/mayapuri/media/media_files/2025/02/07/89Cooz4y4DwbnEXu00FY.jpg)
टीवी जगत से नाम कमाने वाली एक्ट्रेस रश्मि देसाई हाल ही में आर माधवन की फिल्म 'हिसाब बराबर' में नज़र आई. इस फिल्म में उन्होंने मोनालिसा यादव का किरदार निभाया है, जो एक बेबी सीटर है. हाल ही में उन्होंने मीडिया को एक इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने फिल्म में अपने किरदार, फिल्म की भाषा, अपनी बकेट लिस्ट और अपने आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बात की. क्या कुछ कहा रश्मि देसाई ने, आइए जानते हैं.
अब तक आपका सफ़र कमाल का रहा है. आप हर साल कुछ नया लेकर आती हैं. आपकी 2025 की शुरुआत अच्छी भी रही है. ‘हिसाब बराबर’ और गुजराती फ़िल्म का प्यार आपको दोनों ही मिल रहा है. इस बारे में आप क्या कहना चाहेंगी?
मुझे अच्छा लग रहा है, मैं इसके लिए मेहनत करती हूँ. मुझे वाकई खुशी है कि मैं दर्शकों का मनोरंजन कर पा रही हूँ और उन्हें मेरा काम पसंद आ रहा है. अगर आप कोई काम करते है और आपको अपना काम पसंद आता है, तो निश्चित रूप से वह सबको पसंद आएगा. मुझे लगता है कि यह पुरस्कार से कहीं बढ़कर है.
आपने हिसाब बराबर और गुजराती दोनों ही फ़िल्म की. दोनों भाषाओं में क्या अंतर था, आपको इसमें क्या मुश्किलें आई और इसमें क्या दिलचस्प लगा?
गुजराती भाषा और हिसाब बराबर दोनोँ ही बहुत मुश्किल थी क्योंकि हिसाब बराबर में मैंने जो किरदार निभाया है, वह बिहार की लड़की है. वहीँ मैं जो असल में भाषा बोलती हूँ वह गुजराती (भाटला) भाषा है. यह शुद्ध गुजराती से बहुत अलग है. जबकि मैं फिल्म में शुद्ध गुजराती भाषा बोल रही हूँ, दोनों में ही बहुत मेहनत लगती है. अगर आप कोई भी किरदार निभाते हैं, तो उसमें एक खास आकर्षण होता है. उसका एक अलग मूड बोर्ड होता है और आपको यह समझना होता है कि आपको सब कुछ सहना है. तभी आप अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. मैं यहाँ यह भी कहना चाहूंगी कि मेरे कोच ने मेरी बहुत मदद की है.
हिसाब बराबर का किरदार निभाते समय मैं बहुत नर्वस थी क्योंकि मैं लेजेंट एक्टर के साथ काम कर रही थी और ऐसे में अगर मैं रिटेक करूंगी तो मुझे नहीं पता कि मुझे फिर काम मिलेगा या नहीं. लेकिन निर्देशक अश्विनी धीर और माधवन सर ने मेरी बहुत मदद की. मैं बहुत सारी गलतियाँ करती थी. वहीँ गुजराती किरदार के लिए मेरा होमवर्क बहुत मुश्किल था क्योंकि यह सब एक माँ के बारे में था इसलिए यह मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था.
आपने टीवी, वेब सीरीज और फिल्में की हैं, अब आपकी बकेट लिस्ट में क्या बचा है?
अभी बहुत कुछ बचा है, मैंने बहुत कम काम किया है लेकिन मुझे अभी बहुत काम करना है.
हम आपको लंबे समय से देख रहे हैं, आपने बहुत काम किया है. तो आपके लिए सफलता क्या है?
मुझे लगता है कि सफलता एक अस्थायी एहसास है जो आप हर प्रोजेक्ट के बाद एक महसूस करते हैं. जब आपका प्रोजेक्ट सकारात्मक रूप से पूरा हो जाता है. लेकिन साथ ही मैं कहना चाहूंगी कि इसके बाद आपको आगे बढ़ना सीखना होता है और यही मैं कर रही हूँ. मैं बस अच्छा काम करना चाहती हूँ.
आपने हिसाब बराबर में बहुत अच्छा काम किया है. आपके यूपी उच्चारण के बारे में बहुत अच्छी प्रतिक्रिया आई, आपने उससे क्या सीखा?
हिसाब बराबर में एक बहुत अलग शैली है. इस फिल्म में एक भारी विषय को बहुत आसानी से दिखाना थी, वहीँ इसमें कॉमेडी भी थी. मैं बहुत एक्सप्रेशन देने वाली लड़की हूँ, सामान्य बात करते हुए भी मेरे हाथ हिलते हैं लेकिन हिसाब बराबर में मुझे ऐसा कुछ नहीं करना था, इसलिए ये मेरे लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण था. लेकिन अश्विनी जी और माधवन सर का शुक्रिया, उनकी वजह से मुझे सेट पर बहुत मदद मिली है.
पाइपलाइन में क्या है?
मैं पाइपलाइन में एक शूट कर रही हूँ लेकिन मैं हमेशा यही कहती हूँ कि मैं तभी बात करूँगी जब सही समय आएगा.
आप अपने दर्शकों के लिए क्या कहना चाहेंगी?
मैं आभारी हूँ क्योंकि इतने सालों में मैंने जो काम किया है उससे मैंने खुशियाँ और प्यार ही बटोरा है. मैं यहाँ एक अलग अनुभव के साथ पहुँची हूँ. अभी मुझे आगे आने वाले वक़्त में बहुत कुछ करना है.
आपको बता दें कि रश्मि देसाई ने अपने करियर में कई टीवी शो जैसे उतरन, दिल से दिल तक', बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी, झलक दिखला जा, में नज़र आई है. इसके अलावा वह फिल्म ‘सुपरस्टार’ जेएनयू (हिंदी) और ‘मम तने नै समझय’ (गुजराती) सहित कई भोजपुरी फिल्मों में भी नज़र आई.
written by PRIYANKA YADAV
Read More
प्रियंका के भाई की शादी में नहीं दिखीं परिणीति, क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा – ‘ऐसे लोगों को चुनें जो…’
सैफ अली खान पर हमले में बड़ा खुलासा, मुंबई पुलिस ने किया अहम खुलासा
Aamir Khan से तुलना ना होने पर बेटा जुनैद बोले – 'वो दिखते हैं...'
पहली मुलाकात में शिरीष कुंदर को समलैंगिक समझ बैठी थीं फराह खान