TANAAV 2 ट्रेलर लांच पर Manoj Vij, Gaurav Arora, Rajat Kapoor ने कहा.. हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिये तनाव वेब सीरीज़ के सीजन 2 का ट्रेलर लांच किया गया. इससे पहले 2017 में इसका पहला सीजन आया था जो कि काफी हिट रहा था. ये वेब सीरीज़ कश्मीर के सामाजिक-राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित है... By Mayapuri Desk 03 Sep 2024 in इंटरव्यूज New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिये तनाव वेब सीरीज़ के सीजन 2 का ट्रेलर लांच किया गया. इससे पहले 2017 में इसका पहला सीजन आया था जो कि काफी हिट रहा था. ये वेब सीरीज़ कश्मीर के सामाजिक-राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित है. अब इसका दूसरा सीजन आ रहा है जो कि 6 सितंबर को सोनी लिव पर रिलीज़ होगा. इस सीरीज़ में क्या–क्या देखने को मिलेगा इसी के बारे में शो की स्टारकास्ट ने प्रेस से बात की और उनके सवालों का जवाब दिया. शो के बारे में बताते हुए मजोज वीजे ने कहा कि इस शो के किरदार लॉजिकली आपस में जुड़े हुए हैं. शो में आपको एक ही किरदार के 4 अलग-अलग पहलू देखने को मिलेंगे जो की काफी इंट्रेस्टिंग होगा. इस शो में आपको एक नया किरदार भी देखने को मिलेगा. कश्मीर में शूट करने के एक्सपीरियंस के सवाल के जवाब में शो की स्टारकास्ट ने कहा कि कश्मीर में शूट करने का एक्सपीरियंस बहुत ही अच्छा रहा. वहां के लोग बहुत अच्छे हैं. उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा. वहां के लोगों के साथ अगर आप एक अच्छी चीज़ करेंगे तो बदले में वो आपके साथ 4 अच्छी चीज़ करेंगे. आप उनको थोड़ा प्यार देंगे तो बदले में वो आपको उसका दस गुना देंगे. उसकी खूबसूरती की बात करे तो कश्मीर सच में स्वर्ग के समान है. गौरव अरोड़ा से जब उनके किरदार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरा किरदार एक ऐसे लड़के का है जो अपने पिता के साथ एक ही घर में रहता है लेकिन दोनों की सोच एक-दूसरे से बहुत अलग है. उसके पिता कश्मीर के एक इज्ज़तदार व्यक्ति है. एक दिन वो पढ़ाई के लिए यूरोप चला जाता है. इस बीच उसके पिता की मौत हो जाती है और वो सीरिया से ट्रेनिंग लेकर 10 साल बाद इंडिया बदला लेने आता है. सीरीज़ के लिए क्या कुछ ट्रेनिंग ली गई इस बारे में बताते हुए सत्यदीप मिश्र ने कहा कि हमें शूट के 2 महीने पहले एक हफ्ते भर के लिए साउथ अफ्रीका के एक ट्रेनिंग कैंप में भेज दिया गया. वहां हमें एक्शन ट्रेनर डैन ने ट्रेनिंग दी, जो कि कई एक्शन फिल्मों के लिए एक्टर को ट्रेन कर चुके है. उन्होंने हमें स्पेशल फ़ोर्स की तरह ट्रेन किया है. यह सब आपको वेब सीरीज में देखने को भी मिलेगा. ओटीटी आने के बाद एक एक्टर को अपनी प्रतिभा दिखने का जायदा मौका मिला है. इस सवाल पर गौरव ने कहा कि सिर्फ एक्टर ही क्यों बल्कि सभी को अपनी प्रतिभा दिखने का मौका मिला है. अब ओटीटी के माध्यम से लोगों को टीवी और सिनेमा के अलावा और भी कुछ देखने को मिला है. अब दर्शकों का एक बहुत बड़ा समूह है जो ओटीटी को देखना पसंद करता है. साथ ही ओटीटी के माध्यम से हर व्यक्ति को अपना टेलेंट दिखाने का मौका मिलता है. चाहे वह एक्टर हो, राइटर हो या फिर निर्देशक. इस पर मजोज वीजे ने अपनी राय रखते हुए कहा कि मैं मानता हूँ कि ओटीटी श्राप है या वरदान ये उसके इस्तेमाल किए जाने पर निर्भर करता है. वही सत्यदीप ने कहा कि ओटीटी से सिनेमा में कुछ चेंज आ रहा है. जहाँ पहले सालभर में 10 शो बनते थे वहीँ अब 1000 शो बन रहे हैं. रही बात स्क्रिप्ट की तो ग्रामीण और शहरी कहानियों में भी बदलाव आएगा. ओटीटी में सब प्रोफेशन के लिए काम है. अंत में गौरव और सत्यदीप ने दर्शकों के लिए कहा कि आप ज़रूर इस वेब सीरीज को देखे और अपना प्यार दे. शुरुआत में इस सीरीज के 6 एपिसोड आएंगे उसके 1 महीने बाद इसके बाकी एपिसोड आएंगे. आपको बता दे कि इस वेब तनाव का निर्देशन सुधीर मिश्रा और सचिन कृष्ण ने किया है. इस शो में मानव विज, अरबाज़ खान, रजत कपूर और जरीना वहाब मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस सीरीज के दूसरे पार्ट में यह दिखाया जाएगा कि सीरिया से आया एक लड़का कैसे आईएसआईएस के साथ मिलकर एक बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश करता है. पहले सीजन के मुकाबले दूसरे सीजन में काफी एक्शन दिखाई देगा. ट्रेलर में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि एक ही कहानी की दो साइड होती हैं. TANAAV 2 PRESS CONFERENCE written by PRIYANKA YADAV Read More क्या पठान की सक्सेस पार्टी में न आने पर SRK ने जॉन को गिफ्ट की थी बाइक क्रिकेटर युवराज सिंह पर बनने जा रही है फिल्म,भूषण कुमार ने किया अनाउंस रणदीप हुड्डा का लिन लैशाराम से मुलाकात का नसीरुद्दीन शाह से है कनेक्शन अमेरिकी तैराकी टीम ने ऐश्वर्या के गाने 'ताल से ताल' पर किया परफॉर्म हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article