/mayapuri/media/media_files/2024/11/16/wF5Z34iDEzxoYALmPsPf.jpg)
अमेजॉन मिनी टीवी और एमएक्स प्लेयर के पॉपुलर शो ‘हाफ लव हाफ अरेंज’ क दूसरा सीजन आ चुका है. पिछले सीजन की बात करे तो शो में 2 मुख्य किरदार मानवी गागरू और करण वाही थे. लेकिन अब दूसरे सीजन में ऋत्विक धनजानी की भी एंट्री हो चुकी है. शो में क्या कुछ देखने को मिलेगा और उनके बीच कैसी बोन्डिंग है, इस बारे में शो की स्टारकास्ट मानवी,करणऔर ऋत्विक ने ‘मायापुरी’ से ख़ास बात की. क्या कुछ कहा उन्होंने आइए जानते हैं.
जब हम OTT के बारे में बात करते हैं, तो यह इतना बड़ा और विस्तृत हो चुका है और लोगों के पास देखने के लिए बहुत सारे ऑप्शन हैं. ऐसे में, जब दर्शक किसी विशेष सीज़न या सीरीज़ को प्यार देते हैं और उसके नए सीज़न बनते हैं, तो आपको कैसा महसूस होता है जब दर्शक आपके किरदारों को भी पसंद करते हैं?
मानवी- बहुत अच्छा लगता है. प्लेटफॉर्म पर इतनी सारी सामग्री हैरोज़ कोई नया शो या फिल्म आ रही होती है. कई बार ऐसा भी होता है कि हम ये भी नहीं जान पाते कि कौन -सा शो आ चुका है. लेकिन जब लोग आपके काम को पसंद करते हैं और याद रखते हैंतो वह बहुत अच्छा महसूस होता है. मुझे तो यह बहुत अच्छा लगता है जब लोग मुझे मेरे किरदार का नाम लेकर पुकारते हैं. इसका मतलब है कि वे उस किरदार से जुड़ गए हैं. जब लोग मुझे रिया या चंचल कहकर बुलाते हैंतो लगता है कि वे उस दुनिया का हिस्सा बन गए हैं. यह बहुत सुंदर है कि लोग किसी किरदार को अपनी नजर से देखते हैंभले ही वह मेरे द्वारा सोचा हुआ ना हो.करण- जब लोग आपके काम को पसंद करते हैंतो वह हमेशा अच्छा लगता है. सीजन 1 से सीजन 2 तक का सफर चैनल या प्लेटफॉर्म का नजरिया हो सकता हैलेकिन हमें जो सच्चा सुख दर्शकों की प्रतिक्रियाओं से मिलता है. आजकल सोशल मीडिया के ज़रिएआपको जल्दी पता चल जाता है कि लोग क्या पसंद कर रहे हैं और क्या नहीं. लेकिन जब लोग हमें हमारी मेहनत का इज़हार करते हैंतो यहएक एक्टर के लिए सबसे बड़ा फीडबैक होता है. सीजन 1 के दौरान हमारी यही कोशिश थी कि हम एक ऐसा शो बनाएंजो दर्शकों को सिंपल लगे. आजकल जब भी सोशल मीडिया पर 90से जुड़ी कोई चीज़ आती है ,तो लोग कहते हैंक्या प्यारा थाज़िंदगी कितनी सिंपल थी!" यही वो जुड़ाव है जो दर्शकों को इस शो से होता है.
अब ऋत्विक भी इस सीजन से जुड़ गए है यह कैसे हुआ और ऋत्विक के जुड़ने पर कैसी प्रतिक्रिया देखने को मिली?
