/mayapuri/media/post_banners/2bcaec814e7e4165b6c3fc31dd35748ed11015f0dd3cde989385648e413f6c24.jpg)
-सुलेना मजुमदार अरोरा
शादी के बाद यह कटरीना कैफ और विकी कौशल का पहला नववर्ष सेलिब्रेशंस है। इससे पहले इस ब्रांड न्यू कपल ने अपने नए फ्लैट (जिसे लव नेस्ट कहना बेहतर है) में एक ग्रैंड क्रिसमस मनाया। एक खूबसूरत क्रिसमस ट्री को कटरीना ने अपने हाथों से सजाया था और उसी ट्री के सामने पति पत्नी ने अपने जन्म जन्मांतर के प्रेम की शपथ भी ली और वो तस्वीर कैटरीना ने अपने फैन्स को समर्पित करते हुए एलान कर दिया कि 'सलेब्रेशन्स बिगिन्स।' और वो सलेब्रेशन्स अब न्यू ईयर सलेब्रेशन्स की तरफ बढ़ रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/44ed62c009507741071665a6199125ce57a0400e6baf45431f13ff014ed6d5e8.jpg)
कटरीना ने उस उत्सव पर जो पोस्टकार्ड लैंटर्न मिनी ड्रेस पहनी थी वो ज़िम्मेर्मन ब्रांड की एक बेशकीमती ड्रेस बताया जा रहा है जिसकी कीमत चौंसठ हज़ार है। तो शादीशुदा के रूप में क्रिसमस को धूमधाम से मनाने के बाद अब कैटरीना और विकि नववर्ष की तैयारी में लग गए। इससे पहले कैटरीना अपने फैमिली के साथ न्यू ईयर मनाने इंग्लिश चैनल गई थी, और वहाँ बर्फीली पहाड़ो और फ्रोज़न वाटर के बीच पूरे परिवार ने जमकर मस्ती की थी। उन्होंने वहाँ फ्रीजिंग सी वाटर में डुबकी भी लगाई थी।
/mayapuri/media/post_attachments/60ddd3bf81ce5dbc8e4c1215714557169f83195c75910605b63585adc5549b64.jpg)
तो क्या फिर से एक बार पति पत्नी की जोड़ी इंग्लिश चैनल का रुख करना चाहते हैं?' इस प्रश्न पर कटरीना कहती है, 'न बाबा ना, इंग्लिश चैनल का वाटर टेम्प्रेचर जीरो डिग्री होता है जनवरी महीने में। पिछली बार जो मैने न्यू ईयर सी-डिप लिया था तो लगभग फ्रीज़ ही होने लगी थी। उस दिन मैंने आने वाले हर वर्ष के लिए कुछ न्यू ईयर रेसुलूशन बनाया था जिसे हर साल फॉलो करती हूँ। नम्बर एक, कभी सर्दियों के मौसम में इंग्लिश चैनल की डुबकी नहीं लगानी है, नम्बर दो, हमारे घर के बड़ों की सलाह हमेशा मानना चाहिए क्योंकि मुझे भी मेरे घर के बड़ों ने कहा था कि सर्दियों में इंग्लिश चैनल में स्विम नहीं करना चाहिए, बल्कि गर्मियों में वहां स्विम करना चाहिए।।'
/mayapuri/media/post_attachments/d2e671929350d99427eaec9a256bc7ea82d97c03d2a7100e1bcf398c15ffc8b2.jpg)
पॉइंट नोटेड, लेकिन इस साल के लिए भी कटरीना क्या सीख दे रही है, सुनिए, 'सबको अपने अपने काम से काम रखना चाहिए। किसी के प्रति ईर्ष्या की भावना नहीं रखनी चाहिए, सबके जीवन की अपनी अपनी कहानी और अपने संघर्ष होते हैं, हम सब इस मामले में एक है, कोशिश कीजिये कि जहां आपका शरीर हो वहीं आपका मन भी हो, ना उससे आगे न पीछे। लास्ट ईयर यह लव कपल अलीबाग गए थे न्यू ईयर मनाने। इस बार कहाँ जाएंगे न्यू ईयर विथ हनीमून मनाने? जी नहीं, कटरीना कौशल और विकि कौशल मुंबई के अपने सी फेसिंग नए खूबसूरत फ्लैट में ही नव वर्ष 2022 का स्वागत जम्बो तैयारियों के साथ करने वाले हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/a4f27ed92774aea6aa23e32ad643dd7d3d52c4eff3fe2603de8bed97e9601363.jpg)
नव वर्ष मनाने के बाद कैटरीना श्रीराम राघवन की नवीनतम फ़िल्म में नायक विजयसेतुपति के साथ शूटिंग शुरू करने वाली है।
आगे पड़े:
रंजीत पुनिया ट्रांसजेंडरों का समर्थन करते है
उर्वशी रौतेला ने मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता से पूछा यह सवाल जो हो रहा है बहुत ही वायरल
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)