'Jai Jagannath' शो को लेकर Sharad Malhotra का स्पेशल इंटरव्यू कसम से और महाराणा प्रताप जैसे टी वी शो में नज़र आने वाले शरद मल्होत्रा जय जगन्नाथ से एक बार फिर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने मायापुरी से अपने नए शो ‘जय जगन्नाथ’ और उसमें निभाए गए अपने किरदार के बारे में बात की... By Shilpa Patil 29 Aug 2024 in इंटरव्यूज New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर कसम से और महाराणा प्रताप जैसे टी वी शो में नज़र आने वाले शरद मल्होत्रा जय जगन्नाथ से एक बार फिर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने मायापुरी से अपने नए शो ‘जय जगन्नाथ’ और उसमें निभाए गए अपने किरदार के बारे में बात की. आपका नया शो आ रहा है, अपने नए किरदार के बारे में क्या कहना चाहेंगे? मैं आपको बताना चाहूँगा कि हरि ओम पहला दैवीय ऐप है. इस ऐप और जय जगन्नाथ का हिस्सा बनकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. पूरे संसार में ऐसा शो अभी तक नहीं बना है. मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं श्रीकृष्ण का किरदार निभाऊंगा. लेकिन हमेशा चाहता था कि मैं एक आध्यात्मिक शो का हिस्सा बनूँ. लेकिन जब ये हुआ तो मैं बहुत खुश हुआ, ऐसा लगा जैसे ऊपरवाले ने मेरी अपील को सुन लिया हो. मैं अपने आप को बहुत लकी मानता हूँ कि मुझे ये शो मिला. आज तक मैंने जितने भी शो किए है ये उन सबसे अलग है. ये एक ऐसा किरदार था जो प्रभु ने चाहा और मैंने प्ले किया. शो के दौरान मुझे बहुत-सी लाइन भी दी गई थी तब मैं समझ नहीं पा रहा था कि मैं कैसे यह सब कर पाउँगा. लेकिन जब मैं सेट पर गया तो सब अपने-आप हो गया. मैं खुद भी कृष्ण भक्त हूँ. बात करू अगर शो की तो ये एक ऐसा शो है जो जगन्नाथ पुरी के बारे में है, यह शो बताएगा कि जगन्नाथ पुरी की शुरुआत कैसे हुई थी, उन्होंने क्या-क्या किया. उनके क्या-क्या रहस्य है, यह शो ये सब बताएगा. ये बहुत प्यारी कहानी है. जगन्नाथ पुरी को लेकर बहुत रहस्य है, आप किस रहस्य को जानने के लिए सबसे जायदा इच्छुक थे? मैंने भी इनके रहस्य के बारे में बहुत कुछ सुना था. पताका का जो रहस्य है उसे आज तक कोई जान ही नहीं पाया है. इसके अलावा जब मैं ये शो कर रहा था तब मुझे पता चला कि अर्जुन ने श्रीकृष्ण के दिल को एक पेड़ के अन्दर रख दिया था. लोग कहते हैं कि आज भी उनका दिल धड़कता है, वह आज भी आकर प्रसाद खाते हैं. उनके प्रसाद को पूरा ग्रहण करना होता है, कोई इसे छोड़ नहीं सकता है. यह सब मैं शो के दौरान ही जान पाया. आपको इस शो के लिए कितनी भविष्यवाणी की ज़रूरत पड़ी? जब मैंने शो के प्रोडयूसर से शो की कहानी के बारे में पूछा तो उन्होंने मुझे बताया कि शो की कहानी महाभारत युद्ध के बाद की है. जब श्रीकृष्ण अपने जीवन के अंतिम चरण में होते हैं यानि जब वह यह धरा छोड़ने वाले थे, कहानी की शुरुआत यही से होती है. शो में इसके बाद वह जगन्नाथ के रूप में नज़र आए, फिर नील माधव के रूप में. बहुत प्यारी कहानी है. लोगों को बहुत पसंद भी आ रही है. सभी को शो बहुत ही खूबसूरत लग रहा है. जिस तरह से महाराणा प्रताप की शूटिंग करते समय आप उनकी समाधि पर गए थे तो आपको एक कनेक्शन सा फील हुआ था, क्या जय जगन्नाथ की शूटिंग के दौरान आप पुरी गए थे? मैं पुरी बचपन में गया था. हमने बस जगन्नाथ पुरी के चमत्कार के बारे में सुना था. लेकिन इस शो के दौरान मुझे उनसे कनेक्ट होने का मौका मिला. शूट के पहले दिन जब मैंने श्रीकृष्ण का गेटअप लिया. जब मैंने मुकुट और मोरपंख लगाया और शीशे के सामने जाकर खड़ा हो गया. मुझे उस वक़्त अच्छा महसूस हो रहा था, लग रहा था कि अब सुकून है. मेरे मन में उस वक़्त कोई और ख्याल नहीं था. यहीं मेरा कनेक्शन था. भगवान हर जगह मौजूद है. लेकिन जब ओ टी टी जैसे प्लेटफार्म पर ऐसे धार्मिक शो आते हैं तो आप इसे कैसे देखते हैं? जब कोई आपके पास ऐसा शो लेकर आता है तो वह इसपर बहुत मेहनत करता है. ऐसे शो बनाने से पहले बहुत रिसर्च करनी पड़ती है. इसके बाद ही उसे दिखाया जा सकता है. अलग-अलग प्लेटफार्म पर अलग-अलग शो आते हैं. सभी बहुत मेहनत करते हैं. हम भारतीय बहुत इमोशनल है. जैसे मान ले कि मैं श्रीकृष्ण का किरदार निभा रहा हूँ और दर्शक उसे सुन रहे हैं, कहीं न कहीं वह इसे अपने जीवन में अपना भी रहे हैं, ऐसे में जो कुछ भी कहा जा रहा है मुझे उनका अर्थ पता होना चाहिए. ऐसा नहीं कि मैं बस उसे कह भर दूँ. रामायण जैसे शोज जिसमें राम और सीता को देखकर हम सभी ने मान लिया कि असल में यही राम और सीता है. हम जब भी उन्हें देखते थे तो हाथ जोड़कर खड़े हो जाते थे, ये सब हमारा विश्वास है और जहाँ विश्वाश होता है, वहां और कुछ नहीं हो सकता. आप अपने फैनस से क्या कहना चाहते हैं? मेरे फैनस मुझे कह रहे हैं कि आपको तो हम देख ही नहीं पा रहे हैं, हम तो श्रीकृष्ण को देख रहे हैं. अभी शो आए हुए कुछ ही दिन हुए है लेकिन दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है. मैं तो यही उम्मीद करता हूँ कि लोग इस शो से जुड़ें और नई चीजें सीखें. साथ ही अपने सनातन धर्म को पहचाने. श्रीकृष्ण जी ने कहा है “कर्म करें जा फल की चिंता मत करें. WRITTEN BY PRIYANKA YADAV Read More क्या पठान की सक्सेस पार्टी में न आने पर SRK ने जॉन को गिफ्ट की थी बाइक क्रिकेटर युवराज सिंह पर बनने जा रही है फिल्म,भूषण कुमार ने किया अनाउंस रणदीप हुड्डा का लिन लैशाराम से मुलाकात का नसीरुद्दीन शाह से है कनेक्शन अमेरिकी तैराकी टीम ने ऐश्वर्या के गाने 'ताल से ताल' पर किया परफॉर्म हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article