बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया का फैमस चैट शो BFF विद वॉग काफी सुर्खियों में है। अब तक इस चैट शो पर कई बॉलीवुड स्टारस ने शिरकत की। इस शो में वह नेहा के साथ काफी मस्ती करते दिखें। हाल ही में एक्टर ईशान खट्टर भी नेहा के इस चैट शो पर पहुंचे इस शो में ईशान राजकुमार के साथ पहुंचे। चैट शो के इस एपिसोड का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में ईशान राजकुमार राव और नेहा धूपिया सामने अपने कपड़े उतारते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल वीडियो में नेहा ईशान और राजकुमार से मजेदार सवाल पूछती नजर आ रही हैं। नेहा ईशान से पूछती हैं कि जाह्नवी, सारा और अन्नया में से किसकी एक्टिंग स्किल कमजोर है। ईशान इसका जवाब नहीं देते, जिसके बाद नेहा उन्हें शर्ट उतारने को कहती हैं। पहले तो ईशान शर्ट नहीं उतारते लेकिन बाद में वह शर्ट उतारक साइड पर रख देते हैं। इस दौरान ईशान काफी शर्माते हे नजर आ रहे है। ईशान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जो लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
Which question left #IshaanKhattar with no option, but take his shirt off!
To know more watch him and @RajkummarRao on the latest season of #BFFsWithVogue, TONIGHT at 9 PM!
Presented by @JeepIndia | Powered by https://t.co/WA6Dp5E5VR pic.twitter.com/5KB0TLyY48
— Colors Infinity (@colors_infinity) May 11, 2019
इसके अलावा नेहा ने ईशान से उनकी निजी जिंदगी से जुड़े भी कई सवाल किए। नेहा ने ईशान से पूछा की उनके और जान्हवी के बीच कुछ चल रहा है? इस पर ईशान ने कहा कि वो रिलेशनशिप में तो हैं लेकिन जान्हवी के नहीं बल्कि कॉफी के साथ। उन्होंने कहा कि मैं ऐसी लड़की को पसंद करूंगा जो ईमानदार, दिखावटीपाने से दूर, फनी, और चाइल्ड हो। मैं एक मित्र में भी ऐसी ही क्वालिटीज देखता हूं।
बता दें कि ईशान ने बियोन्ड द क्लाउड्स से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में ईसान की एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया गया था। इसके बाद ईशान, जान्हवी कपूर के साथ फिल्म धड़क में नजर आए थे। इस फिल्म से जान्हवी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.