नहीं रहे रेडी फिल्म के 'छोटे अमर चौधरी', कैंसर से जूझ रहे मोहित बघेल की मौत
महज़ 27 साल की उम्र में एक्टर मोहित बघेल की मौत से सभी हैरान मनोरंजन जगत से एक के बाद एक बुरी खबरें आती ही जा रही है। अब ख़बर आई है कि एक्टर मोहित बघेल की मौत हो गई है। मोहित लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। लेकिन कैंसर से इस जंग के आगे उन्होने हार मान ली