/mayapuri/media/media_files/RoOWJg7a3TgzCvxrempI.webp)
अतरंगीएप्पकानयाशो ‘तेराइश्कमेराफितूर’ एकम्यूजिकलड्रामावेबशोहैजिसमेंसेहबानअज़ीम, दीपशिखानागपाल, औरशिवांगीवर्मामुख्यकिरदारमें हैं. बतादेंशो 7 जूनसेअतरंगीएप्पपरस्ट्रीमहोगा.
‘तेराइश्कमेराफितूर’ काफितूरकिसतरहसेऑडियंसपरहोनेवालाहैइसकेबारेमेंकुछबताइए?
सेहबान-लवस्टोरीदेखकरहींहमसभीबड़ेहुआऔरइतनेसालोंसेहमसभीलवस्टोरीहींदेखतेहुएआरहेहैं. हमहमेशाएकऐसीलवस्टोरीकीतलाशमेंरहतेहैंजोथोड़ीअलगहो. जबमैइस सीरीजकीस्टोरीसुनरहाथातबमुझेइसमेंकुछअलगलगाऔरमैइसकेम्यूजिकऔरइमोशनसेकनेक्टकरपाया. मुझेलगामैइसकहानीमेंकुछकरसकताहूँऔरइससीरीजकोकुछदेसकताहूँ. कहानीकीशुरुआतएकलड़का-लड़कीकेप्यारकीशुरुआतसेहोतीहै. लड़कीबेहदहींसिंपलहैऔरलड़काउसकासीधाउल्टाहै. इसकहानीमेंम्यूजिककीभीएकलेयरहैजोबहुतखुबसूरतहै क्योंकिमाँएकसिंगरहैऔरबेटासिंगरबननाचाहरहाहै. सुरनामकीएकलड़कीहैजोइसलड़केसेमिलतीहैऔरसुरभीबहुतअच्छागानागातीहै. येतीनोंइसीतरहसेकनेक्टेडहैं लेकिनउनतीनोंकेबीचएकलव-हेटरिलेशनशिपहै. कहानीयहीहैकिअंतमेंकैसेयेएकअच्छीलवस्टोरीबनजातीहै. दिलजुड़ताहैयाटूटताहैयेतोकहानीकेअंतमेंपताचलेगा. सुरकेलिएयेइश्कहैऔरमेरेकिरदारकेलिएयेएकफितूरहै.
दीपशिखा-येमेरीपहलीवेबसीरीजहैजोरिलीज़होरहीहै. येएकमाँऔरउसकेबेटेकेरिश्तेकीकहानीहै. माँबहुतहींइमोशनलहैवोएकसिंगरहै. उसकीलाइफकीअपनीएककशमकशहैऔरकैसेउसकेबेटेकेसाथउसकाएकलवहेटरिलेशनशिपहैयहीइसकहानीमेंदेखनेकोमिलेगा. येएकबहुतहींखुबसूरतकहानीहै. कुछसीन्सबहुतहींअच्छेहैं. मैसेहबानकेसाथपहलीबारकामकररहीहूँऔरसीरीजमेंहमारेसीन्सबहुतहींअच्छेहैं. शिवांगीकेसाथभीमैपहलीबार कामकररहीहूँ, ऑनस्क्रीनकेसाथसाथहमाराऑफस्क्रीनभीबहुतअच्छाबॉन्ड होगयाहै.
शिवांगी-मैयहाँनहींथीमैस्टेट्समेंथीजबहमारीक्रिएटिवकैडीकामुझेफ़ोनआयाथा, उन्होंनेमुझेस्टोरीकीब्रीफिंगदीथी. मुझेकहानीबहुतपसंदआई. उसकेबादमुझेक्रेविंगहोनेलगीकीमुझेइंडियाजाकरकामकरनाहैऔरउसकेबादकिसीतरहमैवापसइंडियाआई. उसकेबादमेरालुकटेस्टहुआ. उसकेबादमैदीपशिखाऔरसेहबानसेमिली. मैबहुतहींखुशऔरपॉजिटिवथीकिकुछअच्छाहींहोनेवालाहै. जिसदिनहमनेशूटिंगशुरूकिमैंनेसुरकिरदारकोजियाहै. मैकिरदारमेंइतनीघुसगयीथीकिमैभूलहींगयीकीशिवांगीकौनहै. सुर का जो किरदार है और मेरा जो किरदार है वो लगभग सेम है. सुर भी एक ब्लॉगर है और मै भी असल लाइफ में एक ब्लॉगर हूँ. मुझे सोशल मीडिया बहुत पसंद है और मै वहां पर एक्टिव भी रहती हूँ. जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ी हमें अपने किरदार और कहानी से प्यार हो गया. ऐसा लग रहा था कि ये कभी खत्म ना हो ये एक डेली सोप बन जाये. हमें इसमें काम करने में बहुत मज़ा आया. ये कोई ऑर्डिनरी लव स्टोरी नहीं है, ये स्टोरी बहुत स्पेशल है. स्पेशल इसलिए क्योंकि इसमें दीपशिखा और सेहबान हैं. ये एक बहुत हीं खुबसूरत कहानी है.
