Advertisment

Gunnet Monga, Vishesh, Ashlesha ने Series Gutar Gu 2 को लेकर की बात

हाल ही में "गुटुर गु सीजन 2 " का  प्रीमियर अमेज़न मिनीटीवी और एमएक्स प्लयेर पर हो गया है.  इसी सिलसिले में गुटुर गु की टीम निर्माता गुनीत मोंगा, और इसके मुख्य कलाकार विशेष बंसल और अश्लेषा ठाकुर ने मायापुरी मैगज़ीन से खास बात की...

New Update
ह
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हाल ही में "गुटुर गु सीजन 2 " काप्रीमियर अमेज़न मिनीटीवी और एमएक्स प्लयेर पर हो गया है.इसी सिलसिले में गुटुर गु की टीम निर्माता गुनीत मोंगा, और इसके मुख्य कलाकार विशेष बंसल और अश्लेषा ठाकुर ने मायापुरी मैगज़ीन से खास बात की. जिसमें उन्होंने "गुटुर गु सीजन 2 की कहानी के बारे में बात की. साथ ही इसकी निर्माता गुनीत मोंगा, जो लापता लेडीस की वजह से चर्चा में बनी हुई है’, उन्होंने अपने करियर, इंटरेस्ट और आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया. 

Advertisment

सवाल- ऐसी किशोर प्रेम कहानियां बहुत कम बनती है. ऐसे में इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाना आपके लिए कैसे रहा?

गुनीत - यह कहानी वाकई बहुत खूबसूरत है. इसका काफी हद तक श्रेय इसके लेखक और हमारे निर्देशक साकिब को जाता है. यह सब गुप्त ज्ञान नाम की शॉर्ट फिल्म से शुरू हुआ था. लोगों ने गुप्तज्ञान की इतनी प्रशंसा की थी और इसे इतना प्यार मिला कि हमने इसकी पूरी सीरीज बना दी, पहले गुटुर गु सीजन 1 फिर गुटुर गु सीजन 2. इसका श्रेय इसके एक्टर्स को भी जाता है. इसके सीजन 1 की कहानी और गानों को इतना प्यार मिला कि हमने सीजन 2 भी बना दिया. 

उ

सवाल- आपके लिए गुनीत मोंगा मैम के साथ काम करना कितना स्पेशल रहा? 

अश्लेषा- गुनीत जी के साथ काम करना गर्व की बात है. जब मैंने इन्हें ऑस्कर स्टेज पर देखा था तो मुझे लगा कि मैं भी अपनी ज़िन्दगी में कुछ खास कर रही हूँ. हर बार जब लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं किसके साथ काम कर रही हूँतो मैं बहुत के साथ बताती हूँ कि मैं गुनीत मोंगा मैम के साथ काम कर रही हूँ. मैंने मैम से बहुत कुछ सीखा है. सभी मैम की बहुत तारीफ करते हैं कि मैम बहुत अच्छी है. यह बहुत ही ईमानदार है. यही सच्चाई है. 

विशेष- मेरे लिए गुनीत जी के साथ काम करना एक विशेष अनुभव रहा. मुझे खुशी होती है जब लोग मुझसे कहते हैं कि उन्होंने "गुटुर गु" देखा है. यह मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है. ( ऐसा कहते हुए वह इमोशनल हो गए)

ज

सवाल- गुटुर गु का नाम बहुत कैची नाम है. यह नाम कैसे आपके दिमाग में आया

गुनीत – यह नाम हमें साकिब ने सुझाया था. यंग एडल्ट कंटेंट इतना ज्यादा होता नहीं है और जो होता है वो बहुत चीजी हो जाता है. इसकी कहानी युवा वयस्क कहानी हैजिसमें भावनाएँ और जीवन के अनुभव शामिल हैं. यह कहानी उन किशोरों के बारे में है जो अपनी भावनाओं, अपनी ज़िन्दगी, अपने आपको खोज रहे हैं और यह बहुत रियल स्टोरी है.

सवाल- इस सीजन में क्या खास है या आपको इस सीजन की क्या खास बात लगती है? 

गुनीत – यह सीजन लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन पर आधारित है. मैं खुद काफी वक्त लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में रही हूँ. 

अश्लेषा- जब कोई मुझे कहता है कि मैंने आपको गुटुर गु में देखा है आपका किरदार बहुत अच्छा है, आपने इसे बहुत अच्छे से निभाया है तो मुझे लगता है मैंने बहुत अच्छा किया है. मैंने इस सीजन में अपने इमोशन, अपना दर्द अपनी क्रिएटिविटी सब दिखाया है. मैंने एक एक्टर के तौर पर बहुत फन भी किया है. सेट पर बहुत अच्छी एनर्जी थी क्योंकि हमने पहले सीजन में भी काम किया था. विशेष- इसमें आनंद और रितु छोटी- छोटी चीजों में खुश हो जाते हैं वो 5 की जगह पानी- पूरी खा लेते है तो उसमें खुश हो जाते हैं. उनके बीच लड़ाई होती है, चुनौतियाँआती है लेकिन एंड में सब ठीक हो जाता है. मैं दर्शकों के रिस्पोंस के लिए उत्साहित हूँ.

इ

सवाल-गुनीत जी, आपने 'लापता लेडीज' और उसके ऑस्कर नामांकन के बारे में क्या सोचा?

