/mayapuri/media/media_files/2025/12/25/naagin-7-2025-12-25-12-06-47.jpg)
टेलीविजन की चहेती अभिनेत्री ईशा सिंह (Eisha Singh) एक बार फिर कलर्स टीवी पर दमदार वापसी कर रही हैं. ‘सिर्फ तुम’ (Sirf Tum), ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) और हाल ही में प्रसारित रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ (Laughter Chefs) में अपनी बेबाक और चुलबुली अंदाज़ से दर्शकों का दिल जीत चुकी ईशा अब टीवी के सबसे बड़े और आइकॉनिक फ्रेंचाइज़ शो ‘नागिन 7’ (Naagin 7) का हिस्सा हैं. बालाजी टेलीफिल्म्स और एकता कपूर के इस मेगा शो में ईशा एक अलग ही अवतार में नज़र आने वाली हैं. मायापुरी पत्रकार शिल्पा नालमवार से खास बातचीत में ईशा ने ‘नागिन’ से जुड़ने का अनुभव, कहानी की भव्यता, अपनी फैन फॉलोइंग और ‘लाफ्टर शेफ्स’ के साथ डबल एंटरटेनमेंट पैकेज पर खुलकर बात की. आइये जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा....
/mayapuri/media/post_attachments/6ab7bac2-2d1.png)
‘नागिन’ जैसा बड़ा फ्रेंचाइज़ शो जॉइन करना आपके लिए कितना खास है?
‘नागिन’ एक बहुत बड़ा फ्रेंचाइज़ है और उससे जुड़ना अपने आप में बहुत बड़ी बात है. मुझे लगता है कि हर एक्टर के दिल में कहीं न कहीं यह इच्छा होती है कि वह ‘नागिन’ करे, क्योंकि यह शो लगातार अच्छा कर रहा है. सातवां सीज़न इस बात का सबूत है. इस शो का हिस्सा बनकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है.
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025/11/02/article/image/naagin7cast-1762060158697-597520.webp)
कलर्स चैनल से आपका रिश्ता काफी पुराना रहा है. आप इसे कैसे देखती हैं?
कलर्स मेरे लिए घर जैसा है. मैं मज़ाक में कहती हूं कि मैं कलर्स की बेटी हूं. यहां से मेरा सफर शुरू हुआ और आज फिर उसी चैनल पर ‘नागिन 7’ जैसे शो का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत इमोशनल और स्पेशल है.
शो में आपको बहनों के रूप में दिखाया गया. ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन प्रियंका के साथ आपका बॉन्ड कैसा है?
ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन, दोनों ही जगह हमारा बॉन्ड बहुत खूबसूरत है. शो में जब आप देखेंगे, तो आपको बहनों के बीच का प्यार साफ नज़र आएगा. ऑफ-स्क्रीन भी वही प्यार और केयर है. यह रिश्ता बहुत नैचुरल है.
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025/10/18/article/image/naagin-7--1760774374328-886729.webp)
‘नागिन 7’ की कहानी इस बार काफी अलग लग रही है. इस बारे में आप क्या कहेंगी?
एकता मैम जब ‘नागिन’ लिखती हैं, तो वह हमेशा एक अलग ही लेवल पर होती है. इस बार शो सिर्फ ड्रामा, रोमांस या रिवेंज तक सीमित नहीं है. कहानी में बहुत कुछ नया है. इस बार ड्रैगन्स का कॉन्सेप्ट आया है, जो पहले कभी नहीं देखा गया. ग्राफिक्स और AI का इस्तेमाल भी बहुत हाई लेवल का है. यही वजह है कि ‘नागिन’ हमेशा ‘नागिन’ रहता है.
/mayapuri/media/post_attachments/2025/12/Naagin-7-666169.jpg)
Also Read:नए साल की नई शुरुआत में ही भिड़ गए Thalapathy Vijay और Bobby Deol आमने–सामने
आपकी फैन फॉलोइंग हमेशा आपके साथ खड़ी रहती है. उनके लिए क्या कहना चाहेंगी?
