Advertisment

Ganga Mai Ki Betiyan: Sheizaan Khan ने अपने किरदार ‘Sidhu’ के बारे में कहा

टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता शीज़ान खान (Sheizaan Khan) इन दिनों ज़ी टीवी के अपने नए शो ‘गंगा माई की बेटियां’ (Ganga Mai Ki Betiyan) को लेकर सुर्खियों में हैं...

New Update
Ganga Mai Ki Betiyan Sidhu Aka Sheezan On His Character
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Sheezan Khan Interview: टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता शीज़ान खान (Sheizaan Khan इन दिनों ज़ी टीवी के अपने नए शो ‘गंगा माई की बेटियां’ (Ganga Mai Ki Betiyan) को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में ‘मायापुरी’ मैगज़ीन की पत्रकार शिल्पा नालमवार (Shilpa Nalamwar) ने उनसे खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपने किरदार, केमिस्ट्री, और शूटिंग के अनुभव साझा किए. इस इंटरव्यू में उन्होंने यह भी खुलासा किया कि दर्शकों से उन्हें और उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी अमनदीप सिद्धू (Amandeep Sidhu) को मिल रहा प्यार एक पॉज़िटिव साइन है. आइये जाने पूरा इंटरव्यू....

Advertisment

Sheezan Khan talks about the show Ganga Mai Ki Betiyaan

Ganga Mai Ki Betiyan  Sidhu Aka Sheezan On His Character

शो के प्रोमो ने आते ही रिकॉर्ड तोड़ व्यूअरशिप हासिल कर ली. दर्शकों का इतना प्यार देखकर आपका अनुभव कैसा रहा?

सच कहूँ तो मैं स्पीचलेस था. जब प्रोमो रिलीज़ हुआ, उसी दिन मेरा बर्थडे था. मुझे यह यूनिवर्स से मिला गिफ्ट लगा. फैमिली, दोस्तों और फैंस से लगातार कॉल और मैसेज आते रहे. माँ और बहन की खुशी देखकर मुझे सुकून मिला. लगता है कि मैं सही दिशा में काम कर रहा हूँ. शो शुरू होने से पहले ही हमें इतना प्यार मिल रहा है, यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.

दर्शक आपके और अमनदीप (Amandeep) की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर काफी उत्साहित हैं. इसका सीक्रेट क्या है?

हम दोनों ने पहले भी साथ काम किया है. इसलिए यह कोई अनजान रिश्ता नहीं था. जब दोस्ती में मस्ती और एक-दूसरे की टांग खींचना शुरू होता है तो मज़ा आता है. अमनदीप बेहतरीन परफॉर्मर हैं और वे हमेशा 100% देती हैं. मैं भी अपनी पूरी मेहनत करता हूँ. शायद इसी वजह से हमारी केमिस्ट्री स्क्रीन पर इतनी अच्छी लग रही है.

शो में आपके किरदार ‘सिद्धू’ (Sidhu) के बारे में कुछ बताइए.

‘सिद्धू’ अपनी माँ का बेहद लाडला बेटा है. माँ जो कहती हैं वही करता है. वह वाराणसी का लड़का है और भगवान हनुमान व महादेव का भक्त है. जब भी वह किसी से लड़ता है, पहले सामने वाले को हाथ लगाकर देखता है—“कौन सामने खड़ा है?”—यहीं से उसे शक्ति मिलती है. उसकी माँ का नाम उसके सीने पर टैटू के रूप में है. वह अपने होने पर गर्व करता है.

आपके काम में इस बार कुछ अलग देखने को मिलेगा?

हाँ, बिल्कुल. मुझे अलग-अलग तरह के किरदार करने का मौका मिला है, लेकिन ‘सिद्धू’ मेरे लिए बहुत खास है. इसमें एक्शन की भरपूर डोज़ है. दर्शकों को सिर्फ झलक नहीं, बल्कि पूरा बुफे ऑफ एक्शन मिलेगा. यह किरदार मुझे चैलेंज करता है और मैं इसे पूरी शिद्दत से निभा रहा हूँ.

शूटिंग चंडीगढ़ में हो रही है. मौसम और माहौल कितना चैलेंजिंग रहा?

