Advertisment

Nikkhil Arya: इस फिल्म में 3 पीढ़ियों की औरतों की कहानी को दिखाया गया

मराठी फिल्म ‘गुलाबी’ इन दिनों खूब चर्चा में है. इसका कारण यह है कि ये अपने रिलीज से पहले ही करोड़ों रुपए का कलेक्शन कर चुकी है. इस फिल्म के अभिनेता निखिल आर्या ने फिल्म के कंटेंट...

New Update
l
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मराठी फिल्म गुलाबी’ इन दिनों खूब चर्चा में है. इसका कारण यह है कि ये अपने रिलीज से पहले ही करोड़ों रुपए का कलेक्शन कर चुकी है. इस फिल्म के अभिनेता निखिल आर्या ने फिल्म के कंटेंट, अपने किरदार, साथी कलाकार और शूटिंग के अपने एक्सपीरियंस के बारे में अपने विचार हमसे यानि मायापुरी मैगजीन से साझा किए. क्या कुछ कहा उन्होंने आइए जानते हैं. 

आपकी नई फिल्म ‘गुलाबी’ आ रही है. जिसने रिलीज से पहले ही करोड़ों रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इस बारे में आप क्या कहना चाहेंगे?

जी हाँ और हमारी इस फिल्म के एक गाने ने 5 दिन के अन्दर ही कई मिलियन्स व्यूस प्राप्त कर लिए है. दूसरा गाना भी इसके करीब ही है. इसके गाने बहुत ही ज़बरदस्त और अच्छे हैं. जिसका संगीत साई पीयूष ने दिया है और इन्हें आर्या आम्बेकर ने गाया है वहीँ इसके गीत मंदार चोलकर ने लिखा है. इसके गानों को सभी पीढ़ी को ध्यान में रखकर लिखा और गाया गया हैं. 

bh

हमने आपको पोस्टर में देखा. आप इस फिल्म में किस अंदाज़ और किरदार में नज़र आने वाले हैं?

इस फिल्म के काफी अंदाज़ है. इस फिल्म में 3 पीढ़ियों की औरतों की कहानी को दिखाया गया है. साथ ही इस फिल्म में मेरा किरदार 2 पीढ़ियों को प्रभावित करेगा. फिल्म में दिखाया गया है कि आप किसी पर निर्भर नहीं रह सकते. जब आपको कुछ करना है तो वह आपको खुद ही करना होगा. फिल्म में तीनों औरतों की कहानी बिलकुल अलग- अलग है. लेकिन वह आपको कुछ न कुछ सीखा रही है. फिल्म में कॉमेडी, ख़ुशी और दुःख भी है. 

ये फिल्म किस विषय पर आधारित है, दर्शकों को क्या कंटेंट जाएगा?

फिल्म में जेनेरेशन गैप को दिखाया गया है. आज के जमाने में जो डेटिंग एप्पस का सीन चल रहा है. आज जब हम किसी यंग को फ़ोन देते है तो वो फटाफट हमारा काम करके हमें फ़ोन पकड़ा देता है. इसी फिल्म में आपको ब्रोकन लाइफ भी देखने को मिलेगी और साथ ही उससे कैसे निकला जाए, यह भी दिखेगा. फिल्म में 3 अलग-अलग कहानियां चल रही है लेकिन आपको वहीँ सब देखने को मिलेगा, जो आजकल हमारे आसपास हो रहा है. 

gf

फिल्म में मराठी इंडस्ट्री के सभी सीनियर कलाकार है, आपको उनके साथ काम करके कैसा महसूस हुआ?

मृणाल कुलकर्णी ने हिंदी इंडस्ट्री में इतना काम कर लिया है कि उन्हें सिर्फ मराठी इंडस्ट्री का कहना गलत होगा. उन्होंने बहुत सारी हिंदी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा जब हम स्कूल में थे तभी से हम अश्विनी भावे जी को देखते आए हैं. श्रुति मराठे मराठी इंडस्ट्री की सेंसेशन है और सुहास जोशी जी के बारे में कुछ भी कहने की मेरी औकात नहीं है. सभी के साथ मेरा काम करना बहुत अच्छा रहा. मेरे इस फिल्म को करने को बहुत कारण रहे है जैसे - मुझे इसका कंटेंट अपना किरदार इसके पात्र और गाने. मुझे यह सभी बहुत पसंद आए थे.

फिल्म की शूटिंग को आपने कितना एन्जॉय किया?

फिल्म को करते हुए मैंने इसे खूब एन्जॉय किया. हमने इस फिल्म की शूटिंग फिंक सिटी जयपुर में गई है. जिसमें बड़े- बड़े महल भी शामिल है. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मैंने पिंक कपड़ों की बहुत शौपिंग की है. हमने वहां दाल- बाटी भी खूब खाया. शूटिंग के दौरान सभी फन लविंग थे.

v

इस फिल्म को दर्शक इतना प्यार दे रहे हैं. इसके क्या कारण होंगे? 

इस फिल्म में हर तरह के दर्शक के लिए कुछ न कुछ है. आपको इसमें यंग जेनेरेशन के लिए बहुत कुछ देखने को मिलेगा और यह फिल्म महिलाओं के लिए है. इसमें आपको ऐसे किरदार देखने को मिलेंगे जिन्हें आप स्क्रिप्ट दे तो वो उसे घोलकर पी जाते हैं. साथ ही यह फिल्म पूरी तरह से फैमिली फिल्म है. 

आप अपने फैंस को क्या कहना चाहेंगे

इस फिल्म में निखिल आर्या के साथ कई अनुभवी कलाकार मुख्य भूमिका में हैं जिनमें अश्विनी भावेमृणाल कुलकर्णी श्रुति मराठेसुहास जोशी और शैलेश दातार हैं. इन कलाकारों के बेहतरीन अभिनय के साथ-साथ फिल्म की कहानी भी दर्शकों को आकर्षित करने वाली है.

आपको बता दें कि फिल्म गुलाबीने रिलीज से पहले ही 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और यह मराठी सिनेमा का पहला ऐसा रिकॉर्ड है, जिसने रिलीज से पहले ही इतना बड़ा कलेक्शन इकठ्ठा कर लिया है. यह फिल्म 22 नवंबर को रिलीज हो रही है.

written by PRIYANKA YADAV

Read More

Diljit Dosanjh ने शराब और सेंसरशिप के बारे में की बात

Amit Shah ने की विक्रांत मैसी की फिल्म The Sabarmati Report की तारीफ

Hania Aamir को डेट करने की अफवाहों पर Badshah ने दिया रिएक्शन

अभिषेक बच्चन की फिल्म I Want To Talk ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन

Advertisment
Latest Stories