/mayapuri/media/media_files/2025/09/19/shubhangi-latka-talks-about-her-new-character-ganga-mai-in-tv-show-ganga-mai-ki-betiyan-2025-09-19-18-37-20.jpg)
Shubhangi Latka Interview: टीवी और फिल्मों की दुनिया की जानी-मानी एक्ट्रेस शुभांगी लाटकर (Shubhangi Latka) ने अपने दमदार अभिनय और सादगी भरे अंदाज़ से हमेशा दर्शकों का दिल जीता है. अब वे जल्द ही ज़ी टीवी के नए शो ‘गंगा माई की बेटियां’ (Ganga Mai Ki Betiyan) में एक बेहद मजबूत किरदार ‘गंगा’ निभाते हुए नज़र आएंगी. हाल ही में ‘मायापुरी’ मैगज़ीन की पत्रकार शिल्पा नालमवार ने उनसे मुलाकात की. इस मौके पर शुभांगी ने अपने किरदार, सह-कलाकारों के साथ बॉन्डिंग और नए जमाने की सोच पर खुलकर चर्चा की.
Shubhangi Latka talks about the show Ganga Mai Ki Betiyaan
शुभांगी जी, आप लंबे समय से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. इतने सालों बाद भी अपनी टीम और लोगों के साथ विनम्र और प्यारा रिश्ता बनाए रखना कैसे संभव होता है?
देखिए, इसमें मेरा कोई योगदान नहीं है. ये लोग ही इतने प्यारे हैं कि मैं क्या कहूँ. प्रोड्यूसर से लेकर रवि दुबे जी (Ravi Dubey) तक, जिनसे मैं बनारस में मिली थी, सभी बेहद अच्छे हैं. मैं हमेशा बहुत भाग्यशाली रही हूँ कि मुझे आसपास अच्छे लोग मिले. शायद ये मेरे अच्छे कर्म हैं.
आपके नए शो ‘गंगा माई की बेटियां’ में आप गंगा नाम की महिला का किरदार निभा रही है, हमें इस बारे में कुछ बताइए?
गंगा एक छोटा-सा मेस चलाती है. उसके पति ने उसे सिर्फ इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वह बेटा चाहता था. पंचायत ने भी इसे सही ठहराया. तब पंचायत ने उसके पति से कहा कि तुम्हें दूसरी शादी करने का पूरा अधिकार है, बस गंगा को कुछ ज़मीन दे दो. इसी ज़मीन पर गंगा ने अपनी नई ज़िंदगी शुरू की. गंगा बहुत मजबूत और आत्मसम्मानी महिला है. उसने कभी हार नहीं मानी. आज उसका ढाबा बनारस में लोगों का दिल जीत चुका है. जो भी वहाँ आता है, भूखा नहीं लौटता, चाहे उसके पास पैसे हों या न हों हम उसे खाना जरुर खिलाते हैं. गंगा के लिए गंगा नदी सिर्फ पृष्ठभूमि नहीं, बल्कि उसकी ज़िंदगी का आईना है.
शो में आपकी तीन बेटियाँ दिखाई जा रही हैं. उनके साथ रिश्ते को आप कैसे देखती हैं?
मैं अपनी सभी बेटियों पर बहुत गर्व करती हूँ. हाँ, एक चिंता रहती है उनकी शादी को लेकर, खासकर मझली बेटी थोड़ी विद्रोही है. लेकिन मेरी बड़ी बेटी बहुत समझदार है, वह मेरी परछाई की तरह है और ढाबे में मेरा हाथ बँटाती है. छोटी बेटी पढ़ाई में तेज है वो और ढाबे के हिसाब-किताब का काम संभालती है. सच कहूँ तो मेरी तीनों बेटियाँ मेरी आँखों का तारा हैं.
ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन, आपकी सह-कलाकारों के साथ कैसी बॉन्डिंग है?
ऑफस्क्रीन हम मां-बेटी नहीं, बल्कि दोस्त हैं. लेकिन आज की पीढ़ी की खासियत है कि वे बहुत सम्मानजनक और अध्यात्मिक हैं. हमारे ज़माने में हम विद्रोही थे, ईश्वर पर विश्वास भी नहीं करते थे. लेकिन ये नई पीढ़ी बहुत समझदार और मेहनती है. कभी-कभी सेट पर डायरेक्टर से सीधे कह भी देती है कि ‘सर, आपने ऐसे कहा था तो हम वैसे ही कर रहे हैं.’ जबकि हमें तो हमेशा ‘सॉरी सर’ कहना सिखाया गया था. यही पीढ़ियों का फर्क है.
दर्शकों के लिए आप क्या संदेश देना चाहेंगी?
मैं यही कहना चाहूँगी कि हमारा शो ‘गंगा माई की बेटियां’ (Ganga Mai Ki Betiyan) 22 सितम्बर से ज़ी टीवी पर आ रहा है. इसे ज़रूर देखिए. यह शो आपके दिल को छू लेगा. जैसे आप गंगा मैया से प्रेम करते हैं, वैसे ही हमारे शो को भी अपना आशीर्वाद और प्यार दीजिए.
Written by PRIYANKA YADAV
Read More
Toxic: Yash ने पूरा किया ‘टॉक्सिक’ का मुंबई शेड्यूल, अब बेंगलुरु में होगा क्लाइमेक्स शूट
Tags : Ganga Mai Ki Betiyan | Zee TV show Ganga Mai Ki Betiyan | Shubhangi Latka