Advertisment

'All We Imagine As Light' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे सितारे

कान फिल्म फेस्टिवल में धूम मचाने और ‘ग्रैंड प्रिक्स पुरस्कार’ जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाली पायल कपाड़िया के निर्देशन में बनी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट'  की कल यानि 22 नवंबर...

New Update
क
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कान फिल्म फेस्टिवल में धूम मचाने और ‘ग्रैंड प्रिक्स पुरस्कार’ जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाली पायल कपाड़िया के निर्देशन में बनी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' की कल यानि 22 नवंबर को मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई. इस स्क्रीनिंग में सिनेमा जगत के कई सितारे ने पहुंचकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. 

'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' की स्पेशल स्क्रीनिंग में सबसे पहले जोया अख्तर और राणा दग्गुबाती पहुंचे. इस मौके पर राणा ने ब्लू जीन्स और ब्लैक टीशर्ट एंड शर्ट पहनी हुई थी. साथ ही उन्होंने गोगल्स भी लगाये हुए थे. इस दौरान ‘ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा’ और ‘दिल धड़कने दो’ जैसी बेहतरीन फिल्म बना चुकी निर्दशिका और लेखिका जोया अख्तर सिंपल जीन्स टॉप में नज़र आई. उनके साथ पायल कपाड़िया भी थी. पायल भी कैजुअल लुक में देखी गई. इस ख़ास मौके पर राणा, जोया और पायल ने जमकर फोटोज भी क्लिक करवाई.

हब

फिल्म से है खास कनेक्शन 

राणा इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर इसलिए भी पहुंचे हैंक्योंकि उनके जरिए यह फिल्म भारत के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. दरअसल 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को स्पिरिट मीडिया ने इंडिया में प्रेजेंट किया है और अभिनेता राणा दग्गुबाती स्पिरिट मीडिया के संस्थापक है. वह इस फिल्म का भारत भर में वितरण कर रहे हैं.

समांथा रूथ भी आईं नजरइस मौके पर फेमस एक्ट्रेस समांथा रूथ को भी देखा गया. वह सिंपल लुक में नजर आईं. इन्होने जीन्स टीशर्ट पहनी थी. उन्होंने पैपराजी को जमकर पोज भी दिए. हाल ही में वह वरुण धवन के साथ वेब शो सिटाडेल: हनी बनी में देखी गई. 

j

अली फजल का दिखा अलग अंदाज़

कुछ महीने पहले पिता बने अली फजल भी पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे. इस दौरान अली फजल का लुक बड़ा ही हटकर नजर आया. लंबे बालों और ब्लैक सूट में वह काफी अच्छे लग रहे थे. गौरतलब है कि अली, पायल कपाड़िया को लंबे समय से जानते हैं

ये सितारे भी हुए शामिल

इन सभी सितारों के अलावा एक्ट्रेस रसिका दुग्गल भी एक ब्लैक ऑउटफिट में इस इवेंट में पहुँची. वहीँ कुछ और सितारे भी इस स्पेशल स्क्रीनिंग में नज़र आए जिनके नाम है - आदर्श गौरवरीमा कागती मुनीषा खटवानी और लक्ष्मी. 

क्या है फिल्म की कहानी फिल्म की कहानी तीन महिलाओंप्रभा (कानी कुसरति)अनु (दिव्या प्रभा)और पर्वती (छाया कदम)के इर्द-गिर्द घूमती हैजो मुम्बई के एक अस्पताल में नर्स के रूप में काम करती हैं. प्रभा और अनुदोनों केरल से इमिग्रेंट हैंलेकिन उनके व्यक्तित्व में बहुत अंतर है. जहां प्रभा सख्त और अनुशासित हैंवहीं अनु आज़ाद और एक अफेयर में बंधी हुई है. इन तीनों महिलाओं की ज़िंदगियाँ एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैंऔर कहानी एक मोड़ पर पर्वती के गांवरत्नागिरी की यात्रा पर जाकर इस रिश्ते को नया मोड़ देती है.

बात करे अगर ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट की तो यह फिल्म नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है.

Read More

Diljit Dosanjh ने शराब और सेंसरशिप के बारे में की बात

Amit Shah ने की विक्रांत मैसी की फिल्म The Sabarmati Report की तारीफ

Hania Aamir को डेट करने की अफवाहों पर Badshah ने दिया रिएक्शन

अभिषेक बच्चन की फिल्म I Want To Talk ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन

Advertisment
Latest Stories