बाप के नक्शे कदम पर बेटा
फिल्मकार फरहान अख्तर नामचीन गीतकार जावेद अख्तर के सुपुत्र हैं और अपने पिता से दो कदम आगे है. जावेद अख्तर ने भी अपने पिता गीतकार जान निसार अख्तर से आगे बढ़कर कर बहुत कुछ किया है. जावेद अख्तर ने पहले हनी ईरानी से विवाह किया और फिर शबाना आज़मी से शादी रचायी.