/mayapuri/media/media_files/2025/08/19/parineeta-borthakur-associated-with-vasudha-said-about-her-entry-in-the-show-2025-08-19-15-50-44.jpg)
Parineeta Borthakur Exclusive Interview: टीवी की दुनिया में किसी शो के बीच नए चेहरे का आना हमेशा आसान नहीं होता. दर्शक पुराने किरदार से जुड़ चुके होते हैं और नए कलाकार के सामने बड़ी कसौटी होती है कि वह उसी पसंद और अपनापन बना पाए. कुछ ऐसा ही हुआ ‘वसुधा’ (Vasudha Latest Update) में, जहाँ परिणीता बोरठाकुर (Parineeta Borthakur as Chandrika Singh Chauhan) ने चंद्रिका सिंह चौहान के किरदार में एंट्री ली. यह वही किरदार है, जिसे पहले नौशीन अली सरदार (Nausheen Ali Sardar as Chandrika Singh Chauhan) निभा रही थीं. चुनौती बड़ी थी, (Parineeta Borthakur replace Nausheen Ali Sardar in vasudha) लेकिन परिणीता ने इसे बखूबी निभाया और (Parineeta Borthakur new Devi Hukum) अपने अभिनय से दर्शकों व स्टार कास्ट का दिल जीत लिया. (Parineeta Borthakur talk about serial vasudha) हाल ही मायापुरी पत्रिका की पत्रकार शिल्पा पाटिल ने उनसे मुलाक़ात की और इस सफ़र के बारे में जाना. (Vasudha new episode) आइये जानते हैं उन्होंने क्या कुछ साझा किया.
स्वागत और टीम की बॉन्डिंग (Parineeta Borthakur Warm Welcome on Vasudha Set)
परिणीता ने बताया कि वह पहली बार किसी शो में बीच से जुड़ी हैं और शुरू में इसे करने में उन्हें थोड़ी हिचकिचाहट थी. उन्होंने कहा, “मेरी जिंदगी में पहली बार ऐसा हुआ है कि मैंने कोई कैरेक्टर बीच में से पकड़ा है. लेकिन यहाँ सभी ने चाहे वे प्रोडक्शन हो या फिर को-एक्टर्स सभी ने बहुत अच्छी तरह से वेलकम किया और बहुत कंफर्टेबल फील कराया. इस कारण शूटिंग में भी मजा आ रहा है.
पॉजिटिव और नेगेटिव प्रतिक्रिया (Parineeta Borthakur received positive and negative feedback)
सोशल मीडिया और इंटरनेट के दौर में नेगेटिव कॉमेंट्स आना आम बात है. इस बारे में परिणीता कहती हैं, “पॉजिटिविटी-नेगेटिविटी तो हर जगह होती है. पहले पेपर में आर्टिकल आता था, लोग बैठकर चर्चा करते थे. आज वही बातें इंटरनेट पर लिखी जाती हैं – मगर हम उन चीजों को इतना ऐसे नहीं ले सकते. मेरा काम है अपना काम अच्छी तरह से करना.”
किरदार के लिए तैयारी और चुनौती (Parineeta Borthakur faced challenges and preparation for playing Chandrika Singh Chauhan)
चंद्रिका के किरदार को लेकर उन्होंने कहा, "कैरेक्टर काफी मुश्किल है, क्योंकि वो पॉजिटिव है लेकिन बहुत स्ट्रॉन्ग भी है. वो स्ट्रेस नहीं लेती, उसका डिसिजन फर्म है.” इसके अलावा शो के तेज रफ्तार शूटिंग शेड्यूल को लेकर उन्होंने बताया, “फटाफट लाइंस करके सब याद करना पड़ता है, तो वो काफी ज्यादा मुश्किल है, लेकिन फिर भी काफी मजा आ रहा है.” उन्होंने शो के बच्चों और बाकी कलाकारों की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, “सब बहुत प्यारे हैं. सबकी बहुत अच्छी बॉन्डिंग है.
आखिर में उन्होंने कहा, “मैं आप लोगों का बहुत शुक्रिया अदा करना चाहूंगी कि आपने मुझे एक्सेप्ट किया और अभी भी शो देख रहे हैं. ये आपके लिए, मेरे लिए भी मुश्किल था, लेकिन 'द शो मस्ट गो ऑन'!"
FAQ About Parineeta Borthakur and Vasudha serial
असमिया अभिनेत्री परिणीति कौन हैं? (Who is the Assamese actress Parineeti?)
परिणीता बोरठाकुर असम की एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री और गायिका हैं. उन्हें स्वरागिनी में शर्मिष्ठा बोस, बेपनाह में अंजना हुड्डा और गुप्ता ब्रदर्स में गंगा शिव गुप्ता की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. उनकी छोटी बहन प्लाबिता बोरठाकुर भी एक गायिका और अभिनेत्री हैं.
भूल भुलैया 3 में असमिया अभिनेत्री कौन है? (Who is the Assamese actress in Bhool Bhulaiyaa 3?)
"स्पाई बहू" और "स्वरागिनी" जैसे टेलीविज़न शोज़ में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर परिणीता बोरठाकुर, "भूल भुलैया 3" का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी ज़ाहिर करती हैं. उन्होंने कार्तिक आर्यन और निर्देशक अनीस बज़्मी के साथ काम करने के अपने अनुभव साझा किए और उनके समर्पण की सराहना की थी.
क्या परिणीता बोरठाकुर शादीशुदा हैं? (Is Parineeta Borthakur married?)
उनकी शादी 2011 से गौतम चक्रवर्ती से हुई है.
वसुधा धारावाहिक की कहानी क्या है? (What is the story of the Vasudha serial?)
यह श्रृंखला एक स्व-निर्मित व्यवसायी चंद्रिका और एक भोली-भाली गाँव की लड़की वसुंधरा की कहानी है, जिनकी विपरीत दुनियाएँ आपस में टकराती हैं. जैसे-जैसे वसुंधरा चंद्रिका के कठोर, उच्च-स्तरीय जीवन में स्वीकृति चाहती है, उनकी परस्पर विरोधी विचारधाराएँ व्यक्तिगत विकास, भावनात्मक संघर्ष और अप्रत्याशित जुड़ाव की एक यात्रा को जन्म देती हैं.
वसुधा धारावाहिक के निर्माता कौन हैं? (Who is the producer of Vasudha serial?)
हिंदी टीवी धारावाहिक "वसुधा" का निर्माण अरविंद बब्बल प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है. इस शो में प्रिया ठाकुर, परिणीता बोरठाकुर और अभिषेक शर्मा प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसका प्रीमियर ज़ी टीवी पर 16 सितंबर, 2024 को हुआ था. यह सीरीज़ ज़ी तेलुगु शो "मुद्दा मंदरम" का रीमेक है.
written by PRIYANKA YADAV
Read More
Anil Sharma on Apne 2: 'अपने 2' की स्क्रिप्ट लॉक, निर्देशक अनिल शर्मा ने बढ़ाई उत्सुकता
Tags : PRESS LAUNCH OF ZEE TV SHOW VASUDHA | Vasudha Big Twist | Vasudha Full episode | Vasudha Ko Kya Milegi Yeh Badi Saja | Vasudha Latest episode | Vasudha New full episode | Vasudha On Location | Vasudha Shocking Twist | Vasudha Today episode | Vasudha Today Full Episode | Vasudha upcoming episode