/mayapuri/media/media_files/2025/03/17/w78Xq7kzlJk8rCSQl6al.jpg)
EXCLUCIVE INTERVIEW Shahid Kapoor
EXCLUCIVE INTERVIEW Shahid Kapoor: बॉलीवुड के चार्मिग एंड हैंडसम एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने, जिन्होंने अपने करियर में एक बैकग्राउंड डांसर से शुरुआत की थी और आज एक सफल स्टार है, ने हाल ही में राज शमानी के साथ एक पॉडकास्ट किया. इस पॉडकास्ट में उन्होंने अपने संघर्ष, करियर, सफलता- असफलता और निजी जीवन के बारे में खुलकर बात की.
जब कपड़े खरीदने के पैसे नहीं थे
इस पॉडकास्ट में शाहिद ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि उनके पास कपड़े खरीदने के लिए पैसे नहीं होते थे. उन्होंने कहा, "आज लोग कहते हैं कि शाहिद का फैशन सेंस बहुत अच्छा है. मैं यह सुनकर हंसता हूँ, क्योंकि मुझे याद है जब मैं लोकल मार्केट से कपड़े खरीदने तक के लिए पैसे नहीं जुटा पाता था."
शाहिद ने आगे कहा, "मेरे पिता एक कैरेक्टर एक्टर हैं और मेरी मां कत्थक डांसर थीं. मैंने किराए के घरों में बचपन बिताया है. मैंने कई ऑडिशन दिए हैं, इसलिए मुझे स्पेशल होने का अहसास कभी नहीं हुआ." आगे एक्टर ने कहा उन्होंने अपने करियर में 250 ऑडिशन दिए. कई बार तो उन्हें रिजेक्ट भी होना पड़ा. इस दौरान उन्होंने स्टारकिड्स पर तंज कसते हुए कहा, "कुछ लोग बीएमडब्ल्यू में सफर करते हुए अपने करियर की शुरुआत बड़े डायरेक्टर्स के साथ करते हैं. लेकिन मैंने 250 ऑडिशन देने के बाद यहां तक पहुंचा हूँ."
शाहिद को तंग करते थे बच्चे
पॉडकास्ट में शाहिद ने बताया कि जब वे 3 साल के थे, तभी उनके पेरेंट्स अलग हो गए. वे अपनी मां के साथ रहते थे और साल में सिर्फ एक बार पिता से मिल पाते थे. इस वजह से दूसरे बच्चे उन्हें तंग करते थे. उन्होंने कहा, "मैं एक ऐसे घर से आता हूँ, जहां मैं जब 3 साल था, तब से ही मां-पापा साथ नहीं रहते थे. मैं मां के साथ ज्यादातर समय बिताता था. पिता को साल में सिर्फ एक बार देख पाता था."
दो पैरों की तरह होते हैं माता-पिता
उन्होंने आगे कहा- माता-पिता आपके दो पैरों की तरह होते हैं. लेकिन जब एक पैर नहीं होता है, तो आपको ऐसा लगता है कि आप बैलेंस नहीं बना पा रहे हैं. जिस तरह से दुनिया बनी है, उसमें दोनों माता-पिता का रोल होता है. आप इसे परिभाषित नहीं कर सकते. शाहिद ने बताया कि बचपन में आस-पास के बच्चे उन्हें इस चीज का फील कराते थे कि वे पिता के साथ नहीं रहते. इस बारे में उन्होंने कहा, "बच्चे बहुत मतलबी होते हैं. जब आपके मां-पापा साथ नहीं होते, तो वे आपको इस बारे में बुरा फील कराते हैं. दूसरों बच्चों ने मुझे भी ऐसा फील कराया है. उन्हें नहीं पता होता था कि वे क्या कर रहे. लेकिन ऐसा लगता था कि मेरी जिंदगी ही खत्म हो गई है."
