/mayapuri/media/media_files/2025/01/29/h8Rx2ORplryJDxy0jYlO.jpg)
जल्द ही स्टारप्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में एक बड़ा लीप आने वाला है. जिसके बाद शो की कहानी पूरी तरह से बदल जाएगी. इसी शो में मृण्मयी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शिखा पांडे...
जल्द ही स्टारप्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में एक बड़ा लीप आने वाला है. जिसके बाद शो की कहानी पूरी तरह से बदल जाएगी. इसी शो में मृण्मयी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शिखा पांडे से हाल ही में मायापुरी मैगजीन की पत्रकार शिल्पा पाटिल ने मुलाकात की. अपनी इस मुलाकात में शिखा ने शो में आ रहे लीप, स्टार्स के साथ अपनी बॉन्डिंग सहित अपने सफर के बारे में बात की. क्या कहा शिखा ने, आइए जानते हैं.
ये शो आपके साथ लगभग 8 महीने रहा, इस दौरान आपका सफर कैसा रहा. साथ ही आपने इस बदलाव को कैसे अपनाया?
जब यह सफर शुरू हुआ था, तब मुझे नहीं पता था कि लोग मृण्मयी को इतना पसंद करेंगे. लेकिन मैं आपको एक बात बताती हूँ कि शूट के पहले दिन से लेकर आज तक मैं सेट पर बहुत खुश रही हूँ. सभी ने मेरी बहुत मदद की है, फिर चाहे वह भाविका हो या कावेरी. अब तो प्रोडक्शन डिपार्टमेंट, एक्टर्स, हेयर और मेकअप डिपार्टमेंट—हर किसी के साथ मेरी बहुत अच्छी बॉन्डिंग बन गई है. लेकिन अब शो में बदलाव आ रहा है. मुझे पूरा यकीन है कि नई टीम बहुत अच्छा करेगी.
सावी- मृण्मयी के बॉन्ड को आप कैसे देखती हैं? ये दो बहनों की तरह लगती है. इस बारे में आप क्या कहेंगी?
हम सच में बहनों की तरह है. मुझे सावी से बड़ी बहन की फीलिंग आती है. जब भी मुझे कोई लाइन, किरदार या इमोशन समझ में नहीं आता था, तब मैं सावी के पास जाती थी और वह मेरी मदद करती थी. मेरा यह अनुभव बहुत अच्छा रहा.
फैंस से आप क्या कहना चाहेंगी, जिन्होंने आपके लिए इतनी प्यार भरी प्रतिक्रिया दी और TRP को बढ़ाया.
फैंस ने मुझे बहुत प्यार दिया है. अब लोग मुझे पहचानने लगे है, मैं जब भी बाहर जाती हूँ तो लोग मुझे मेरे किरदार मृण्मयी के नाम से पुकारते है. एक एक्टर को और क्या चाहिए कि उसे उसके किरदार से पहचाना जा रहा है. मुझे यह सब देखकर बहुत अच्छा फील होता है. ऐसे ही आप मुझे मेरे आने वाले प्रोजेक्ट्स में भी सपोर्ट करें.
आपको बता दें कि एक्ट्रेस शिखा पांडे 'गुम है किसी के प्यार में' टीवी शो से पिछले साल 2024 में जुड़ी थी.
written by PRIYANKA YADAV
Read More
Shah Rukh Khan के फैन ने जताई उन्हें छूने की इच्छा, एक्टर ने दिया मजेदार रिएक्शन
Shahid Kapoor ने अपने बालों के बदलाव के बारे में की बात
Rakhi Sawant ने की पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान संग अपनी तीसरी शादी की पुष्टि