/mayapuri/media/media_files/2025/01/29/rPtkxiTAMzzq0KvCtNky.jpg)
शाहरुख खान का टेलीविजन शो 'फौजी’ जो दूरदर्शन पर टेलीकास्ट किया जाता था. अब इसका दूसरा पार्ट 'फौजी 2' भी आ रहा है. इस शो में जानी मानी एक्ट्रेस गौहर खान...
शाहरुख खान का टेलीविजन शो 'फौजी’ जो दूरदर्शन पर टेलीकास्ट किया जाता था. अब इसका दूसरा पार्ट 'फौजी 2 ' भी आ रहा है. इस शो में जानी मानी एक्ट्रेस गौहर खान और बिजनेसमैन से एक्टर बने विक्की जैन है. ख़ास बात यह है कि विक्की जैन इस शो से अपना टीवी डेब्यू कर रहे हैं. हाल ही में इसका पहला एपिसोड शूट किया गया. इस दौरान शो के मेकर्स ने शूट की कुछ झलकियाँ भी दिखाई. जहाँ गौहर और विक्की किचन में नज़र आए.
इस दौरान शो की एक्ट्रेस गौहर खान और एक्टर विक्की जैन ने मीडिया को एक इंटरव्यू दिया. जहाँ उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब दिए. साथ ही अपने शो और किरदार के बारे में भी बताया.
आपको शो के दौरान दर्शकों से किस तरह का रिस्पांस मिल रहा है, हमने सुना है आपके शो को TRP भी अच्छी मिल रही है. इसपर में आप क्या कहेंगे?
गौहर- हमारे शो को बहुत अच्छी TRP मिल रही है और इसके साथ एक बात और ये है कि ये दूरदर्शन और इसके OTT चैनल 'वेव्स’ पर भी आ रहा है. वहीँ इसकी TRP की बात करूं तोयह 2.2 तक जा चुकी है और आगे भी बढ़ती जा रही है. हम इससे बहुत खुश है.
विक्की - हम शूटिंग में बहुत मजे कर रहे हैं, शूट का माहौल बहुत अच्छा है. मुझे पता चला कि इसका रिपीट टेलीकेस्ट भी आता है, जो दिन में 11:30 बजे आता है, वो भी अच्छी TRP ला रहा है.
आपने साथ में लगभग 100 दिन काम कर लिया है, आपके बीच बॉन्डिंग कैसी है?
विक्की - बहुत अच्छी है और मैं सच कह रहा हूं, हमारी इंडस्ट्री पहले से ही ऐसी है. हर कोई कहीं न कहीं एक- दूसरे को जानता है. गौहर और मैं पहले से ही एक- दूसरे को जानते थे. मुझे गौहर से बहुत कुछ सीखने को मिलता है, क्योंकि वह पहले से ही इतनी अनुभवी एक्टर हैं. लेकिन मुझे इसमें कोई अनुभव नहीं था. तो वह एक ऐसी अच्छी को-एक्टर साबित हुईं, जो मुझे हर पल कुछ न कुछ सिखाती है. जिसे मैं बहुत ध्यान से सुनता हूँ और समझता हूँ.
गौहर- जिसके पास कोई अभिनय का अनुभव नहीं है, वो भी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. जिस तरह से वह सीन को समझते हैं और उसे समझदारी से अंजाम देते हैं, वह सराहनीय है.
आपने प्रोफेशनल एक्टर नहीं होते हुए इतनी अच्छी एक्टिंग की है, और लोग आपकी एक्टिंग की सराहना कर रहे हैं. आपके लिए यह कितना मुश्किल था?
विक्की- हाँ येमेरे लिए मुश्किल है. अगर आप कुछ नया नहीं करते, तो समस्याएं आती हैं. लेकिन यही मैं कह रहा हूं कि जिनके साथ आप काम कर रहे हैं, वे आपको कितना आरामदायक महसूस कराते हैं. वो आपको पूरा प्रोसेस कैसे सहज बनाते हैं. आप जानते हैं, यह हो जाएगा. कोई चिंता नहीं है, बस नॉर्मल रहे. जितना आप नैचुरल होते हैं, जितना आप अपने आप में रहते हैं, वही सबसे बेहतरीन एक्टिंग होती है.
फौजी नाम बहुत प्रेरणादायक है. जब लोग फौजी 2 सुनते हैं, तो उन्हें रोमांच हो जाता है और आप यूनिफॉर्म पहन रहे हैं उसपर जिम्मेदारी क्या है और आपने इसकी कितनी तैयारी की?
यूनिफॉर्म में किरदार निभाना बहुत जिम्मेदारी का काम है. हमारी प्रोडक्शन टीम, जिसमें संदीप सिंह, क्रिएटिव हेड, लेखक और सभी एक्टर शामिल हैं, यह सुनिश्चित करती है कि हम किसी भी तरह से कोई भावनात्मक नुकसान न पहुंचाएं. हमारे यूनिट में श्री अशोक, जो एक्स-आर्मी और एक्स-ब्रिगेडियर हैं, हमें सही दिशा में गाइड करते हैं. हर डिटेल, जैसे बेल्ट, कैप और बटन, हर सीन से पहले चेक की जाती है. यह जिम्मेदारी है, लेकिन अंत में यह एक मनोरंजक शो है, जो सैनिकों के जीवन को दर्शाता है और यही दर्शकों को पसंद आता है.
जब भी किसी शो का पार्ट 2 आता है, तो लोग जानना चाहते हैं कि पार्ट 1 में क्या हुआ था, तो आप क्या सुझाव देंगे, पहले फौजी 1 देखें?
गौहर- बिल्कुल. ये OTT चैनल 'वेव्स’ पर भी अवलेबल है. आपको इसे देखना चाहिए.
अंकिता के साथ क्या कोई सीन है?
विक्की- नहीं, हमारे साथ कोई सीन नहीं है. लेकिन अंकिता और बाकी कमांडो के साथ सीन है.
आप आने वाले एपिसोड में दर्शकों को क्या पेश करने वाले है? उनके लिए क्या आकर्षण और उत्साह होगा?
गौहर- बहुत कुछ होने वाला है. अभी तो 39- 40 एपिसोड ही आए है. जबकि 150 से ज्यादा एपिसोड आने वाले हैं. जिसमें हर कैडेट की जिंदगी की कहानी है.
आपको बता दें कि यह शो 1989 के शो फौजी की अगली कड़ी है. इसे डीडी नेशनल और OTT प्लेटफार्म 'वेव्स’ पर भी देखा जा सकता है.
written by PRIYANKA YADAV
Read More
Shah Rukh Khan के फैन ने जताई उन्हें छूने की इच्छा, एक्टर ने दिया मजेदार रिएक्शन
Shahid Kapoor ने अपने बालों के बदलाव के बारे में की बात
Rakhi Sawant ने की पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान संग अपनी तीसरी शादी की पुष्टि