Advertisment

‘Ram Bhavan’ के लॉन्च इवेंट पर समीक्षा, खुशबू और मिश्कत ने कहा ...

29 जनवरी को कलर्स टीवी के नए शो ‘राम भवन’ का लॉन्च इवेंट एक भव्य समारोह के रूप में आयोजित किया गया. इस इवेंट में शो की प्रमुख स्टारकास्ट समीक्षा जायसवाल, खुशबू राजेन्द्र और मिश्कत वर्मा...

New Update
g
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

29 जनवरी को कलर्स टीवी के नए शो ‘राम भवन’ का लॉन्च इवेंट एक भव्य समारोह के रूप में आयोजित किया गया. इस इवेंट में शो...

29 जनवरी को कलर्स टीवी के नए शो ‘राम भवन’ का लॉन्च इवेंट एक भव्य समारोह के रूप में आयोजित किया गया. इस इवेंट में शो की प्रमुख स्टारकास्ट समीक्षा जायसवाल, खुशबू राजेन्द्र और मिश्कत वर्मा मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में समीक्षा और खुशबू ने वाइट डिजाइनर ड्रेस पहनी थी. वहीँ मिश्कत कैजुअल लुक में देखे गए. 

‘राम भवन’ के लॉन्च इवेंट में कलाकारों ने शो के विषय, उनके किरदारों और शो के विशेष पहलुओं पर चर्चा की. इस दौरान कलाकारों ने बताया कि राम भवन एक नए और रोमांचक पारिवारिक ड्रामा के रूप में है, जो न केवल दर्शकों का मनोरंजन करेगा बल्कि उन्हें भावनात्मक जुड़ाव भी प्रदान करेगा. इस मौके पर कलाकारों ने मीडिया से खुलकर बात की और उनके सवालों के जवाब दिए.

;

आपका नया शो ‘राम भवन’ कलर्स पर आने वाला है, इसको लेकर आप सब कितने उत्साहित है? आप अपने दर्शकों से क्या कहना चाहेंगे?

मिश्कत- मैं ज्यादा घबराया हुआ हूँ, उतना एक्साइटेड नहीं हूँ. यह पहला एपिसोड है और मुझे लगता है कि एक हफ्ते के अंदर हम जान जाएंगे कि दर्शकों को कैसा लगा, तो अब अगले गुरुवार का इंतजार कर रहा हूँ.

समीक्षा- मैं नर्वस हूँ. लेकिन उम्मीद करती हूँ कि आपको यह शो पंसद आएगा. हमें आपके समर्थन की बहुत ज़रूरत है.

यह पहली बार है जब हम आपको एक ऐसे शो में देख रहे हैं, जहां पुरुष और महिला दोनों मुख्य भूमिका में हैं, लेकिन जब हम महिला मुख्य भूमिका की बात कर रहे हैं, तो ऐसा दिखाया जा रहा है कि इस शो में ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका महिला की है. ऑन कैमरे और ऑफ कैमरे पर आपके बीच कैसी केमिस्ट्री है?

समीक्षा- हमारी ऑन कैमरा और ऑफ कैमरे दोनों पर ही अच्छी केमिस्ट्री है. मैं मिश्कत और खुशबू के साथ किए गए अपने सीन के लिए बहुत खुश हूँ. हम लोग सेट पर भी खूब मस्ती करते हैं. हम बहुत एन्जॉय कर रहे हैं.

l

खुशबू आप इस शो में ईशा का किरदार निभा रही है, ईशा कैसी लड़की है और ओम के साथ उसकी केमिस्ट्री कैसी है?

खुशबू - ईशा एक बहुत प्यारी लड़की है. उसे उसके पिता ने बहुत नाजो से पाला है. साथ ही उसे अपने पिता से बहुत प्यार मिला है. राम भवन आने से पहले तक उसकी जिंदगी बहुत अच्छे से चल रही है. वह अपनी बॉस से बहुत प्रेरित है लेकिन वह ओम के बारे में बहुत परेशान हैं. वह सोचती है कि आखिर ये ओम है कौन. 

