/mayapuri/media/post_banners/11dfcaf40305b954935806d6fc3d327c66cf7bf4cd37ebde2376ceb6bd47d4ef.jpg)
नई दिल्ली, 12 नवम्बर 2021. बॉलीवुड की बेहद सुदंर और हॉट एक्ट्रेस में शुमार जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है। जैकलीन हमेशा से ही अपने शानदार एक्टिंग स्किल और बेहतरीन लुक के कारण तारीफें पाती है। वहीं श्रीलंकाई सुंदरी यानी की जैकलीन की सोशल मीडिया पर काफी लंबी फैंस फॉलोइंग है।इसी बीच जैकलीन ने दुबई वेकेशन की तस्वीरें पोस्ट करके अपने फैंस को जबर्दस्त सरप्राइज दिया है। (Jacqueline Fernandez bikni)
/mayapuri/media/post_attachments/5beeb9495547d322da5a400d693645ca44f075357720c210490db5aab50303dd.jpg)
आपको बता दें कि, शेयर की हुई तस्वीरों में जैकलीन फर्नांडीज ब्लू कलर की डीप नेक बिकिनी में नजर आ रही हैं। इस बिकिनी में जैकलीन ने काफी ऐसे पोज दिए हैं जिनमें उनके हॉट बॉडी कर्व्स साफ नजर आ रहे हैं। वहीं तस्वीरों में दुबई में अपने क्वालिटी टाइम को एंजॉय करते हुए जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को काफी खुश देखा जा सकता है।
/mayapuri/media/post_attachments/5023305f320a9c50105175d87b32bf928bc223f16f85ff01d847dba00a435356.jpg)
वहीं जैकलीन द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में आप साफ देख सकते है कि, उन तस्वीरों में कई बड़ी और ऊंची-ऊंची मीनारें नजर आ रही हैं। जिससे पता लग रहा है कि, ये पूल किसी बिल्डिंग की छत पर बनाया गया है। तो इस पूल वाले फोटोशूट को देखते हुए लोग दुबई के नजारों को भी देख रहे हैं और इस रॉयल लोकेशन की तारीफ कर रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/a7eb60f05de09a6486bf4dd099b00d6603de9f7c88a4baaf65e293e847790845.jpg)
वहीं जैकलीन फर्नांडीज के वर्क फ्रंट की बात करें तो, कलीन हाल ही में फिल्म 'भूत पुलिस' में नजर आई थीं।
- मुस्कान मनचंदा
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)