Advertisment

Jagriti-Ek Nayi Subha: आर्या बब्बर ने निभाया दमदार किरदार

जल्द ही जी टीवी पर एक नया शो आने वाला है जिसका नाम है, जागृति – एक नई आवाज़. यह शो भेदभाव जैसे गंभीर विषय पर आधारित है. इस शो से आर्य बब्बर 8 सालों के बाद टीवी पर एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं...

New Update
Jagriti-Ek Nayi Subha Aarya Babbar On Playing Powerful Character
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जल्द ही जी टीवी पर एक नया शो आने वाला है जिसका नाम है, जागृति – एक नई आवाज़. यह शो भेदभाव जैसे गंभीर विषय पर आधारित है. इस शो से आर्य बब्बर 8 सालों के बाद टीवी पर एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं. वह शो में कालिकांत ठाकुर का रोल प्ले कर रहे हैं. अपने इस रोल के बारे में उन्होंने मायापुरी से ख़ास बातचीत की. क्या कुछ थे उनके बातचीत के अंश, आइए इस इंटरव्यू में  जानते हैं.  

ह

आप अपने इस किरदार के बारे में हमें कुछ बताए?

सबसे पहले तो मैं आपको बता दूँ कि मैं अपने इस किरदार के लिए बहुत उत्साहित हूँ. मैंने अब तक जो भी किरदार निभाए है यह उनसे अलग है.  ये किरदार बहुत पावरफुल और मजबूत है. मेरे किरदार का नाम कालिकांत ठाकुर है. जिसका सबसे बात करने का एक अलग अंदाज़ है. वह बेटी से अलग तरह से बात करता है, माँ से अलग और गांववालों से अलग. मेरा ये किरदार डार्क, पेचीदा और रहस्यमय है. 

yuj

एक एक्टर के तौर पर यह किरदार आपके लिए कितना चैलेंजिंग रहा?

मुझे लगता है कि टीवी राइटिंग मीडियम है. इस शो के हमारे जितने भी लेखक है सभी ने बहुत मेहनत की है और बहुत ही बढ़िया काम किया है. फिर चाहे वह झा सर हो या फिर बाकी सब. जिस तरीके वह मेरे किरदार को स्क्रीन पर लेकर आए है वह काबिल-ए-तारीफ है. मुझे बस एक एक्टर होने के नाते उसे अच्छे से निभाना है. मैं यह किरदार उनकी नज़र से कर रहा हूँ. बाकी इस किरदार को समझने का मेरा सफ़र काफी अच्छा रहा. 

uy

आप कई फिल्मों में नज़र आए है, और अब टीवी पर भी. इस बारे में आप क्या कुछ कहना चाहेंगे?

देखिए, टीवी पर मेल एक्टर के लिए बहुत ही कम अच्छे किरदार लिखे जाते हैं. खासतौर पर इंडियन टेलीविजन पर. हालाँकि ओटीटी जैसे प्लेटफार्म पर ये आम हो गया है. लेकिन टीवी पर कालिकांत ठाकुर जैसा किरदार कम देखने को मिलता है. मैं इस रोल को करके बहुत खुश हूँ. 

o

यह शो भेदभाव जैसे गंभीर विषय पर आधारित है. आपकी इसपर क्या राय है?

मैं मानता हूँ कि जो मीडिया दिखाती है वो हमारे समाज की ही छवि होती है. अभी भी कहीं न कहीं हमारे समाज में भेदभाव अब भी मौजूद है, तभी तो जी टीवी इसे दिखा रहा है. आपको एक बात बता दूँ कि ऐसे विषय के साथ लोगों का मनोरंजन करना आसान नहीं है. लेकिन ये शो एक तूफ़ान, एक बदलाव लेकर आएगा, जो मानसिक तौर पर भी होगा.

आप दर्शकों को क्या कहना चाहेंगे?

मैं दर्शकों को यह कहना चाहूँगा कि आप सभी हमारा यह शो ज़रूर देखें. यह 16 सितंबर से जी टीवी पर रात 8:30 बजे शुरू हो रहा है.   

आर्य बब्बर ने मायापुरी को दी बधाई

आर्य बब्बर ने मायापुरी को 50 साल पूरे करने पर बब्बर परिवार की ओर से ढेरों शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा मनोरंजन करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. उन्होंने आगे कहा कि मायापुरी का अपना एक अलग ही चार्म है. मनोरंजन की दुनिया में मायापुरी जैसा पूरे हिंदुस्तान में कोई  नहीं है. वहीं अब मायापुरी अपने अलग-अलग प्लेटफार्म और चैनल से हमारा मनोरंजन कर रहा है.

आपको बता दें कि आर्य बब्बर अब तक 19 फ़िल्में कर चुके हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म अब के बरस से की थी. इस फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेत्रीं अमृता राव थी. उनकी हालिया रिलीज फिल्म बैंगिस्तान है. इस फिल्म में वह रितेश देशमुख और पुलकित समार्ट के साथ नजर आए थे. हिंदी फिल्मों के अलावा वह कई पंजाबी फ़िल्में भी कर चुके हैं. साथ ही वह कलर्स के बहुचर्चित शो बिग बॉस सीजन 8 में भी नजर आ चुके हैं. 

written by priyanka yadav

Read More

क्या पठान की सक्सेस पार्टी में न आने पर SRK ने जॉन को गिफ्ट की थी बाइक

क्रिकेटर युवराज सिंह पर बनने जा रही है फिल्म,भूषण कुमार ने किया अनाउंस

रणदीप हुड्डा का लिन लैशाराम से मुलाकात का नसीरुद्दीन शाह से है कनेक्शन

अमेरिकी तैराकी टीम ने ऐश्वर्या के गाने 'ताल से ताल' पर किया परफॉर्म

Advertisment
Latest Stories