Lootere में काम करने को लेकर क्या कहते हैं आमिर अली

हंसल मेहता और शैलेश आर. सिंह द्वारा बनाई इस थ्रिलर शिप हाइजैक सीरीज के निर्देशक हंसल मेहता के बेटे जय मेहता हैं. डिज्नी+ हॉटस्टार की ये सीरीज सच्ची घटनाओं से प्रेरित हैं जब एक भारतीय जहाज को सोमालियाई में समुद्री...

New Update
Amir Ali On Lootere Series, TV Actor Struggle, Fans Love, Upcoming Projects & More
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हंसल मेहता और शैलेश आर. सिंह द्वारा बनाई इस थ्रिलर शिप हाइजैक सीरीज के निर्देशक हंसल मेहता के बेटे जय मेहता हैं. डिज्नी+ हॉटस्टार की ये सीरीज सच्ची घटनाओं से प्रेरित हैं जब एक भारतीय जहाज को सोमालियाई में समुद्री डाकुओं द्वारा हाईजैक कर लिया गया था 'लूटेरे' उसकी कहानी हीं बताता है. 'लूटेरे' में विवेक गोम्बर, रजत कपूर, अमृता खानविलकर, चंदन रॉय सान्याल, मार्शल बैचमैन, आमिर अली, एथेंकोसी मैगमेला, क्रिस ग्क्सलाबा और प्रीतिका चावला बेहतरीन अभिनय करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सीरीज डिज्नी+ हॉटस्टार पर प्रसारित हो रहा है. आइये आपको बताते हैं सीरीज में ग़ुलाम वारिस का किरदार निभाने वाले आमिर अली इस सीरीज में काम करने के अनुभव के बारे में क्या कहते हैं.

हंसल मेहता की सीरीजलूटेरेमें काम करने का अनुभव कैसा रहा?

मुझे इस शो के बारे में शैलेश सिंह ने 2020 में बताया था जो इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. 2021 में मुझे मुकेश छाबरा से इस सीरीज की कास्टिंग के लिए फ़ोन आया और उसके बाद फिर मै जय मेहता से मिला. उसके बाद मुझे पता चला कि इस सीरीज से हंसल मेहता भी जुड़े हुए हैं और इस सीरीज को उनके बेटे डायरेक्ट कर रहे हैं और इससे काफी बड़े नाम जुड़े हुए हैं. जब मुझे इसकी कहानी नरेट की गयी मुझे बहुत पसंद आई और मुझे पता था कि अगर इस तरह का शो कोई बना सकता है तो वो यही लोग बना सकते हैं. इसमें एक्शन, थ्रिल और बहुत सारे इमोशन हैं.

yuy

इस किरदार के लिए आपने क्या खास तैयारियां की थी?

हर किरदार के लिए तैयारी तो करनी हीं पड़ती है. जब आप टीवी के लिए काम करते हैं तब आपको टाइम नहीं मिलता है लेकिन जब आप ओटीटी के लिए काम करते हैं तब आपके पास किरदार की तैयारी करने के लिए काफी समय होता है. हर किरदार आसान और टफ होता है, ये आपका नजरिया है आप उस किरदार को किस तरह से देखते हैं. मुझे इस शो में अपना किरदार बहुत अच्छा लगा क्योंकि ये किरदार बहुत इंट्रेस्टिंग है लेकिन डिफिकल्ट भी है. ये किरदार हर सिचुएशन के साथ बहुत हीं शांति से डील करता है. जैसे एक सीन है जहाँ पर उसके सिर पर बंदूक रखी है लेकिन वो अपनी गन नहीं निकालता है वो बस सामने वाले इन्सान से बातें करता है, और कुछ समय बाद ये रेअलाइज होता है कि वही पुरे सीन को कंट्रोल कर रहा है. वो एक अंडरकवर एजेंट है.

शो की पूरी टीम के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?

मुझे लगता है अभी तक सबसे डिफिकल्ट शूटिंग जिसका मै हिस्सा रहा हूँ वोलूटेरेहै. इस शूटिंग के दौरन लोकेशन से लेकर लोगों की एनर्जी तक मैंने जो देखा वो मैंने शायद मैंने पहले कभी नहीं देखा था. लोगों के अन्दर कुछ अलग करने का वाईब था और पूरी यूनिट में सभी लोग बहुत मेहनत से काम कर रहे थे.

yu

आपने टीवी में एक लम्बे समय तक काम किया है तो अब जब आप फिल्मों में और ओटीटी में काम करते हैं तो क्या आपको भी टीवी से होने का टैग दिया जाता है?

