Advertisment

Ganga Mai Ki Betiyan: Srishti Jain ने अपने किरदार Sahana को मासूम और त्यागी बताया

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा सृष्टि जैन (Srishti Jain) एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. इस बार वह लेकर आई हैं ‘गंगा माई की बेटियां’ (Ganga Mai Ki Betiyan) जिसमें वह साहाना (Sahana) का किरदार निभा रही है...

New Update
Srishti Jain talks about the show Ganga Mai Ki Betiyaan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Srishti Jain Interview: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा सृष्टि जैन (Srishti Jain) एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. इस बार वह लेकर आई हैं ‘गंगा माई की बेटियां’ (Ganga Mai Ki Betiyan) जिसमें वह साहाना (Sahana) का किरदार निभा रही है. शो का प्रोमो आते ही दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और अब हर कोई इस कहानी और इसके किरदारों को लेकर उत्सुक है. हाल ही में ‘मायापुरी’ मैगज़ीन की पत्रकार शिल्पा नालमवार ने उनसे मुलाकात की. इस मुलाकात में सृष्टि ने अपने किरदार, शो, कुकिंग और शूटिंग के अनुभव सहित कलाकारों के साथ बोन्डिंग के बारे में बताया. आइये जाने उन्होंने और क्या कुछ कहा...

Advertisment

Srishti Jain talks about the show Ganga Mai Ki Betiyaan

Ganga Mai Ki Betiyan Sahana Aka Shrisht Jain

हाल ही में आपके शो ‘गंगा माई की बेटियां’ का प्रोमो आया और उसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस शो को लेकर आप क्या कहना चाहेंगी?

आजकल ज़्यादातर टीवी शोज़ हीरो-हीरोइन पर केंद्रित होते हैं, लेकिन ‘गंगा माई की बेटियां’ (Ganga Mai Ki Betiyan) उन कहानियों में से है जिसमें हर किरदार की अहमियत है. हर कोई एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है. यह एक खूबसूरत वेब की तरह है और दर्शक इसमें अपनी झलक देख पाएंगे.

आपके किरदार साहाना (Sahana) के बारे में बताइए. वह कैसी है?

साहाना बहुत ही प्यारी, मासूम और त्यागी लड़की है. वह मां की परछाई है, जिसने अपनी पढ़ाई तक छोड़ दी ताकि घर संभाल सके और अपनी छोटी बहनों को पढ़ा-लिखा सके. वह खुद से ज़्यादा दूसरों के बारे में सोचती है और चाहती है कि उसकी बहनें पढ़ाई करके अच्छे मुकाम पर जाएं.

Srishti-Jain

साहाना का मासूम और सादगी भरा स्वभाव पर्दे पर उतारना कितना चुनौतीपूर्ण रहा?

सच कहूँ तो यह मेरे लिए बहुत अलग रोल है. सृष्टि और साहाना बिल्कुल अलग हैं. साहाना बेहद सिंपल है जबकि मैं रियल लाइफ में काफी कॉन्फिडेंट हूँ. इसलिए मुझे उसकी बॉडी लैंग्वेज, बोलने का तरीका और हावभाव पर कड़ी मेहनत करनी पड़ी. हमने कोशिश की है कि सब कुछ असली लगे, एक्टिंग जैसा न लगे.

इस शो की शूटिंग का अनुभव कैसा रहा?

बहुत शानदार. हमारी बॉन्डिंग सेट पर परिवार जैसी है. यहाँ तक कि सेट पर जो रसोई दिखाई जाती है, वह भी असली है. हम सच में चूल्हा जलाते हैं और खाना पकाते हैं. इससे किरदार और भी असली लगते हैं.

Zee TV show Ganga Mai Ki Betiyan (3)

Zee TV show Ganga Mai Ki Betiyan

रियल लाइफ में आपको कुकिंग पसंद है?

हाँ, मुझे खाना बनाना बहुत पसंद है. मेरा कम्फर्ट फूड दाल-चावल है और मुझे भिंडी भी बहुत पसंद है. मैं घर का बना सादा खाना ज़्यादा पसंद करती हूँ, पिज़्ज़ा-पास्ता उतना नहीं.

इस शो के लुक को लेकर आपकी क्या राय है?

इस बार मेरा लुक बिल्कुल रियल और सिंपल रखा गया है. कोई स्टाइलाइज़ेशन नहीं किया गया. इस लुक को देखकर मैं खुद हैरान थी.

दर्शकों को आप क्या संदेश देना चाहेंगी?

आप सभी ने अब तक मुझे बहुत प्यार दिया है, उसके लिए दिल से शुक्रिया. अब ‘गंगा माई की बेटियां’ को भी उतना ही प्यार दें. यह शो 22 सितंबर से रात 9 बजे ज़ी टीवी पर आ रहा है. उम्मीद है कि आप सभी इसे ज़रूर देखेंगे.

Written by PRIYANKA YADAV

Read More

Mahavatar Narsimha OTT Release: ‘महावतार नरसिम्हा’ की ओटीटी पर एंट्री, जानें कब और कहां देख पाएंगे फिल्म

Toxic: Yash ने पूरा किया ‘टॉक्सिक’ का मुंबई शेड्यूल, अब बेंगलुरु में होगा क्लाइमेक्स शूट

The Bads of Bollywood: 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में Sameer Wankhede पर तीखा कटाक्ष, नेटिज़न्स बोले- 'परफेक्ट रिवेंज'

Robo Shankar Death: तमिल एक्टर रोबो शंकर का 46 साल की उम्र में हुआ निधन, कमल हासन समेत कई सेलेब्स ने व्यक्त किया दुख

Tags : Ganga Mai Ki Betiyan | Zee TV show Ganga Mai Ki Betiyan | Srishti Jain | Srishti Jain interview

Advertisment
Latest Stories