कलर्स गुजराती पर इन दिनों एक नया शो प्रसारित हो रहा है. जो गुजरात का दिल कहे जाने वाले द्वारका की एक फैमिली पर बेस्ड है. इस शो में मुख्य पात्र की भूमिका अदा करने वाली संस्कृति यानी सना शेख ने मायापुरी से खास बातचीत की. अपनी इस बातचीत में उन्होंने क्या कुछ कहा, आईये जानते हैं.
गुजराती भाषा में आपका यह पहला शो है. कैसे फैसला लिया कि ये शो करना है? क्या आप गुजराती भाषा से परिचित है?
जी हाँ, यह मेरा पहला गुजराती शो है. लेकिन गुजराती भाषा मेरे लिए कोई अलग भाषा या कहे नई नहीं है. मैं इससे परिचित हूँ. मेरे कुछ रिश्तेदार और कजन गुजरात के सूरत और अहमदाबाद में रहते हैं. इसलिए हम साल में कम से कम एक बार तो उनके पास जाते ही है और तब मैं उनके बच्चों की किताबें, बिल बुक पढ़ लेती हूँ. इस तरह से मुझे गुजराती पढ़नी आ गई. लेकिन अब मैं इसे काफी हद तक बोल भी सकती हूँ.
आपकी नज़र में गुजराती भाषा कैसी है?
गुजराती भाषा बहुत ही स्वीट है. ये भाषा आपको गर्व महसूस करवाती है और मुझे खुद पर बहुत गर्व है कि मुझे भी अब गुजराती आती है. इसके अलावा मैं अब एक गुजराती शो का हिस्सा भी हूँ तो मैं अब इस शो के माध्यम से गुजराती और सीख जाउंगी.
इस सीरियल की कहानी अब तक के शो से बिलकुल अलग है, आप इसपर क्या कहेंगी?
जी हाँ, इस सीरियल की कहानी अब तक के प्रसारित होने सीरियल से बिलकुल अलग है. यह सीरियल नानी पोती की कहानी पर आधारित है. यह एक ऐसी लड़की कि कहानी है जो अमेरिका में विदेशी या कहे वेस्टन कपड़े पहनती है लेकिन द्वारका आकर पूरी तरह से बदल जाती है. यह सब वह अपनी नानी के लिए करती है.
इसके अलावा ये एक सयुक्त परिवार की कहानी हैं. इसमें मेरे ओपोजिट लीड रोल में राज अनादकट है जो केशव की भूमिका निभा रहे है. इस शो में मेरे किरदार यानि संस्कृति और केशव की केमेस्ट्री भी देखने को मिलेगी. साथ ही कहानी में आपको बहुत लेय्रिंग भी देखने को मिलेगी. सबने मुझसे कहा की कहानी बहुत प्यारी है. बहुत अलग ट्रीटमेंट है. मुझे इस शो को लेकर सबसे अच्छा रिस्पोंस मिला है. सब मेरे इस शो को करने से बेहद खुश है.
इस सीरियल विशेषता क्या है?
मेरी नज़र में इस कहानी की विशेषता ये है कि इसमें अलग-अलग किरदार है. शो में रागिनी शाह, सिद्धार्थ रंधेरिया, वंदना विठलानी और अपारा मेहता जैसे दिग्गज कलाकार है. ये सभी जाने-पह्जाने चेहरे है. लेकिन इसके बाद भी ये आपको एकदम फ्रेश फीलिंग देंगे और यही शो की विशेषता भी है. पुराने एक्टर होने के बाद भी ये आपको अपने किरदार के ज़रिये नयापन फील कराएगे.
सबके साथ आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
इस शो में बहुत सीनियर कलाकार है. मैं बहुत खुशनसीब हूँ कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला. मैं इस शो का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूँ. मेरे लिए यह अच्छा एक्सपीरियंस रहा.
आप अपने फैनस के लिए क्या कहना चाहती है?
जब से मेरे दोस्तों, मेरे जान-पहचान, फैनस या सोशल मीडिया के ज़रिये मुझे जानने वाले लोगों को मेरे इस शो के बारे में पता चला तब से वह हैरान रह गए. उनके लिए मेरा गुजराती शो करना एक अचम्भा था. लेकिन उन्हें कहा कि वो मेरे शो का इंतज़ार कर रहर थे. जिन्हें गुजराती नहीं भी आती थी वह भी मेरे इस शो का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. तो ये मेरे लिए इस शो का काफी पॉजिटिव रिस्पोंस रहा है.
सना शेख के इस शो का प्रीमियर कलर्स गुजराती पर हो चुका है. अगर आप भी सास-बहु की साजिश से हटकर कोई नया और यूनिक शो देखना चाहते है तो आप यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ गुजरात देख सकते है. ये सोमवार से रविवार रात 8 बजे कलर्स गुजराती पर प्रसारित होता है.
United State Of Gujrat: Sanskriti Aka Sana Sheikh On Gujarati Show, Bond With Star Cast
WRITTEN BY PRIYANKA YADAV
Read More
क्या पठान की सक्सेस पार्टी में न आने पर SRK ने जॉन को गिफ्ट की थी बाइक
क्रिकेटर युवराज सिंह पर बनने जा रही है फिल्म,भूषण कुमार ने किया अनाउंस
रणदीप हुड्डा का लिन लैशाराम से मुलाकात का नसीरुद्दीन शाह से है कनेक्शन
अमेरिकी तैराकी टीम ने ऐश्वर्या के गाने 'ताल से ताल' पर किया परफॉर्म