गुनीत- 'लापता लेडीज' बहुत खूबसूरत फिल्म है. मुझे विश्वास है कि इसे अमेरिका में बहुत प्यार मिलेगा. मुझे लगता है कि यह इस साल की बेस्ट इंडियन फिल्म है. मैं इसके कैम्पेन के लिए बहुत उत्साहित हूँ मुझे लगता है कि वहां इस फिल्म की बहुत प्रशंसा होगी. मैं बहुत समय तक टोरंटो में थी, वहाँ लोगों को यह फिल्म बहुत पसंद आई. 

सवाल- दर्शक अब कंटेंट को लेकर बहुत चूजी हो गए है, अब कंटेंट भी बदल रहा है, आपके हिसाब से यह दौर कैसा है? 

गुनीत- असल में यह दौर निर्माताओं का दौर है.निर्माताओं का जो काम है एक्टर को चुनना, कहानी कोचुनना, वह यह सब कर रहे हैं.पहले वो एक्टर को ज्यादा महत्व देते थे, उन्हें प्राथमिकता मिलती थी, वहीँ अब कहानी को महत्व दिया जाता है. अन दर्शक सब तय करते हैं. कुल मिलकर कहे तो इसका मतलब बस अच्छी कहानी है.जब कहानी अच्छी होती है तो इसकी किताबें भी छपती है, CDभी बन रही है.

ग

सवाल- पहले इंडस्ट्री में जो फ़िल्में बनती थी, वह पुरुष आधारित होती थी, लेकिन आज वक़्त बदल गया है. आप खुद एक आस्कर ले करआई है. आप इस बारे में क्या कहेंगी?

गुनीत- मुझे ऐसा लगता है कि जो कुछ भी हो रहा है वह अच्छे लेखन के कारण हो रहा है आप जो कुछ भी दिखाते हैं और वह आगे जब बढ़ता है तो वह एक अच्छे ट्रांसलेशन के बाद आगे जाता है. मुझे ऐसा लगता है कि अभी बहुत काम हुआ है लेकिन बहुत काम हुई बाकी भी है. ऐसा नहीं है कि सब कुछ हो गया है. बहुत ऐसी महिलाएं है जो इस इंडस्ट्री से जुड़े हैं जो फिल्मों से और मीडिया से जुड़ी हुई है लेकिन एक वक़्त था जबवॉशरूम नहीं हुआ करता था. लेकिन अब दिखती है महिलाएं इस फिल्म इंडस्ट्री में, लेकिन फिर भी बहुत काम करना बाकी है.सवाल- आपने अभी ऑडियंस के दौर की बात की आप आगे आने वाले समय में उनके लिए किस तरह की कहानी लेकर आएंगी?

गुनीत- मैं एक निर्माता के तौर पर बहुत सारी कहानी दर्शकों के सामने लेकर आना चाहती हूँ. मुझे इंडिया को ग्लोबल लेकर जाना है. मुझे ब्राउन पैंथर और रिच इंडियन की कहानी को अंतरराष्टीय स्तर पर लेकर जाना है मुझे हर तरह की कहानियों को पूरी दुनिया में फैलाना है.सवाल- आपने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि करण जौहर आपमें एक समानता है और वह है सिनेमा के प्रति प्यार.

इस बारे में आप क्या कहना चाहेंगी? 

गुनीत- कभी-कभी हमें एक स्टोरी, स्क्रिप्ट लिखने में 1 साल लग जाता हैं और यहीं स्क्रिप्ट पढ़नेमें एक्टर को 2 घंटे लगते हैं. फिर इसके बाद हमें फंड इकट्ठा करना होता है, शूट करना होता है.मुझे लगता है कि हम सबके पास एक जैसे विचार हैं. मुझे लगता है कि हम कहानियों को नहीं चुनते, कहानियां हमें चुनती है. मुझे बचपन से ही कहानी पसंद आती थी और अब मैं इसे बड़े पर्दे पर अपने नजरिया से दुनिया के सामने लेकर आ रही हूँ.

सवाल- आप दर्शकों को क्या कहना चाहेंगी?

गुनीत- अभी मैं कहना चाहूंगी कि सभी 11 अक्टूबर से गुटर गू सीजन 2 ज़रूर देखें. यह एमएक्स प्लेयर और अमेजॉन पर है. यह 2 यंग बच्चों की बहुत ही खूबसूरत कहानी है और हमने इसे बहुत प्यार से बनाया है.

आपको बता दें कि "गुटुर गु" सीजन 1 अप्रैल 2023 में आया था. दर्शकों के मिले ढेरों प्यार के बाद अब इसका सीजन 2 दर्शकों का मनोरंजन करने आ गया है.

written by PRIYANKA YADAV

ReadMore:

राम गोपाल वर्मा ने बिश्नोई को बताया 'सतर्क मानसिकता वाला हिंदू डॉन'

भूल भुलैया 3 के लिए दिलजीत और पिटबुल, तनिष्क बागची बना रहे हैं सॉन्ग?

बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही फिल्मों पर कार्तिक ने जाहिर की प्रतिक्रिया

वरिष्ठ मराठी एक्टर Atul Parchure का 57 साल की उम्र में हुआ निधन

Advertisment
Latest Stories