Advertisment

वेब सीरीज 'Gullak 4' में एक डेंटिस्ट का किरदार निभाएंगी Helly Shah

बेहद हीं कम उम्र में हैली ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. टेलीविज़न सीरियल 'गुलाल' से डेब्यू करने वाली हैली ने 'स्वरागिनी', 'देवांशी', और 'इश्क में मरजावां 2' जैसे सीरियल में बेहतरीन काम किया। टीवी सीरियल के अलावा हैली...

New Update
त्त्तत्त
Listen to this article
00:00/ 00:00

बेहद हीं कम उम्र में हैली ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. टेलीविज़न सीरियल 'गुलाल' से डेब्यू करने वाली हैली ने 'स्वरागिनी', 'देवांशी', और 'इश्क में मरजावां 2' जैसे सीरियल में बेहतरीन काम किया। टीवी सीरियल के अलावा हैली ने 'हैप्पी बर्थडे' और 'ज़िबाह' जैसे शार्ट फिल्म्स में भी काम किया है. और अब वेब सीरीज 'गुल्लक' सीजन 4 से हैली ओटीटी डेब्यू करने जा रही है. बता दें सीरीज 'गुल्लक' में हैली एक डेंटिस्ट का किरदार निभा रही हैं. सीरीज 7 जून से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा।

इ

आपगुल्लककेसाथओटीटीडेब्यूहोरहाहै, इसप्रोजेक्टकेसाथकिसतरहसेजुड़नाहुआ, इसकेबारेमेंकुछबताइए?

मुझेऑडिशनकेलिएकॉलआयाथातोमैऑडिशनदेनेगयीथी. सचकहूँतोमैबसइसीबातसेखुशथीकिमुझेगुल्लककेऑडिशनकेलिएबुलाया. उन्होंनेबतायाकिवोइससीजनमेंएकफीमेलकिरदारकोइंट्रोड्यूसकरवारहेहैं. इससीजनमेंयेकिरदारसिर्फइंट्रोड्यूसहोरहाहै, बादमेंआगेजाकरयेडेवलपहोगा. मैबसइसीबातसेखुशथीकिमुझेगुल्लककाहिस्साबननेकामौकामिलेगा. मैबसयहीसोचरहीथीकिऑडिशनजाकरदेनाहैऔरअच्छादेनाहै. ऑडिशनकेशायददसदिनकेबादउनकाकॉलआयामुझेकीमीटिंगकरनीहै औरउसकेबादचीजेंफाइनलहुईऔरउन्होंनेमुझेइसकिरदारकेलिएसेलेक्टकिया. जबमुझेइसबातकामैसेजआयाकिमुझेइसकिरदारकेलिएफाइनलकरलियागयाहै, मैसचमेंबहुतखुशथी.

कुय

इससीरीजमेंआपकेकिरदारकाक्याअंदाज़होगा, इसकेबारेमेंकुछबताइए?

पहलीबाततोयेकियेगुल्लकहै. येबहुतहींपॉपुलरऔरकल्टफेवरेटशोहै. येशोबहुतहींरिलेटेब्लहैऔरसबकोबहुतहींपसंदहै. मैइसीबातसेख़ुश हूँकिमैएकऐसेशोकाहिस्साहूँऔरइसशोसेमेरालगभगवेबमेंडेब्यूहोरहाहै. मेराकिरदारएकडेंटिस्टहैजिसकानामहैडॉक्टरप्रीती. येएकबहुतअर्बनऔरसिंपललड़कीहै. इससीजनमेंमेराकिरदारज्यादानहींदिखेगा, इसमेंमेरेकिरदारकोइंट्रोड्यूसकरवायाजायेगा औरयेदिखायाजायेगाकिउसकाक्याइक्वेशन है अनु के साथ.

जक

पिछले साल आप कान्स गए थे, उससे जुड़ी कुछ यादों के बारे में बताना चाहेंगी?

