Advertisment

व्हट्स इन माय फ़ोन? Aayushi Khurana के साथ

'अजुनी' और 'मन सुन्दर' जैसे टीवी सीरियल में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने के बाद आयुषी खुराना सोनी सब के सीरियल 'आँगन अपनों का' में पल्लवी का किरदार निभा कर दर्शकों का दिल जीत रही हैं...

author-image
By Shilpa Patil
New Update
What’s On My Phone FT. Pallavi Aka Aayushi Khurana! Rapid Fire
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

'अजुनी' और 'मन सुन्दर' जैसे टीवी सीरियल में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने के बाद आयुषी खुराना सोनी सब के सीरियल 'आँगन अपनों का' में पल्लवी का किरदार निभा कर दर्शकों का दिल जीत रही हैं. आइये आपको बताते हैं आयुषी के फ़ोन में क्या है.

आप कौन सा फ़ोन इस्तेमाल करती हैं?

आईफ़ोन 14 प्रो.

क्या आप एक आईफोन लवर हैं?

हाँ, मै आईफ़ोनलवरहूँलेकिनमुझेएंड्राइडभीपसंदहै. लेकिनअभीकाफीसमयसेआईफ़ोनयूज़कररहीहूँतोआईफ़ोनज्यादापसंदहै.

सबसे ज्यादा बार आपके फ़ोन में किसका नंबर डायल किया गया है?

जबसेमैंनेयेशोशुरूकियाहैकशिशवोइन्सानहैजिसकोमैसबसेज्यादाकॉलकरतीहूँ.

d

आपने जो आखिरी फोटो ली थी वह क्या थी?

अभीमैंनेजोमैटोसेकॉफ़ीमंगवाईथीऔरवोथोड़ाबाहरगिरगयीथीतोमैंनेउसीकीपिक्चरलीहैताकिमैकंप्लेनकर सकूं.

आपने लास्ट टेक्स्ट किसको भेजा था?

दर्शनाकोटेक्स्टकियाथायेपूछनेकेलिएकिलंचहुआयानहींताकिआपआकरइंटरव्यूलेसकें.

आपने आखिरी चीज क्या गूगल की थी?

मैबहुतहींफालतूचीजेंगूगलकरतीहूँ. मैकिसीकोस्टॉक कर रही थी लेकिन मै उसका नाम नहीं बताउंगी. उससे पहले जो गूगल सर्च है मै उसके बारे में बताती हूँ. बहुत दिनों से मुझे ये चीज इन्स्टाग्राम पर दिख रही थी कि सिल्वर रिंग पहनना अच्छा होता है, इसलिए मैं उससे जुड़ी चीजों के बारे में गूगल कर रही थी कि इसके फायदे क्या हैं, इसको कौन पहन सकता है और इसको कहाँ पहना जा सकता है.

yu

आपके फ़ोन में सबसे ज्यादा यूजड इमोजी कौन सा है?

एक तो लाल वाला दिल और दूसरा वो इमोजी जिसमें ऑयरौल है.

आपकी आपके फ़ोन में बेस्ट सेल्फी कौन सी है?

वोमेरेअकेलेकीसेल्फीनहींहै, वोहमतीनोंबहनोंकीजबहमबचपनवालेलुकमेंफ़्लैशकेलिएतैयारहुएथे, मुझेअभीतककीयेसबसेबेस्ट लगीहै.

आपकाहोमस्क्रीनफोटोक्याहै?

होमस्क्रीनपरतोकुछनहींहै, येमेरारीसेंटबर्थडेपिक्चरहैजोमेरीलॉकस्क्रीनपरहै. मैअपनेमूडकेहिसाबसेबदलतीरहतीहूँ.

ty

आपका लास्ट फूड डिलीवरी क्या था?

अभीमैंनेकॉफ़ीऔरकेकमंगवायाहै क्योंकिजबभीहमनायगांवसेबाहरनिकलतेहैंतोहमेंलगताहैहमारेपासकाफीऑप्शनहै ऑर्डरकरनेकेलिएइसलिएहमकाफीकुछऑर्डरकरतेहैं.

आपके फ़ोन में कितने अलार्म हैं?

काफीसारेअलार्म्सहैं 2:30 सेशुरूहोताहैऔर 12 बजेतकरहताहैताकिजिससमयकीभीशिफ्टहोउससमयकाअलार्मलगादूँ.

क्या अपने कभी भी गुस्से में अपना फ़ोन तोड़ा है?

नहीं, फ़ोनमेरासबसेपसंदीदाचीजहैतोमैऐसाकभीनहींकरुँगी.

re

क्या आप लोगो को अपना फ़ोन देखने देती हैं?

जोमेरेकरीबीदोस्तहैंउनकोअगरकोईफोटोदिखानीहोयाकिसीकामैसेजदिखानाहोतोमैखुदहींदेदेतीहूँ.

उस इन्सान को फ़ोन कीजिये जो कभी भी आपका फ़ोन नहीं उठातेहैं.

श्रुतिआनंदमेराफ़ोनकभीनहींउठातीहैइसलिएउसकोहींकॉलकरेंगे. ऐसापहलीबारहुआहैउसनेमेराफ़ोनपहलीबारमेंउठायाहै.

ReadMore:

अमर अकबर एंथोनी में शबाना को विनोद खन्ना के डर की वजह से मिला था रोल?

बॉलीवुड में दीपिका ने नहीं दिया एक भी ऑडिशन? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

दीपिका चखलिया को राज कपूर ने 'राम तेरी गंगा मैली' में क्यों नहीं लिया

कांस में पायल कपाड़िया की कहानियों ने बनाया इतिहास,मोदी भी हुए खुश

Advertisment
Latest Stories