शाहिद ने इस दौरान बताया कि भले ही उनके पिता हर रोज मौजूद नहीं रहते थे, लेकिन नाना हमेशा उनके लिए खड़े रहते थे. उन्होंने कहा कि मेरी नानाजी के साथ बहुत अच्छी यादें भी हैं.
दिल टूटने पर कहा
राज शमानी के इस पॉडकास्ट में शाहिद ने दिल टूटने के दर्द के बारे में भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा, "कभी-कभी जब आपका दिल टूटता है, तो आपको लगता है कि आप इतने अच्छे नहीं हैं." उन्होंने बताया कि कैसे गहरा प्यार, उसके बाद अस्वीकृति, अक्सर लोगों को रिश्ते को बचाने के लिए बेताब कोशिशों पर मजबूर कर देती है. बता दें कि एक्टर का बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के साथ 3 साल का लम्बा रिलेशनशिप था. हालाँकि उनका नाम कई और एक्ट्रेस के साथ भो जुड़ा था.
नहीं चाहते कि बच्चे एक्टर बने
इस दौरान शाहिद ने खुलासा किया कि वह नहीं चाहते कि उनके बच्चे उनका काम करें. उन्होंने कहा, "हमेशा सही काम करो, मैं हमेशा सही काम करने की कोशिश करता हूँ, चाहे मुझे यह पसंद हो, चाहे किसी और को यह पसंद न हो, चाहे यह मेरे लिए हानिकारक हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं सही काम करूंगा."
शाहिद ने आगे कहा, "काफ़ी सारी चीज़ है, जो मैं नहीं चाहता कि वे मुझसे छीन लें, मैं चाहता हूँ कि वे स्वाभाविक रूप से अधिक आत्मविश्वासी बनें, जो मुझे लगता है कि वे दोनों हैं. मैं स्वाभाविक रूप से इतना आश्वस्त नहीं था. आदर्श रूप से, मैं नहीं चाहूंगा कि वे मेरा काम करें, पिक्चर में मत आना यार. कुछ और करो, बहुत अप एंड डाउन होता है यार, बहुत रफ है. अगर वे चाहते हैं, तो यह उनकी पसंद है, लेकिन मैं कुछ सरल चुनने के लिए कहूँगा, यह बहुत जटिल है."
शाहिद है नर्म पिता
वहीँ शाहिद ने पेरेंटिंग पर कहा कि माता-पिता में से किसी एक को सरल और नर्म होना चाहिए और दूसरे को सख्त. अपने पेरेंटिंग पर उन्होंने कहा कि वे नर्म पिता है. जबकि उनकी पत्नी मीरा बच्चों के साथ सख्त है.
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) फिल्मी करियर
शाहिद के फिल्मी करियर की बात करे तो उन्होंने अपने करियर में 'इश्क विश्क', 'दीवाने हुए पागल', 'फिदा ', 'दिल मांगे मोर', 'शिखर', 'चुपके-चुपके', 36 चाइन टाउन, 'कमीने', 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी', 'फुल एंड फाइनल', 'किस्मत कनेक्शन', 'मिलेंगे-मिलेंगे', 'चांस पर डांस', 'दिल बोले हड़प्पा', 'मौसम', 'पाठशाला', 'बाद्माश कंपनी', 'तेरी मेरी कहानी', 'बॉम्बे टॉकीज', 'फटा पोस्टर निकला हीरो', 'आर... राजकुमार', 'रंगून', 'विवाह', 'जब वी मेट', 'हैदर', 'कबीर सिंह', 'जर्सी', 'पद्मावत', 'उड़ता पंजाब', 'देवा', 'बत्ती गुल मीटर चालू', 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया', 'फर्जी'और 'ब्लडी डैडी'जैसी कई लोकप्रिय फिल्में की हैं.
by PRIYANKA YADAV
Read More
War 2 Release Date: Hrithik Roshan और Jr NTR की वॉर 2 इस दिन होगी रिलीज, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट
Mammootty Cancer False Claim: मलयालम सुपरस्टार Mammootty को हैं कैंसर, टीम का बयान आया सामने