कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला सीरियल मेघा बरसेगा में ‘विदाई’ से मशहूर होने वाले टीवी एक्टर किंशुक महाजन नज़र आ रहे है. इस सीरियल में क्या कुछ खास है, उनका साथी कलाकारों के साथ कैसा एक्सपीरियंस रहा. इसी बारे में उन्होंने मायापुरी से खास बातचीत की.
सबसे पहले तो आपको शो के लिए बहुत-बहुत मुबारक बात. इस शो का कांसेप्ट क्या है? क्या इसमें कुछ अलग देखने को मिलेगा?
आपका बहुत- बहुत शुक्रिया. मैं आपको बताना चाहूँगा कि इस शो का कांसेप्ट एक छोड़ी हुई औरत पर है कि इस तरह उसपर समाज का एक टैग लग जाता है. छोड़ी हुई औरत बोलने में ही इतना अजीब है तो उसपर क्या ही बितती होगी जिसपर ये टैग लगा होता है. यह शो हम्हारी सामाजिक सोच में बदलाव लाने की एक पहल है. शो में बहुत एंटरटेनमेंट है. इसके कैरेक्टर बहुत मजबूत है. आपको यह शो ज़रूर देखना चाहिए.
आपने इस तरह का किरदार पहले कभी निभाना नहीं है और ये तो नेगेटिव किरदार भी हैं तो ऐसे में ये आपके लिए कितना चुनौतीपूर्ण रहा?
मनोज का कैरेक्टर करना मेरे लिए बिलकुल भी आसान नहीं था. ये किरदार मेरे लिए सच में चुनौतीपूर्ण था क्योंकि मैं असल जिन्दगी में ऐसा नहीं हूँ. मनोज बहुत ही कमीना और सेल्फिश इन्सान है. वह अपने फ़ायदे के लिए किसी को भी नुकसान पंहुचा सकता है. वह किसी भी हद तक जा सकता है. लेकिन एक अभिनेता के रूप में मुझे ये बहुत ही चुनौतीपूर्ण लगा और मुझे लगा कि ये मुझे करना चाहिए इसलिए मैंने एक्सेप्ट किया. मुझे व्याक्तिगत रूप से ये किरदार बहुत पसंद आया. बाकि आप लोगों पर है कि मैं इसमें पास होता हूँ या फेल.
शो में आपके साथी कलाकारों के रूप में नेहा राणा और नील भट्ट है. उनके साथ आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
नेहा और नील बेहतरीन एक्टर है. नेहा के लिए मैं कह सकता हूँ कि वो बिलकुल भी चीजों को ओवेरकम नहीं करती है. उसकी आँखें बहुत एक्सप्रेसिव है. उसको काम करते हुए देखकर लगता है कि मजा आ रहा है. वही नील के साथ मैंने अभी जायदा काम नहीं किया है.
आपने बहुत सारे शो किए है. लेकिन आपको इस शो में ऐसा क्या खास लगा की आपने सोचा कि यह शो करना ही चाहिए. इस शो को करने के आपके क्या कारण रहे?
सबसे पहला कारण तो यही था कि मुझे इस शो का विषय बहुत अच्छा लगा था. दूसरा कारण यह था कि मुझे अपना किरदार बहुत अच्छा लगा और तीसरा कारण ये था कि ये कलर्स टीवी पर था. वही चौथा कारण यह रहा कि इस शो के मेकर सौरभ तिवारी थे, जिन्होंने पहले भी ऐसे शो बनाये है जो हिट रहे हैं. वही एक कारण यह भी था मैं ये चुनौतीपूर्ण किरदार निभाना चाहता था.
आजकल के दर्शक काफी कम कंटेंट को पसंद करते हैं, आप इसे कैसे लेते हैं?
देखिये टीआरपी का बहुत दबाव होता है क्योंकि मेकर्स का पैसा लगा होता है. लेकिन मैं समझता हूँ कि आपको दबाव में काम नहीं करना चाहिए. आप बस अपनी ईमानदारी से काम करे और खुश रहे. मैं जब विदाई सीरियल कर रहा था तब वो टॉप का शो था, मैंने तब भी किसी तरह का दवाब नहीं लिया. मैं कभी भी टी आर पी के पीछे नहीं भागता. सच कहू तो प्रेशर लेकर कोई फ़ायदा नहीं है.
आपके फैन्स आपको इस शो में कुछ अलग अंदाज में देखेंगे, आप उन्हें क्या कहना चाहेंगे?
मैं अपने फैन्स को यही कहना चाहूँगा कि आपको यह शो ज़रूर पसंद आएगा और आपको ये शो ज़रूर देखना चाहिए. मैं ये नहीं कह रहा कि आप इसे लगातार देखे. अगर आपको ये अच्छा न लगे तो मत देखे. लेकिन मुझे जहाँ तक लगता है आपको ये ज़रूर पसंद आएगा.
Manoj Aka Kinshuk On Playing a Different Character, NRI Marriage Scam & More
WRITTEN BY PRIYANKA YADAV
Read More
क्या पठान की सक्सेस पार्टी में न आने पर SRK ने जॉन को गिफ्ट की थी बाइक
क्रिकेटर युवराज सिंह पर बनने जा रही है फिल्म,भूषण कुमार ने किया अनाउंस
रणदीप हुड्डा का लिन लैशाराम से मुलाकात का नसीरुद्दीन शाह से है कनेक्शन
अमेरिकी तैराकी टीम ने ऐश्वर्या के गाने 'ताल से ताल' पर किया परफॉर्म