मेरे फैंस मेरे लिए परिवार जैसे हैं. जब लोग उतने अच्छे नहीं थे, तब भी मेरे फैंस मेरे साथ खड़े रहे. उन्होंने मुझे सपोर्ट किया, बचाया और बिना किसी शर्त के प्यार दिया. मैं उनके लिए हमेशा आभारी रहूंगी. इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि वे ‘नागिन 7’ को भी उतना ही प्यार देंगे.
‘लाफ्टर शेफ्स’ में विवियन डीसेना (Vivian Dsena) के साथ आपकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है. यह बॉन्ड कैसे बना?
विवियन डीसेना और मेरा एक ही चैनल पर तीसरा प्रोजेक्ट है. ‘बिग बॉस’ में हम बहुत क्लोज थे, हमारा एक ग्रुप था. अब ‘लाफ्टर शेफ्स’ में हम पार्टनर्स हैं. बहुत मज़ा आता है. मैं विवियन को बहुत परेशान करती हूं और उन्हें यह पता है. वह मेरे अपने इंसान हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/img/2022/03/sirftum-1648719461-295487.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/static-mcnews/2025/12/20251218044624_Eisha-Sing-note-on-teaming-up-with-Vivian-Dsena-for-Laughter-Chef-Season-3-759973.jpg?impolicy=website&width=1600&height=900)
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202412/vivian-dsena-173527168-16x9_0-479160.jpg?VersionId=ZGFqxItlrK5WHCaxl7rxD6zUMUIoBIWt?size=1280:720)
आप लगातार कलर्स और बालाजी के साथ काम कर रही हैं. इसे आप कैसे देखती हैं?
मैं खुद को बहुत लकी मानती हूं. बालाजी टेलीफिल्म्स जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ यह मेरा दूसरा प्रोजेक्ट है. एकता मैम बहुत डीटेल में काम करती हैं. इंडस्ट्री में इतने कलाकार हैं, जो बालाजी के साथ काम करना चाहते हैं और मुझे यह मौका मिला—इसके लिए मैं भगवान की बहुत आभारी हूं.
‘नागिन 7’ में आपका किरदार कितना अलग होने वाला है?
यह किरदार थोड़ा स्टाइलिश है, उसमें एटीट्यूड भी है. वह जानती है कि वह अच्छी लगती है. मुझे इसमें कुछ अलग महसूस हुआ, इसलिए मैंने बिना ज्यादा सोचे ‘हां’ कर दी. जब दर्शक शो देखेंगे, तब उन्हें खुद समझ आ जाएगा कि इसमें क्या नया है.
‘नागिन 7’ को लेकर दर्शकों से आपकी क्या उम्मीदें हैं?
दर्शकों ने ‘लाफ्टर शेफ्स’ को जिस तरह प्यार दिया है, अब वही प्यार ‘नागिन 7’ को भी दीजिए. यह शो 27 दिसंबर से हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सिर्फ कलर्स टीवी पर आ रहा है. मैं दर्शकों के रिस्पॉन्स का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं.
/mayapuri/media/post_attachments/Prod/times-special/Bombaytimes/posts/1766567099630/assets/images/1766567659826-naagin%207%20(2)-510311.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/freepressjournal/2025-11-17/pvf4phq9/Untitled-design-84-545294.jpg)
दर्शकों के लिए आप क्या संदेश देना चाहेंगी?
मैं अपने दर्शकों से डबल एंटरटेनमेंट का वादा करती हूं. शाम 8 बजे से 9 बजे तक ‘नागिन 7’ और उसके बाद 9 बजे से 10 बजे तक ‘लाफ्टर शेफ्स’. दोनों शोज़ के जरिए दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलने वाला है.
Colors Tv | Ekta Kapoor | Tv Actress | sony tv reality show not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)