इस शो में यह दिखाया गया है कि जब ईशा और ओम एक साथ आएंगे, तो गायत्री पर बहुत असर पड़ेगा, तो क्या आप उन्हें अपने बॉस की तरह हाँ- हाँ कहेंगी या देवरानी का स्वभाव होगा?

खुशबू - ओम से मिलने से पहले मेरी गायत्री के साथ एक अलग बॉन्डिंग है. ओम से पहले हम तीनों एक अलग बोंड शेयर कर रहे हैं. राम भवन आने से पहले हम कई दृश्यों में एकसाथ होते हैं. तो हमारी पर्सनल बॉन्डिंग भी है, लेकिन राम भवन में एंट्री होने के बाद यह और भी पेचीदा हो जाता है.

समीक्षा- शो में मेरी और ओम की बोन्डिंग ज्यादा है, क्योंकि हम एक ही घर ‘राम भवन’ में रहते हैं. 

;

आपका किरदार बहुत दिलचस्प है, क्या आप अपने किरदार के बारे में हमें कुछ बताना चाहेंगी? साथ ही आपको अपने किरदार में क्या पसन्द आया? 

समीक्षा- मैं गायत्री का किरदार निभा रही हूँ, जो बहुत पॉवरफुल किरदार है. जब वह आती है, तो उसके पास एक औरा होता है और जो पॉवर वह रखती है, वही मुझे इस किरदार को करने के लिए प्रेरित करता है. मुझे लगता है कि वह बहुत पॉवरफुल महिला है और यही उसका मुख्य आकर्षण है.

मिश्कत आप अपने किरदार के बारे में क्या कहना चाहेंगे?

मिश्कत- मुझे लगता है कि टीवी पर एक लड़के के लिए यह एक शानदार किरदार है. ऐसे किरदार बहुत ही कम देखने को मिलते हैं. मैं आभारी हूँ कि मुझे यह किरदार मिला और मुझे उम्मीद है कि मैं इसे पूरी तरह से न्याय दूंगा और जो लोग शो के साथ जुड़े हैं, उन्हें अपने अभिनय से खुश रखूंगा.

;

इस शो का मैसेज क्या है?

मिश्कत- फैमिली सबसे ऊपर है. 

दर्शकों को प्रोमो बहुत पसंद आया है, आप सभी इस बारे में क्या कहना चाहेंगे?

समीक्षा- यह एक नई चीज है और मैं बस दर्शकों से कहना चाहूंगी कि हमें बहुत सारा प्यार देते रहिए, हमें इसकी बहुत जरूरत है.

मिश्कत- हम बहुत मेहनत कर रहे हैं, उम्मीद है कि आप इसे सराहेंगे. कृपया हमारा शो ‘राम भवन’ सोमवार से रविवार तक ज़रूर देखें.

खुशबू- ईमानदार फीडबैक जरूर दीजिए, अगर आपको लगता है कि हम कुछ ऐसा करें जो हमारे किरदारों को निखारे, तो कमेंट सेक्शन में लिखें, हम पढ़ेंगे और उस पर काम करेंगे.

;

वहीँ इवेंट के अंत में मेकर्स ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दर्शकों के लिए यह एक नया शो है. आप इसमें नए किरदार देखेंगे. इसकी स्टोरी बहुत ही रिलेटेबल है. इसमें ड्रामा, इमोशंस, और कॉमेडी सब कुछ है. आपने "उड़ने की आशा" को बहुत प्यार दिया और यह उसी जोन में है. मुझे यकीन है कि आप इसे पसंद करेंगे. उन्होंने गायत्री के किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि गायत्री एक शानदार किरदार है. इसमें समीक्षा ने बहुत अच्छा काम किया है. बाकी खुशबू और मिश्कत ने भी अपना बेस्ट दिया है.

आपको बता दें कि समीक्षा जायसवाल शो में ‘गायत्री’, खुशबू राजेन्द्र ‘ईशा’ और मिश्कत वर्मा ‘ओम’ का किरदार निभा रहे हैं. इस शो को 29 जनवरी की सुबह जियो स्टार पर रिलीज किया गया है. इसके अलावा आप इसे कलर्स टीवी पर रात 8:30 बजे, सोमवार से रविवार देख सकते हैं. 

Advertisment
Latest Stories