कुछ बहुत कठिन परिस्थितियां थीं, जो मेरे लिए चुनौतीपूर्ण थी. लेकिन एक एक्टर के तौर पर मैंने पूरी कोशिश की कि हर दिन मैं अपना 100% दूं. यह फिल्म एक गहरी और इंटेंस फिल्म है, इसलिए इसमें एन्जॉयमेंट के मुकाबले मेहनत ज्यादा करनी पड़ी. लेकिन मैंने इस हार्ड वर्क को भी एन्जॉय किया.
क्या आपके पास कुछ और फिल्में हैं जो आने वाले समय में रिलीज़ हो रही हैं
हांफिलहाल मैं दो और साउथ फिल्मों पर काम कर रही हूं. एक डाकू महाराज हैऔर दूसरी टायसन नायडू हैजो अभी भी शूटिंग में है. इस फिल्म में बेलमकोंडा साई श्रीनिवास के साथ काम कर रही हूंजिनके साथ मैंने पहले ‘जया जानकी नायक’ फिल्म में भी काम किया था. तोयह मेरी उनके साथ दूसरी फिल्म है. उम्मीद है कि यह भी सफल होगी.
आप अपने फैंस और दर्शकों को क्या संदेश देना चाहेंगीमैं अपने सभी फैंस और दर्शकों का दिल से धन्यवाद करती हूं. मुझे जो प्यार और समर्थन मिला हैउसके लिए मैं आभारी हूं. मैं वादा करती हूं कि मैं हमेशा मेहनत करती रहूंगी और आपको एंटरटेन करती रहूंगी. कृपया मुझे अपना प्यार और समर्थन देते रहिए.
आपको बता दें कि प्रज्ञा जायसवाल तेलुगु इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम है. उन्हें तेलुगु पीरियड ड्रामा कांचे2015) से सफलता मिली थी. इस फ़िल्म में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण - दक्षिण के लिए फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
written by PRIYANKA YADAV
Read More
Diljit Dosanjh ने शराब और सेंसरशिप के बारे में की बात
Amit Shah ने की विक्रांत मैसी की फिल्म The Sabarmati Report की तारीफ
Hania Aamir को डेट करने की अफवाहों पर Badshah ने दिया रिएक्शन
अभिषेक बच्चन की फिल्म I Want To Talk ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन