/mayapuri/media/media_files/2025/01/30/Pnq33M3LWJyjmIS2o6nc.jpg)
‘गुम है किसी के प्यार में’ के एक्टर हितेश भारद्वाज और वरुण जैन से मायापुरी की पत्रकार शिल्पा पाटिल ने ख़ास मुलाकात की. इस दौरान हितेश और वरुण ने मायापुरी के रिडर्स को शो के अपने सफ़र, अनुभव और स्टारकास्ट के साथ हुई बोन्डिंग के बारे में बताया.
स्टारप्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में लीप आ रहा है. जिसके बाद शो की कहानी पूरी तरह से बदल जाएगी. साथ ही कुछ नए किरदारों की भी एंट्री होगी. हाल ही में शो में नज़र आने वाले हितेश भारद्वाज और वरुण जैन से मायापुरी की पत्रकार शिल्पा पाटिल ने ख़ास मुलाकात की. इस दौरान हितेश और वरुण ने मायापुरी के रिडर्स को शो के अपने सफ़र, अनुभव और स्टारकास्ट के साथ हुई बोन्डिंग के बारे में बताया. फैन्स की प्रशंसा के लिए धन्यवाद भी दिया.
आपने लंबे समय तक हमारा मनोरंजन किया है और अब यह खत्म होने वाला है. आपने इस सफर को कैसे जिया है? क्योंकि आपको फैंस से बहुत प्यार मिला है.
हितेश- शो को इतना प्यार देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए यह सफर वाकई बहुत अच्छा रहा है. मैंने गुम से बहुत कुछ सीखा है. यह हमेशा एक रोलरकोस्टर राइड रहा है. हमने साथ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. फैन्स ने ही रजत को और गुम को बनाया है. हम यहाँ से बहुत सारी यादों को अपने साथ लेकर जा रहे हैं. लेकिन हाँ मैं अपने फैन्स को बहुत मिस करूंगा.
वरुण- फैन्स ने मुझे हमेशा ही बहुत प्यार दिया है. वह तुरंत ही शो की रील्स बना दिया करते थे. मुझे कभी फैन्स से बुरे कमेंट्स नहीं मिले है. हमेशा मैंने अच्छे कमेंट्स ही पाए हैं. साथ ही वह हमारे शो से बहुत ही ज्यादा जुड़े हुए है, वह हमें अपना बहुत प्यार देते हैं.
आप दोनों रजत और अमन को कितना मिस करने वाले हैं?
हितेश- मैं रजत ठक्कर को बहुत मिस करूंगा. मुझे शुरुआत में नहीं पता था कि रजत को इतना पसन्द किया जाएगा. मेरा यह किरदार मेरे द्वारा निभाये गए बाकि सभी किरदारों से बहुत अलग है. इस शो में मैंने एक बच्चे के पिता का रोल निभाया है. मेरे किरदार की सोच, बोलने का तरीका बहुत अलग है. साथ ही इसका इमोशन भी बहुत लग है. मैं आपको एक बात बताता हूँ इस शो को करते हुए एक समय ऐसा आया था कि मैं रजत ठक्कर की तरह ही बात करने लगा था, हालाँकि इसके लिए मेरे माँ-बाप ने मुझे टोका था. हमें कौन कितना मिस करने वाला है इस बात का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते है कि जब मैं आज शूटिंग करके वापस अपने रूम में गया तो मैंने देखा कि मेरी टीम ने मुझे फूल, चॉकलेट और कार्ड दिए है तो इसका मतलब यही है कि वो भी हमें मिस करने वाले हैं.
वरुण- हितेश ने अपना किरदार बहुत अच्छे से निभाया है. बाकी पूरी स्टारकास्ट और टीम ने भी अपना काम बहुत अच्छे से किया है.
जब टेलीविजन पर इस तरह के शो आते है जहाँ आपको इतना प्यार मिलता है, आपके फैन्स रील्स बनाते हैं और आपको इतना प्यार देते हैं तो आप कैसा महसूस करते हैं?
वरुण- जब हम कहीं बाहर जाते हैं तो हमें फैन्स का काफी प्यार देखने को मिलता है. मैं जब कही जा बाहर जाता हूँ तो फैन्स मेरे पास आते हैं इसमें ख़ासतौर पर महिलायें होती है. बहुत बार ऐसा होता है कि फैन्स मेरे पास आकर पूछते हैं कि आपने ऐसा क्यों किया, जबकि मैं बस अपना किरदार निभा रहा होता हूँ, तो ऐसे में उनका मेरे किरदार को व्याक्तिगत रूप से लेना मुझे ख़ुशी देता हैं. जब ऐसा होता है तो हमें लगता है कि हां, हम अपना काम अच्छा कर रहे हैं और लोगों को ये पसंद आ रहा है. मैं चाहता हूँ कि अगले आने वाले शो में भी हमें ऐसा ही प्यार देखने को मिले.
हितेश- बहुत कम शोज़ को ऐसा प्यार मिलता है. हमारे फैन्स सारी रात जागकर एडिट्स बनाते हैं और हम उनके एडिट्स देखते हैं. कभी-कभी वे इतने मजेदार एडिट्स बनाते हैं कि हम मुस्कुरा देते हैं. ये सब देखकर बहुत अच्छा लगता है. इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. इसपर मैं एक बात कहना चाहूँगा कि जब तक बिका न था कोई पूछता न था, आपने खरीदकर अनमोल बना दिया. अगर हम GUM की विरासत को थोड़ा सा संभाल पाए है तो, यह सिर्फ आपके कारण है.
आप अपने फैन्स सको क्या मैसेज देना चाहेंगे जिन्होंने रजत और सावी के प्यार को इतना सराहा और इन किरदारों के लिए इतना प्यार दिखाया?
हितेश- इस बारे में मैं यह कहना चाहता हूँ कि रजत और सावी कहीं नहीं जा रहे हैं. वे हमेशा आपके साथ हैं और जब भी आप चाहें, वे आपके सामने आएंगे. आपके प्यार और समर्थन ने हमें एक अलग ही अनुभव दिया है और मैं इसे शब्दों में बयान नहीं कह सकता.
आपको बता दें कि एक्टर हितेश भारद्वाज शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में रजत का किरदार निभाया करते थे, वहीँ वरुण जैन ने शो में अमन का किरदार निभाया था.
written by PRIYANKA YADAV
Read More
Shah Rukh Khan के फैन ने जताई उन्हें छूने की इच्छा, एक्टर ने दिया मजेदार रिएक्शन
Shahid Kapoor ने अपने बालों के बदलाव के बारे में की बात
Rakhi Sawant ने की पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान संग अपनी तीसरी शादी की पुष्टि