जब आप इस तरह के सवाल करते हैं, आपको भी इसका जवाब पता होता है. जब कोई फिल्मों से ओटीटी में जाता है तब उससे कोई सवाल नहीं करता है लेकिन जब कोई टीवी कर चूका है और वो ओटीटी की ओर जाता है तब हीं इस तरह के सवाल पूछे जाते हैं. मुझसे हर इंटरव्यू में यही सवाल पूछा जा रहा है क्योंकि सच का पता आपको भी है कि ऐसा होता हीं है. जब किसी ने आपको टीवी पर एक किरदार में देखा है तब वो आपको ओटीटी के रियल स्पेस में फिट करने से पहले बहुत सारी चीजें सोचता है कि क्या ये इस तरह के किरदार में फिट हो पायेगा या नहीं. लोगों का सोच और नजरिया बदलने में मुश्किलें तो आती हैं. मुझे लगता है ये वो एक या दो रोल पर डिपेंड करता है जब आपको लोग ओटीटी में एक्सेप्ट कर लेते हैं. मै उनको ब्लेम भी नहीं कर सकता हूँ क्योंकि हम सभी ऐसे हीं हैं, अगर किसी ने कोई एक काम अच्छा कर लिया है तो हम उससे यही उम्मीद करते हैं कि वो उसी तरह का काम करता रहे बिना ये समझे की वो दूसरी तरह का भी काम उतने हीं अच्छे से कर सकता है.

अपने आनेवाले प्रोजेक्ट के बारे में कुछ बताना चाहेंगे?

मैंने सिद्धार्थ पी मल्होत्रा का एक शो किया हैडॉक्टर्सवो जल्द हीं आनेवाला है. बाकि प्रोजेक्ट्स के बारे में आनेवाले दिनों में बात करेंगे.

iu

ओटीटी काफी बड़ा हो रहा है, उस प्लेटफ़ॉर्म पर काम करने का कैसा अनुभव रहा आपका?

ओटीटी बड़ा हो नहीं रहा है, ओटीटी बड़ा हो चूका है. 2020 से जो हमने घर बैठ कर ओटीटी देखना शुरू किया वो हम आजतक रुके हीं नहीं हैं. हम अब तब तक मूवी देखने नहीं जाते हैं जब तक उस मूवी का ट्रेलर बहुत अच्छा नहीं हो और मूवी कमाल की नहीं हो. वो मेकर्स जो अपनी फ़िल्में थिएटर में रिलीज़ नहीं कर पा रहे थे वो अब बहुत हीं अच्छा काम ओटीटी पर लेकर रहे हैं. सभी मेकर्स बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, मुझे बहुत मज़ा रहा है.

अपने फैंस के लिए क्या कहना चाहेंगे?

बहुत सारे फैंस नाराज़ हैं और वो कंप्लेन करते हैं कि मै ज्यादा दिखता नहीं हूँ. मै जो भी प्रोजेक्ट्स कर रहा हूँ वो मै अपनी ख़ुशी के लिए कर रहा हूँ, इसलिए मै ज्यादा कभी नहीं दिखूंगा, मै हमेशा कम हीं दिखूंगा. मै फैंस से यही कहूँगा कि ऐसे हीं मेरे साथ रहिये और मुझसे प्यार करते रहिये. मै कुछ अच्छे काम करने पर फोकस करना चाहता हूँ और मै जिस तरह का काम कर रहा हूँ उससे मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है.

utyu

Amir Ali On Lootere Series, TV Actor Struggle, Fans Love, Upcoming Projects & More

Read More:

रात में श्रीदेवी और बोनी कपूर के कमरे में झांकती थी जान्हवी? ये थी वजह

नो एंट्री 2 का हिस्सा न होने पर बोनी कपूर और अनिल कपूर के बीच आई दरार?

जब शाहिद कपूर के झड़ते बालों का पिता पंकज ने बनाया था मजाक

'मिस्टर एंड मिसेज माही' में रोमांटिक सीन पर जान्हवी कपूर ने कही ये बात

Latest Stories