Advertisment

Sooraj Barjatya की वेब सीरीज 'Bada Naam Karenge' की हुई स्पेशल स्क्रीनिंग

28 जनवरी को मुंबई में राजश्री प्रोडक्शन और सूरज बड़जात्या प्रोड्यूस वेब सीरीज ‘बड़ा नाम करेंगे’ की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई. इस वेब सीरीज से सूरज बड़जात्या ओटीटी पर एंट्री मार रहे हैं...

New Update
ल
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

28 जनवरी को मुंबई में राजश्री प्रोडक्शन और सूरज बड़जात्या प्रोड्यूस वेब सीरीज ‘बड़ा नाम करेंगे’ की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई. इस वेब सीरीज से सूरज बड़जात्या ओटीटी पर एंट्री मार रहे हैं.

28 जनवरी को मुंबई में राजश्री प्रोडक्शन और सूरज बड़जात्या प्रोड्यूस वेब सीरीज ‘बड़ा नाम करेंगे’ की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई. इस वेब सीरीज से सूरज बड़जात्या ओटीटी पर एंट्री मार रहे हैं. बात करे इस सीरीज की तो सीरीज में ऋतिक घनशानी और आयशा कादुस्कर लीड रोल में है. वहीँ शो की कहानी लॉकडाउन के समय की है.

;

वेब सीरीज 'बड़ा नाम करेंगे' की स्पेशल स्क्रीनिंग में मनोरंजन जगत के कई सितारे नज़र आए. जिसमें सूरज बड़जात्या, निर्देशक पलाश वासवानी, एक्टर ऋतिक घनशानी और एक्ट्रेस आयशा कादुस्कर मौजूद रहे. इस दौरान शो की एक्ट्रेस आयशा ने एक ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी थी, वहीँ ऋतिक ने ब्लैक ब्लेज़र कैरी किया था.

ल

अनुष्का कौशिक

इस स्क्रीनिंग में वेब सीरीज ‘घर वापसी’ की एक्ट्रेस अनुष्का कौशिक ब्लैक डिजाइनर ड्रेस में पहुँची. उनकी ड्रेस ऑफ शोल्डर थी.

हेली शाह

टीवी एक्ट्रेस हेली शाह भी इस दौरान देखी गई. उन्होंने ब्लैक एंड ग्रे वन शोल्डर ड्रेस पहनी थी. साथ ही अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था.

शिवानी रघुवंशी

इस मौके पर ‘मेड इन हेवन’ की एक्ट्रेस शिवानी रघुवंशी भी मौजूद रही. उन्होंने इंडियन ड्रेस पहनी थी. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी.

मुस्कान बामने

बिग बॉस 18 में नज़र आने वाली मुस्कान बामने भी इस इवेंट में नजर आई.

आरफीन खान और सारा खान

वहीँ वेब सीरीज 'बड़ा नाम करेंगे' की स्पेशल स्क्रीनिंग में बिग बॉस 18 का कपल आरफीन खान और सारा खान भी नज़र आया. मीडिया बाइट में आरफीन और सारा ने शो की तरीफ की.

इन सितारों के अलावा इस स्क्रीनिंग में टीवी एक्टर आमिर अली, जमील खान, कंवलजीत सिंह, दीपिका अमिन, एक्ट्रेस एंड बिजनेसवुमन पारुल गुलाटी, भाभी जी घर पर है फेम सौम्या टंडन, राजेंद्र चावला, चिराग वोहरा, विशाखा सिंह और शालीन भनोट नज़र आए.

;

वेब सीरीज की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर सूरज बड़जात्या ने कहा

"यह मेरे लिए एक इमोशनल पल है. ओटीटी पर क्राइम, थ्रिलर कंटेंट ज्यादा है लेकिन लोग इन सीरीज को अपने-अपने कमरों में देखते हैं. ऐसे में हम राजश्री की तरफ एक फैमिली शो ऑडियंस को दे रहे हैं. इस वेब सीरीज को फैमिली के साथ देखा जा सकता है. मैं अपने डायरेक्टर पलाश वासवानी को शुक्रिया कहना चाहूंगा, उन्होंने बहुत ही अच्छी सीरीज बनाई है. हम चाहते हैं कि नए क्रिएटिव लोग हमारे साथ जुड़े और हम और भी अच्छा काम करें."


 
बता दें कि सूरज बड़जात्या की ये वेब सीरीज 7 फरवरी से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी. वहीँ इस सीरीज में कंवलजीत सिंह, अलका अमीन, राजेश जैस, चित्राली लोकेश, राजेश तैलंग, अंजना सुखानी और प्रियंवदा कांत जैसे कई उम्दा कलाकार शामिल है.

written by PRIYANKA YADAV

Read More

Shah Rukh Khan के फैन ने जताई उन्हें छूने की इच्छा, एक्टर ने दिया मजेदार रिएक्शन

Shahid Kapoor ने अपने बालों के बदलाव के बारे में की बात

Rakhi Sawant ने की पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान संग अपनी तीसरी शादी की पुष्टि

महाकुंभ में भगदड़ के बीच Hema Malini ने लगाई संगम में डुबकी

Advertisment
Latest Stories