/mayapuri/media/media_files/2025/12/10/maxresdefault-2025-12-10-12-27-44.jpg)
टीवी शो ‘वसुधा’ (Vasudha) में अविनाश का किरदार निभा रहे इशांक सलूजा (Ishank Salluja) इन दिनों दर्शकों के फेवरिट बने हुए हैं. हाल ही में ऑन-एयर हुआ हाई-वोल्टेज इमोशनल ट्रैक—गुस्से से भरे सीन से लेकर लगभग सुसाइड अटेम्प्ट तक—ने दर्शकों को गहराई से झकझोर दिया. इस दौरान दर्शकों का मिला जबरदस्त सपोर्ट और प्यार इशांक को भावुक कर गया. मायापुरी की पत्रकार शिल्पा नालमवार से खास बातचीत में इशांक ने अपने किरदार, शो की सफलता और आगे आने वाले ट्विस्ट्स पर खुलकर बात की. आईए जानते हैं, उन्होंने क्या कहा…
हाल ही में आपके बड़े इमोशनल और इंटेंस सीन्स ऑन-एयर हुए, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस प्यार को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे?
मैं सच कहूँ तो इमोशनल हो जाता हूँ जब दर्शकों के कमेंट्स पढ़ता हूँ. हर कमेंट पढ़ता हूँ. बस एक ही बात कहना चाहता हूँ—थैंक्यू! आप लोगों की वजह से ही हम हैं. आप लोग शो, मेरे किरदार और पूरे कास्ट को इतना प्यार दे रहे हैं, ये हमारे लिए बहुत बड़ी बात है. मैं कोशिश करूँगा कि हमेशा अच्छा काम करता रहूँ और आपको खुश रखूँ.
Also Read:Mahieka Sharma: Hardik Pandya का फूटा गुस्सा “माहिका का प्राइवेट मोमेंट सस्ती सनसनी में बदल दिया”
/mayapuri/media/post_attachments/7c4c3494-ef6.png)
आमतौर पर शोज़ में लीड कपल को ज्यादा प्यार मिलता है, लेकिन इस शो में हर कैरेक्टर को बराबर सराहा जा रहा है. इस बारे में क्या कहेंगे?
मैं इसके लिए सबसे ज़्यादा क्रेडिट हमारे राइटर्स और स्टोरी प्रोड्यूसर अरविंद सर को देता हूँ. ये शो दूसरी भाषा के फॉर्मेट से अडॉप्ट किया गया है, लेकिन हिंदी वर्ज़न में जो ट्विस्ट, इमोशन और रियलनेस है, वो बिल्कुल नया है. और शायद इसका कारण यही है कि हर किरदार इस कहानी का अहम हिस्सा है. मैं जब भी अपना ट्रैक पढ़ता हूँ, मैं अरविंद सर को मैसेज करके धन्यवाद कहता हूँ.
Also Read:Dhurandhar 2: Ranveer Singh की ‘धुरंधर 2’ में R Madhavan खेलेंगे बड़ा गेम
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/Vasudha-Serial-2-913706.png)
आपने कहा कि हर दिन आप अपने किरदार पर प्रयोग करते हैं. कोई ऐसा सीन जिसे करना आपके लिए एक्सपेरिमेंट था?
हाँ, बिल्कुल! हाल ही में एक सीन था जिसमें मैं माँसा पर चिल्लाता हूँ—वो मेरे लिए पूरा का पूरा एक्सपेरिमेंट था. मैंने खुद से पूछा कि इस गुस्से को मैं किस तरह उसके मैक्सिमम पॉइंट तक ले जा सकता हूँ, ताकि वो ओवर नहीं लगे, लेकिन इम्पैक्टफुल रहे.
Also Read: 'Saali Mohabbat' Screening में Radhika Apte से लेकर Karan Johar तक, सितारों ने बिखेरा ग्लैमर
/mayapuri/media/post_attachments/vi/IJFP39b_yY0/hq720-690029.jpg?sqp=-oaymwE7CK4FEIIDSFryq4qpAy0IARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD8AEB-AH-CYAC0AWKAgwIABABGHIgWyg4MA8=&rs=AOn4CLDZAW-2pOg8lXhWULKLm4iFspw1ww)
क्या आप खुद को अविनाश के किरदार से जोड़ पाते हैं?
पूरी तरह! मैं रियल लाइफ में भी बिल्कुल ऐसा ही हूँ—थोड़ा शरारती, बचपन में डाँट और पिटाई भी खूब खाई. ‘अविनाश’ मुझे इसलिए सबसे ज़्यादा करीब लगता है, क्योंकि वो बिल्कुल असली है… मेरे जैसा.
फैंस आपके लिए बहुत सारे एडिट बनाते हैं. क्या आप उन्हें देखते हैं?
हाँ, मैं कमेंट्स पढ़ता भी हूँ और लाइक भी करता हूँ. कोशिश होती है कि जवाब भी दूँ, लेकिन इतने सारे मैसेज आते हैं कि कुछ छूट ही जाते हैं. जिनके रह जाते हैं, उनसे सच में सॉरी. मेरे लिए हर मैसेज बेहद खास है, बस हर किसी को हर वक्त जवाब दे पाना हमेशा संभव नहीं हो पाता. ”
आने वाले ट्रैक्स को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है. क्या नया देखने को मिलेगा?
सबसे पहले—थैंक यू! आपके प्यार से शो 1.7 TRP पर पहुँच गया है और यक़ीन रखिए, कहानी अब धीमी नहीं पड़ेगी. देव-वासु की एंट्री से प्लॉट और तेज़, और रोमांचक होने वाला है. मैंने क्रिएटिव टीम की एक्साइटमेंट देखी है—आगे बहुत धमाका है. तो बस जुड़े रहिए, देखते रहिए और यूँ ही प्यार देते रहि
/mayapuri/media/post_attachments/0f3d0115-1b8.png)
tv show | Ishank Saluja Avinash | hindi tv serial | Vasudha Latest episode | Hindi Drama Serial not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)