सेहबान, एक इंटरव्यू के दौरन आपने कहा था कि आपके फीमेल फैंस आपको इस तरह का बोल्ड सीन्स करते हुए नहीं देख सकते हैं ऐसे आपको डीएमस आते हैं, इसके बारे में कुछ बताना चाहेंगे?
सेहबान- मुझे बहुत सारे डीएमस आते हैं कि मै ऐसे इंटिमेट सीन्स नहीं करूँ क्योंकि शायद वो मुझे इस तरह के इंटिमेट सीन्स करते हुए नहीं देखना चाहते थे. वो चाहते हैं कि मै ज्यादा रोमांटिक सीन्स करूँ क्योंकि उन्होंने मुझे उसी तरह के किरदार में देखा है. दरअसल अभी मेरे जो भी प्रोजेक्ट्स आये उसमें मैंने ज्यादातर इंटिमेट सीन्स हीं किये हैं. मुझे लगता है अगर कहानी में इस तरह के सीन की जरुरत है जो कहानी को आगे लेकर जा रहा है तो मुझे इस तरह के सीन्स से कोई दिक्कत नहीं है. मैंने ऐसे कई प्रोजेक्ट्स को ना कहा है जहाँ मुझे लगा है कि जबरदस्ती एक इंटिमेट सीन को स्टोरी में फ़ोर्स किया जा रहा है. मै अपने सभी फैंस को यही कहना चाहता हूँ कि मै ये बहुत लिमिटेड तरीके से कर रहा हूँ और वहीँ कर रहा हूँ जहाँ कहानी को इस तरह के सीन्स की जरुरत है कहानी को आगे बढ़ाने के लिए. टीवी में फैमिली ऑडियंस होती है तो इतनी छुट नहीं होती है लेकिन फिल्मों में और वेब सीरीज में ये छुट मिल जाती है.
आपलोगों के हिसाब से इस शो की क्या खास बात है?
दीपशिखा- मै बहुत एक्साइटेड हूँ क्योंकि ये मेरा पहला वेब सीरीज रिलीज़ हो रहा है. इसमें म्यूजिक है जो मुझे बहुत पसंद है. मेरा किरदार एक सिंगर है. इसमें जो माँ और बेटे के रिश्ते को दिखाया गया है वो बहुत हीं खुबसूरत है. मुझे अभी तक लोगों ने नेगेटिव किरदारों में देखा है और हमेशा से एक इमोशनल किरदार करना चाहती थी, क्योंकि मेरी पर्सनालिटी हीं यही है. मुझे इमोशनल सीन करना बहुत अच्छा लगता है क्योंकि इसमें एक इमोशनल साइड दिखता है जो ऑडियंस ने पहले नहीं देखा है. इसमें मेरा लुक भी बहुत अच्छा है. इस सीरीज में मै इन दो खुबसूरत लोगों से मिली जिनके साथ मेरा एक खुबसूरत बॉन्ड बन गया.
सेहबान- मुझे स्टोरी बहुत इंट्रेस्टिंग लगी. स्टोरी में इमोशन बहुत अच्छा है. जब मुझे इस सीरीज का म्यूजिक सुनने को मिला मै बहुत खुश हो गया क्योंकि इसका म्यूजिक बहुत हीं अच्छा है. जब मुझे स्टोरी सुनाई गयी और इसका म्यूजिक सुनाया गया मै अपने दिमाग में इमैजिन कर सकता था कि ये सबकुछ स्क्रीन पर कैसा दिखने वाला है. सीरीज की पूरी टीम बहुत अच्छी है.
शिवांगी- मै बस यही कहूँगी कि अपने हेक्टिक शेड्यूल से समय निकाल कर ‘तेरा इश्क मेरा फितूर’ जरुर देखियेगा, क्योंकि ये पूरा पैसा वसूल सीरीज है.
Sehban Azim,Deepshikha,Shivangi on Upcoming Show,Fun BTS
ReadMore:
चंडीगढ़ थप्पड कांड के बाद कंगना ने फ्लॉन्ट किया सांसद आइडेंटिटी कार्ड
पैपराजी ने बताया कि क्यों शाहरुख ने मीडिया से दूरी बनानी शुरू कर दी
तृप्ति ने मुंबई में 14 करोड़ रुपये का खरीदा घर,रणबीर की बनी पड़ोसन
अश्वत्थामा बन कल्कि 2898 के पोस्टर में अमिताभ युद्ध के लिए हुए तैयार