बहुत चैलेंजिंग. इंसान अपनी इच्छा शक्ति से बहुत कुछ जीत सकता है, लेकिन मौसम से नहीं. जब तेज धूप पड़ती है तो कुछ नहीं कर सकते. फिर भी हम सब मेहनत करते हैं क्योंकि जब नतीजा अच्छा होता है तो ये मुश्किलें छोटी लगती हैं.

इस शो से आप फिर से रवि दुबे (Ravi Dubey) और सरगुन मेहता (Sargun Mehta) के प्रोडक्शन हाउस से जुड़े हैं. यह अनुभव कैसा रहा?

मेरे लिए यह इमोशनल प्रोजेक्ट है. मैं ज़ी टीवी (Zee TV) पर ‘जोधा अकबर’ (Jodha Akbar) से जुड़ा था, और अब लोग कह रहे हैं कि यह मेरा कमबैक है. अगर कमबैक हो रहा है तो अपने पुराने घर ज़ी टीवी पर ही. रवि और सरगुन बेहतरीन अभिनेता भी हैं और प्रोड्यूसर भी. वे आप पर भरोसा करते हैं, और यह भरोसा आपको और मेहनत करने की प्रेरणा देता है.

sheezan khan ravi dubey

अगर आपको सिद्धू और अमनदीप की जोड़ी को एक शब्द में बयां करना हो तो?

मैं कहूँगा—यह रिश्ता आग और पानी जैसा है. कभी आग, कभी पानी. दोनों की अपनी-अपनी तीव्रता है. यही चीज़ दर्शकों को मज़ेदार लगेगी.

ऑफ-स्क्रीन आपका और अमनदीप का बॉन्ड कैसा है?

पहले हम ज्यादा टच में नहीं थे, लेकिन इस शो ने हमें करीब ला दिया. लंबे समय तक साथ काम करने से आप एक-दूसरे को समझने लगते हैं. अमनदीप जैसी को-एक्टर मिलना सौभाग्य की बात है. हम दोनों एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं और बेस्ट देने की कोशिश करते हैं. यही बॉन्ड स्क्रीन पर भी झलकता है.

Zee TV show Ganga Mai Ki Betiyan

आप अपने दर्शकों को क्या संदेश देना चाहेंगे?

मैं सिर्फ यही कहूँगा कि जितना प्यार आपने मुझे अब तक दिया है, ‘सिद्धू’ को उससे भी ज्यादा दीजिए. यह किरदार बहुत खास है और मैं वादा करता हूँ कि इसमें आपको एक अलग शीज़ान दिखेगा. ‘सिद्धू’ (शो- शो ‘गंगा माई की बेटियां’) 22 सितंबर से हर रात 9 बजे ज़ी टीवी पर आपके सामने होगा.

Written by PRIYANKA YADAV

Read More

Mahavatar Narsimha OTT Release: ‘महावतार नरसिम्हा’ की ओटीटी पर एंट्री, जानें कब और कहां देख पाएंगे फिल्म

Toxic: Yash ने पूरा किया ‘टॉक्सिक’ का मुंबई शेड्यूल, अब बेंगलुरु में होगा क्लाइमेक्स शूट

The Bads of Bollywood: 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में Sameer Wankhede पर तीखा कटाक्ष, नेटिज़न्स बोले- 'परफेक्ट रिवेंज'

Robo Shankar Death: तमिल एक्टर रोबो शंकर का 46 साल की उम्र में हुआ निधन, कमल हासन समेत कई सेलेब्स ने व्यक्त किया दुख

Tags : Ganga Mai Ki Betiyan | Zee TV show Ganga Mai Ki Betiyan | Sheezan Khan | Sheezan Khan age | Sheezan Khan arrest | Sheezan Khan bail | khatron ke khiladi Sheezan Khan | Sheezan Khan Interview | Sheezan Khan Instagram | Sheezan Khan Lawyer | sheezan khan news | sheezan khan on tunisha sharma | Sheezan Khan On KKK 13 Journey | Sheezan Khan Sisters | Sheezan Khan TV Shows

Advertisment
Latest Stories