बहुत हीं अच्छा एक्सपीरियंस था, वो सबकुछ बहुत हीं खुबसुरत था. जब मै वहां गयी थी तो मै बहुत ज्यादा उम्मीदों के साथ नही गयी थी. मुझे नहीं पता मेरे दिमाग में ऐसा क्यों था कि मै कुछ बहुत हीं रेगुलर करने जा रही हूँ. मुझे पूरा एक दिन लग गया ये समझने में कि ये पूरा क्रेज किस बात का है. मै वहां चली गयी, मैंने रेड कारपेट पर वाक भी किया, ‘कायापलट’ का पोस्टर लॉन्च भी हो गया था लेकिन उसके बाद भी मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि मैंने कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए रेड कारपेट पर वाक किया है और मैंने लोरिअल पेरिस जैसे ब्रांड के साथ कोलैबोरेट किया है, जो पूरी दुनिया में बड़े ब्रांड्स में से एक है. सबकुछ इतना जल्दी जल्दी हुआ कि मुझे कुछ भी डाइजेस्ट करने का टाइम हीं नहीं मिला. जब इवेंट खत्म होने के बाद मै यूँ हीं घुमने निकली और जब लोगों के मैसेजेज आने शुरू हुए तब जाकर मुझे अहसास हुआ कि मैंने जो किया वो बहुत बड़ी बात है.

फह

आपने टीवी से एक लंबा ब्रेक लिया है, तो क्या आप आगे टीवी करना चाहेंगी या आप ओटीटी पर कंटिन्यू करना चाहेंगी?

सच कहूँ तो ऐसे कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं जिसके लिए मैंने शूटिंग कर ली है, जिसके इस साल रिलीज़ होने की उम्मीद है. अगले कुछ महीनों में मेरे कुछ प्रोजेक्ट्स रिलीज़ होंगे और उसके बाद फिर मै दो और प्रोजेक्ट्स की शूटिंग शुरू करुँगी. ‘कायापलट’ भी अभी रिलीज़ होगी. एक गुजराती फिल्म में भी मैंने काम किया है वो भी रिलीज़ होगी. मै अभी इन्हीं सब चीजों पर फोकस करना चाहती हूँ और जितना हो सके उतना ट्रेवल करना चाहती हूँ क्योंकि बाद में फिर टाइम नहीं मिल पाता है.

ज

आपको ‘गुल्लक’ सीरीज की सबसे खास बात क्या लगती है?

पूरा शो अपने आप में बहुत खास है. जब भी आप इस शो को देखते हैं आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है. ये शो इतना रिलेटेब्ल लगता है कि लोग उससे कनेक्ट कर पाते हैं. इस शो की खूबसूरती यही है कि आज के समय में भी ये एक बहुत हीं लाइट-हार्टेड और फन शो है और साथ हीं साथ काफी रिलेटेब्ल है.

ह

अपने फैंस को क्या मैसेज देना चाहेंगी?

फैंस का मै शुक्रिया अदा करना चाहूंगी जितना उन्होंने मुझे प्यार और सपोर्ट किया है उसके लिए और इस बात के लिए भी कि उन्होंने इतने लंबे समय तक मेरा स्क्रीन पर आने का इंतज़ार किया. इसलिए देखना मत भूलिए ‘गुल्लक’ 7 जून से सोनी लिव पर. इसे भी बहुत सारा प्यार दीजिये और बाकी प्रोजेक्ट्स के आने का इंतज़ार कीजिये.

ReadMore:

लाइन्स से लेकर डांस पहली फिल्म में कुछ नहीं आता था कैटरीना कैफ को?

उर्फी के साथ हो चुका है टीवी सेट पर बुरा व्यवहार 'वे आपके साथ जानवर..'

संजीदा द्वारा आमिर को डिमोटिवेट करने के आरोप पर एक्टर ने किया कमेंट

जया,अमिताभ को रेखा के साथ काम करने की इजाज़त देंगी?कहा 'मुझे क्यों...'