Advertisment

‘Ghum Hai Kisikey Pyaar Meii’ में आए लीप पर एक्ट्रेस Pallavi Pradhan ने किया रिएक्ट

‘हमारी बहु रजनीकांत’ में नज़र आने वाली एक्ट्रेस पल्लवी प्रधान इन दिनों ‘गुम है किसी के प्यार में’  में भाग्यश्री के किरदार में देखी गई. लेकिन अब इस शो में लीप आ रहा है...

New Update
j
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

‘हमारी बहु रजनीकांत’ में नज़र आने वाली एक्ट्रेस पल्लवी प्रधान इन दिनों ‘गुम है किसी के प्यार में’ में भाग्यश्री के किरदार में देखी गई. लेकिन अब इस शो में लीप आ रहा है. जिसकी वजह से...

‘हमारी बहु रजनीकांत’ में नज़र आने वाली एक्ट्रेस पल्लवी प्रधान इन दिनों ‘गुम है किसी के प्यार में’ में भाग्यश्री के किरदार में देखी गई. लेकिन अब इस शो में लीप आ रहा है. जिसकी वजह से कहानी नया मोड़ ले रही है. साथ ही शो में कई नए किरदारों की एंट्री भी हो रही है. एक्ट्रेस पल्लवी प्रधान ने इसी बारे में बात करते हुए मायापुरी मैगजीन को एक इंटरव्यू दिया, जहाँ उन्होंने शो के लीप, स्टारकास्ट और शो से अपने अनुभव साझा किए. क्या कहा पल्लवी ने, आइए जानते हैं.

h

आपने टेलीविज़न पर कई लोकप्रिय किरदार निभाए हैं, अब, अगर हम इस बड़े शो, ‘गुम है किसी के प्यार में’ की बात करें, तो आपको यह किरदार, यह सफ़र कितना याद रहेगा?

8 महीनों में एक किरदार को शुरुआत से लेकर उसकी बनावट, चलने का तरीका, बोलने का तरीका, प्रतिक्रिया देने का तरीका और उसके रिश्ते—इन सबको एक तरीके से बदलना होता है. भाग्यश्री का किरदार मेरे द्वारा निभाए गए अब तक के सबसे बेहतरीन किरदारों में से एक है. मुझे यह किरदार बहुत पसंद आया. ये एक ऐसा किरदार था जिसे न तो आप पूरी तरह से सकारात्मक, न ही नकारात्मक, और न ही कॉमेडी कह सकते हैं. मेरे लिए ये एक बहुत ही खूबसूरत और जटिल किरदार था.

;

हमने देखा कि सितारों के साथ आपकी बॉन्डिंग बहुत अच्छी रही, जैसे कि भाविका, हितेश और वरुण. आप इन एक्टर्स को कितना मिस करेंगी?

जैसा कि मैंने हमेशा कहा है कि किसी भी शो में अगर अभिनेता 19-20 हो तो चलेगा, लेकिन अच्छा इंसान होना जरूरी है, क्योंकि आप अपना घर छोड़ते हैं, आपका शेड्यूल बिजी होता है, छोटी-छोटी बातों पर शिकायतें होती हैं, खुशियाँ होती हैं. इस शो में हम ऐसे लोग हैं जो इमोशन्स के साथ काम करते हैं. शायद दूसरे लोग हमसे ज्यादा मेहनत करते हैं, लेकिन भावनात्मक रूप से, हमें जिस तरह से निर्भरता और संवेदनशीलता देखनी होती है, वह सब बहुत महत्वपूर्ण है. यहाँ हमारी पूरी टीम एक परिवार की तरह काम करती थी.

'

फैंस को आप क्या मैसेज देना चाहेंगी? इतने कम समय में उन्होंने आपको बहुत प्यार दिया है.

फैंस हमारे माई-बाप हैं. हम उनके बिना कुछ नहीं हैं, तो मैं उनका बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूँ कि आपने भाग्यश्री को, गुम है किसी के प्यार में को बहुत प्यार दिया. मैं चाहूंगी कि आप हमारी आगे आने वाली टीम को भी बहुत प्यार दें.

आपको बता दें कि पल्लवी प्रधान कई टीवी शो में नज़र आ चुकी है, जिसमें एक महल हो सपनों का, साराभाई बनाम साराभाई, सजन रे झूठ मत बोलो, जीजी माँ, भाखरवाड़ी, महोदया महोदय और वो तो है अलबेला शामिल है. 

written by PRIYANKA YADAV

Read More

Shah Rukh Khan के फैन ने जताई उन्हें छूने की इच्छा, एक्टर ने दिया मजेदार रिएक्शन

Shahid Kapoor ने अपने बालों के बदलाव के बारे में की बात

Rakhi Sawant ने की पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान संग अपनी तीसरी शादी की पुष्टि

महाकुंभ में भगदड़ के बीच Hema Malini ने लगाई संगम में डुबकी

Advertisment
Latest Stories