करण- ऋत्विक और मैं पहले एक मजेदार पल शेयर कर चुके थे. मैं उसे काफी समय से कह रहा था, "तुम कॉमेडी कर रहे हो, मैं भी होस्टिंग कर रहा हूं, लेकिन अब तुम्हें अभिनय करना चाहिए. " मुझे अंदर से बुरा लग रहा था कि वह अपने अभिनय का भी प्रदर्शन क्यों नहीं करता?मुझे लगता है, हम दोनों होस्ट हैं, लेकिन हम एक अभिनेता की तरह भी खुद को पेश कर सकते हैं. तो मैंने उसे कहा, "अब समय आ गया है कि लोग तुम्हें सिर्फ होस्ट नहीं, बल्कि एक अभिनेता के तौर पर भी देखे!" और तब कुछ ऐसा हुआ कि हम दोनों ‘हाफ लव हाफ अरेंज’ के सीजन 2 में साथ आ गए.
ऋत्विक- मैं इस शो और मानवी का बहुत बड़ा फैन हूँ. मानवी सच में बहुत अच्छी एक्टिंग करती है.हम वैलिडेशन के भूखे हैं. लोग इस शो को लेकर बहुत उत्साहित है. वे अभी से ही इसके बारे में बात करने लगे हैं.
मानवी आपके किरदार रिया को सीजन 1 में काफी उलझन में देखा गया था और ऐसा लगता है कि सीजन 2 में भी यह उलझन जारी रहेगी. क्या आप हमें रिया के किरदार के बारे में कुछ और बता सकती हैं?
मानवी-हां, रिया की उलझन सीजन 1 में थी, और वह सीजन 2 में भी जारी है, लेकिन अब उसका रूप थोड़ा अलग है. सीजन 1 में रिया के पास एक निश्चित योजना थी -शादी करना, बच्चे होना, एक नोर्मल लाइफ जीना. लेकिन जब यह योजना उलझन में पड़ी, तो रिया को यह महसूस हुआ कि वह जो चाहती है, वह नहीं हो रहा. अब सीजन 2 में वह किसी और चीज़ को लेकर उलझन में है, लेकिन यह उलझन और ज्यादा उलझी हुई हो चुकी है. इस बार दर्शक देखेंगे कि रिया की उलझन एक नए मोड़ पर जाती है, जो और भी ज्यादा ड्रामा और ट्विस्ट लेकर आएगा.
ऋत्विक आप इस सीजन से जुड़े है, आपको इससे जुड़कर किस महसूस हो रहा है?
मैं इस शो से जुड़कर बहुत खुश हूँ. इस शो से जुड़ना मेरे लिए खुशनसीबी है क्योंकि इस शो में मेरे दोस्त और बेहतरीन एक्टर्स है.
आप सभी दर्शकों को क्या संदेश देना चाहेंगे?
करण-मैं बस यही कहना चाहूँगा कि Half Love Half Attached सीजन 15 नवंबर से Amazon एंड MX Play पर देखें और हमें ढेर सारा प्यार दें. हम सभी ने बहुत मेहनत की है और इस बार आपको और भी ज्यादा ड्रामा, प्यार और मस्ती देखने को मिलेगी!
मानवी-हम उम्मीद करते हैं कि आप शो को पहले सीजन से भी ज्यादा पसंद करेंगे और हमें अपनी प्रतिक्रियाएं देंगे. आपका प्यार और समर्थन ही हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है.
ऋत्विक- हाँ, बिल्कुल! आप इस शो को देखें और हमें अपने विचार जरूर बताएं. हम आपके फीडबैक का इंतजार करेंगे!
आपको बता दें कि ‘हाफ लव हाफ अरेंज’ का दूसरा सीजनअब रिलीज हो चुका है. यह Amazon MX Player पर उपलब्ध है. इस बार शो में कुछ नए चेहरे भी जुड़े हैं, जिनमें शामिल है- सुप्रिया शुक्ला, ग्रुशा कपूर, अमित सिंह ठाकुर और श्रुति जॉली.
written by PRIYANKA YADAV
ReadMore
Aditya Roy Kapur ने इन फिल्मों में किया बेहतरीन अभिनय
मालदीव में इब्राहिम अली खान संग क्वालिटी टाइम बिताती दिखी Palak Tiwari
कॉन्सर्ट में रोती हुई फैंन को ट्रोल होते देख दिलजीत ने लिया स्टैंड